ETV Bharat / bharat

होने वाले पति से की खराब गिफ्ट की शिकायत, शादी टूटी

शादी से पहले होने वाले पति के रिश्तेदारों से मिले उपहार को 'घटिया' बताने पर एक रिश्ता टूट गया. मामला असम का है. युवती ने वॉट्सएप के जरिए होने वाले पति को इस संबंध में शिकायत की थी. बात इतनी बढ़ गई कि मामला थाने तक पहुंच गया है (complaint for gift quality destroy marriage in assam). पढ़ें पूरी खबर.

complaint for gift quality destroy marriage in assam
असम में टूटी शादी
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 8:28 PM IST

Updated : Dec 17, 2022, 9:01 PM IST

बारपेटा : असम में मामूली बात पर एक शादी टूट गई. दरअसल युवती ने शादी से पहले जोरन (शादी से पहले होने वाली रस्म) के दौरान मिले गिफ्ट को लेकर दूल्हे से शिकायत की. उसने वॉट्सअप मैसेज किया कि 'सनसिल्क शैंपू समेत जो गिफ्ट दिए गए हैं वह अच्छी क्वालिटी के नहीं हैं.'

पेशे से इंजीनियर दूल्हे को ये बात नागवार गुजरी और उसने शादी करने से इनकार कर दिया (complaint for gift quality destroy marriage in assam). यह घटना 14 दिसंबर की रात को असम के बारपेटा जिले के हाउली में हुई.

दुल्हन से अपमानजनक व्हाट्सएप संदेश प्राप्त करने के बाद गुवाहाटी के रहने वाले पेशे से इंजीनियर ने शादी से इनकार कर दिया. उसने अपने फैसले के बारे में दुल्हन के परिवार को बताया. इस पर दुल्हन का परिवार उसे मनाने गुवाहाटी पहुंचा. काफी कोशिश की लेकिन लड़का शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. आखिरकार लड़की के परिवार ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने वॉट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट भी रिकॉर्ड में लिए हैं.

पढ़ें- तेलंगाना में युवक ने ट्रांसजेंडर से रचाई शादी

बारपेटा : असम में मामूली बात पर एक शादी टूट गई. दरअसल युवती ने शादी से पहले जोरन (शादी से पहले होने वाली रस्म) के दौरान मिले गिफ्ट को लेकर दूल्हे से शिकायत की. उसने वॉट्सअप मैसेज किया कि 'सनसिल्क शैंपू समेत जो गिफ्ट दिए गए हैं वह अच्छी क्वालिटी के नहीं हैं.'

पेशे से इंजीनियर दूल्हे को ये बात नागवार गुजरी और उसने शादी करने से इनकार कर दिया (complaint for gift quality destroy marriage in assam). यह घटना 14 दिसंबर की रात को असम के बारपेटा जिले के हाउली में हुई.

दुल्हन से अपमानजनक व्हाट्सएप संदेश प्राप्त करने के बाद गुवाहाटी के रहने वाले पेशे से इंजीनियर ने शादी से इनकार कर दिया. उसने अपने फैसले के बारे में दुल्हन के परिवार को बताया. इस पर दुल्हन का परिवार उसे मनाने गुवाहाटी पहुंचा. काफी कोशिश की लेकिन लड़का शादी के लिए तैयार नहीं हुआ. आखिरकार लड़की के परिवार ने उसके खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने वॉट्सएप मैसेज के स्क्रीनशॉट भी रिकॉर्ड में लिए हैं.

पढ़ें- तेलंगाना में युवक ने ट्रांसजेंडर से रचाई शादी

Last Updated : Dec 17, 2022, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.