ETV Bharat / bharat

गुजरात के वडोदरा में सड़क दुर्घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव, 19 लोग गिरफ्तार - Communal Tension Road Accident Vadodara

गुजरात के वडोदरा में एक सड़क दुर्घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव फैल गया. इस घटना के बाद से पुलिस ने दंगा करने के आरोप में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Communal Tension After Road Accident In Gujarat's Vadodara, 19 People Arrested
गुजरात के वडोदरा में सड़क दुर्घटना के बाद सांप्रदायिक तनाव, 19 लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Apr 18, 2022, 11:25 AM IST

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा शहर में एक मामूली सड़क दुर्घटना के कारण सांप्रदायिक तनाव फैल गया और दंगाइयों ने एक-दूसरे पर पथराव करने के अलावा एक पूजा स्थल तथा वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

रविवार देर रात हुई इस घटना के बाद से पुलिस ने दंगा करने के आरोप में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. करेलीबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के रावपुरा इलाके में दुपहिया वाहनों की मामूली दुर्घटना के बाद दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प हो गयी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि रावपुरा इलाके से सटे करेलीबाग इलाके में कुछ ही देर में दो समुदायों के लोग जमा हो गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने सड़क किनारे स्थित एक मंदिर की मूर्ति, दो ऑटोरिक्शा और दो दुपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की. शहर के जोन-4 के पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया ने कहा, ‘पुलिस ने इलाके में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. हमने इलाके में तलाशी अभियान चलाया और रात के दौरान इस सिलसिले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया.'

ये भी पढ़ें- सपा नेता की दबंगई, मंदिर में घुसकर दो युवकों को बेरहमी से पीटा

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गयी है. करेलीबाग पुलिस थाने में लोगों के अज्ञात समूहों के खिलाफ किसी वर्ग विशेष के धर्म का अपमान करने के इरादे से दंगा करने, गैरकानूनी सभा करने, घातक हथियार रखने, पूजा स्थल को अपवित्र करने के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

वडोदरा: गुजरात के वडोदरा शहर में एक मामूली सड़क दुर्घटना के कारण सांप्रदायिक तनाव फैल गया और दंगाइयों ने एक-दूसरे पर पथराव करने के अलावा एक पूजा स्थल तथा वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.

रविवार देर रात हुई इस घटना के बाद से पुलिस ने दंगा करने के आरोप में अब तक 19 लोगों को गिरफ्तार किया है. करेलीबाग पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के रावपुरा इलाके में दुपहिया वाहनों की मामूली दुर्घटना के बाद दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प हो गयी. पुलिस अधिकारी के मुताबिक इसके बाद मामला इतना बढ़ गया कि रावपुरा इलाके से सटे करेलीबाग इलाके में कुछ ही देर में दो समुदायों के लोग जमा हो गए और एक दूसरे पर पथराव करने लगे.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि भीड़ ने सड़क किनारे स्थित एक मंदिर की मूर्ति, दो ऑटोरिक्शा और दो दुपहिया वाहनों में तोड़फोड़ की. शहर के जोन-4 के पुलिस उपायुक्त पन्ना मोमाया ने कहा, ‘पुलिस ने इलाके में पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में किया. हमने इलाके में तलाशी अभियान चलाया और रात के दौरान इस सिलसिले में 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया.'

ये भी पढ़ें- सपा नेता की दबंगई, मंदिर में घुसकर दो युवकों को बेरहमी से पीटा

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार किए गए लोगों की संख्या बढ़कर 19 हो गयी है. करेलीबाग पुलिस थाने में लोगों के अज्ञात समूहों के खिलाफ किसी वर्ग विशेष के धर्म का अपमान करने के इरादे से दंगा करने, गैरकानूनी सभा करने, घातक हथियार रखने, पूजा स्थल को अपवित्र करने के लिए भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी. इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.