ETV Bharat / bharat

नीट परीक्षा के लिए लड़की से अंडर गारमेंट उतारने को कहने संबंधी शिकायत 'मनगढ़ंत': एनटीए को बताया गया

परीक्षा केन्द्र के अधीक्षक ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को बताया कि छात्रा के कथित अंडर गारमेंट उतारने का मामला मनगढ़ंत है. एनटीए के अधिकारियों के अनुसार उन्हें इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.

Complaint about asking girl to remove lingerie for NEET exam 'fabricated': NTA told
नीट परीक्षा के लिए लड़की से अधोवस्त्र उतारने को कहने संबंधी शिकायत 'मनगढ़ंत': एनटीए को बताया गया
author img

By

Published : Jul 19, 2022, 1:48 PM IST

Updated : Jul 19, 2022, 3:06 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को बताया गया है कि केरल में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में शामिल होने के लिए एक लड़की से अंडर गारमेंट उतारने के लिए कहने के आरोप में पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत 'मनगढ़ंत' है और 'गलत इरादे' से की गई है. परीक्षा केन्द्र के अधीक्षक ने एनटीए को यह बताया है. एनटीए के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.

केरल के कोल्लम जिले में 17 वर्षीय लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया कि उनकी बेटी ने नीट के बुलेटिन में बताए गए ड्रेस कोड के अनुरूप ही कपड़े पहने थे. इस बुलेटिन में अंडर गारमेंट के संबंध में कोई बात नहीं कही गई थी, लेकिन उनकी बेटी को परीक्षा में बैठने की अनुमति पाने के लिए अंडर गारमेंट उतारने के लिए कहा गया.

ये भी पढ़ें- केरल: नीट परीक्षा में लड़कियों को अंडरगार्मेंट उतारने के लिए मजबूर करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

लड़की के पिता इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष ले जाना चाहते हैं. इस संबंध में एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें कोई शिकायत अथवा प्रतिवेदन नहीं मिला है. मीडिया रिपोर्ट में किए गए दावों के आधार पर केन्द्र के अधीक्षक तथा पर्यवेक्षक से तत्काल रिपोर्ट मांगी गयी है.' उन्होंने कहा, ‘उन्होंने हमें बताया कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है और दर्ज कराई गई शिकायत ‘मनगढ़ंत’ है और ‘गलत इरादे’ से की गई है.'

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) को बताया गया है कि केरल में राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में शामिल होने के लिए एक लड़की से अंडर गारमेंट उतारने के लिए कहने के आरोप में पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत 'मनगढ़ंत' है और 'गलत इरादे' से की गई है. परीक्षा केन्द्र के अधीक्षक ने एनटीए को यह बताया है. एनटीए के अधिकारियों के अनुसार, उन्हें इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है.

केरल के कोल्लम जिले में 17 वर्षीय लड़की के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने एक टीवी चैनल को बताया कि उनकी बेटी ने नीट के बुलेटिन में बताए गए ड्रेस कोड के अनुरूप ही कपड़े पहने थे. इस बुलेटिन में अंडर गारमेंट के संबंध में कोई बात नहीं कही गई थी, लेकिन उनकी बेटी को परीक्षा में बैठने की अनुमति पाने के लिए अंडर गारमेंट उतारने के लिए कहा गया.

ये भी पढ़ें- केरल: नीट परीक्षा में लड़कियों को अंडरगार्मेंट उतारने के लिए मजबूर करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज

लड़की के पिता इस मामले को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के समक्ष ले जाना चाहते हैं. इस संबंध में एनटीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘हमें कोई शिकायत अथवा प्रतिवेदन नहीं मिला है. मीडिया रिपोर्ट में किए गए दावों के आधार पर केन्द्र के अधीक्षक तथा पर्यवेक्षक से तत्काल रिपोर्ट मांगी गयी है.' उन्होंने कहा, ‘उन्होंने हमें बताया कि इस प्रकार की कोई घटना नहीं हुई है और दर्ज कराई गई शिकायत ‘मनगढ़ंत’ है और ‘गलत इरादे’ से की गई है.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jul 19, 2022, 3:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.