ETV Bharat / bharat

New Parliament Row: आपत्तिजनक बयान को लेकर अरविंद केजरीवाल, मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ शिकायत दर्ज

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ द्रौपदी मुर्मू की जाति के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के लिए शिकायत दर्ज कराई गई है. दोनों नेताओं ने नए संसद भवन के प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन किए जाने को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का अपमान बताया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 27, 2023, 2:24 PM IST

नई दिल्ली: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में आपत्तिजनक बयानबाजी करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक नए विवाद में घिर गए हैं. केजरीवाल और खड़गे समेत कुछ अन्य नेताओं पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का जिक्र करते हुए भड़काऊ बयान देने के आरोप में इनके खिलाफ नई दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.

शिकायत में कहा गया है कि राजनीतिक फायदे के लिए केजरीवाल और खड़गे ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के आयोजन पर बात करते हुए ऐसे बयान दे दिए जिसने दो समुदायों/समूहों के खिलाफ दुश्मनी पैदा होने और भारत सरकार के खिलाफ अविश्वास पैदा होने का खतरा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नहीं दिए जाने को लेकर चार ट्वीट कर सरकार को घेरते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि मोदी सरकार दलित और जनजातीय समुदायों से राष्ट्रपति केवल चुनावी वजहों से बनाती है. जब संसद भवन का शिलान्यास हुआ था, तब तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को निमंत्रण नहीं दिया गया था. अब उद्घाटन कार्यक्रम में द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नहीं दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश की प्रथम नागरिक हैं. वह अकेले सरकार और विपक्ष के साथ ही हर नागरिक का प्रतिनिधित्व करती हैं. नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति करतीं तो ये लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सरकार के कमिटमेंट का प्रतीक होता.

  • Complaint filed against Delhi CM Arvind Kejriwal, Congress president Mallikarjun Kharge and others for making inciteful* statements citing caste of President Droupadi Murmu regarding the event of the inauguration of the new Parliament building with the intent to promote enmity…

    — ANI (@ANI) May 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः Delhi University : बीए के पाठ्यक्रम से हटेगा 'सारे जहां से अच्छा' लिखने वाले मो. इकबाल का चैप्टर

वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दलित समाज पूछ रहा है कि क्या उन्हें अशुभ मानते हैं. इसलिए नहीं बुलाते. केजरीवाल ने मोदी सरकार पर एससी, एसटी के अपमान का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि राम मंदिर के शिलान्यास पर भी तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया था. न ही नई संसद के शिलान्यास कार्यक्रम में ही उन्हें बुलाया गया. नए संसद भवन का उद्घाटन भी मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से नहीं करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Rain In Delhi: आंधी-बारिश से जंतर-मंतर पर टेंट हुए अस्त व्यस्त, पहलवानों ने कहा- हम डटे रहेंगे

नई दिल्ली: नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह को लेकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है. इस मामले में आपत्तिजनक बयानबाजी करने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक नए विवाद में घिर गए हैं. केजरीवाल और खड़गे समेत कुछ अन्य नेताओं पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की जाति का जिक्र करते हुए भड़काऊ बयान देने के आरोप में इनके खिलाफ नई दिल्ली के कनॉट प्लेस थाने में शिकायत दर्ज की गई है.

शिकायत में कहा गया है कि राजनीतिक फायदे के लिए केजरीवाल और खड़गे ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के आयोजन पर बात करते हुए ऐसे बयान दे दिए जिसने दो समुदायों/समूहों के खिलाफ दुश्मनी पैदा होने और भारत सरकार के खिलाफ अविश्वास पैदा होने का खतरा है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने नए संसद भवन के उद्घाटन समारोह के लिए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नहीं दिए जाने को लेकर चार ट्वीट कर सरकार को घेरते हुए कहा था कि ऐसा लगता है कि मोदी सरकार दलित और जनजातीय समुदायों से राष्ट्रपति केवल चुनावी वजहों से बनाती है. जब संसद भवन का शिलान्यास हुआ था, तब तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को निमंत्रण नहीं दिया गया था. अब उद्घाटन कार्यक्रम में द्रौपदी मुर्मू को निमंत्रण नहीं दिया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू देश की प्रथम नागरिक हैं. वह अकेले सरकार और विपक्ष के साथ ही हर नागरिक का प्रतिनिधित्व करती हैं. नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति करतीं तो ये लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सरकार के कमिटमेंट का प्रतीक होता.

  • Complaint filed against Delhi CM Arvind Kejriwal, Congress president Mallikarjun Kharge and others for making inciteful* statements citing caste of President Droupadi Murmu regarding the event of the inauguration of the new Parliament building with the intent to promote enmity…

    — ANI (@ANI) May 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ेंः Delhi University : बीए के पाठ्यक्रम से हटेगा 'सारे जहां से अच्छा' लिखने वाले मो. इकबाल का चैप्टर

वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि दलित समाज पूछ रहा है कि क्या उन्हें अशुभ मानते हैं. इसलिए नहीं बुलाते. केजरीवाल ने मोदी सरकार पर एससी, एसटी के अपमान का आरोप लगाते हुए ट्वीट किया कि राम मंदिर के शिलान्यास पर भी तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को नहीं बुलाया गया था. न ही नई संसद के शिलान्यास कार्यक्रम में ही उन्हें बुलाया गया. नए संसद भवन का उद्घाटन भी मौजूदा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों से नहीं करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंः Rain In Delhi: आंधी-बारिश से जंतर-मंतर पर टेंट हुए अस्त व्यस्त, पहलवानों ने कहा- हम डटे रहेंगे

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.