बेंगलुरु : राकेश टिकैत के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) के नेता राकेश टिकैत कृषि कानून के विरोध में देशभर में किसान महापंचायत में भाग ले रहे हैं.
इसी कड़ी में राकेश टिकैत शिवमोगा में पिछले शनिवार (20 मार्च) को किसान महापंचायत के आयोजन में हिस्सा लेने पहुंचे थे. किसान महापंचायत में राकेश टिकैत के साथ डॉ. दर्शन पॉल और युधवीर सिंह भी शामिल थे.
महापंचायत के दौरान राकेश टिकैत ने किसानों से कहा, 'जैसा कि हमने दिल्ली में किया, कर्नाटक में भी किसानों को विधानसभा की घेराबंदी करनी चाहिए. यहां के सभी किसानों को ट्रैक्टर से घेराबंदी करनी चाहिए. भाकियू नेता राकेश टिकैत ने कहा था, 'बेंगलुरु में एक दिल्ली बनाने की जरूरत है'.
पढ़ें : मेरठ, सहारनपुर और मुरादाबाद के नौजवान आज गाजीपुर बार्डर पहुंचे: राकेश टिकैत
इस मामले को शिवमोगा के पुलिस इंस्पेक्टर चंद्रशेखर ने स्वत: संज्ञान लिया है. उन्होंने राकेश टिकैत के खिलाफ भड़काऊ बयान देने पर शिकायत दर्ज कराई की है.