ETV Bharat / bharat

Sakshi Malik CWG 2022: बेटी के गोल्ड जीतने पर घर में जश्न, पिता बोले- मेहनत से बदला मेडल का रंग - Sakshi Malik in CWG

राष्ट्रमंडल खेल 2022 (CWG 2022) में महिला पहलवान साक्षी मलिक ने स्वर्ण पदक को अपने नाम किया है. साक्षी की जीत के बाद उनके मायके में भी खुशी का माहौल है. साक्षी की मां और पिता ने अपनी बेटी की जीत की खुशी जाहिर की है.

Commonwealth Games 2022
Sakshi Malik CWG 2022: बेटी के गोल्ड जीतने पर घर में जश्न, पिता बोले- मेहनत से बदला मेडल का रंग
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 3:26 PM IST

रोहतक: राष्ट्रमंडल खेल 2022 (CWG 2022) में रोहतक की महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जीत दर्ज करने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक के घर में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. शुक्रवार रात जैसे ही साक्षी मलिक ने जैसे ही कनाडा की पहलवान को रिंग में पस्त किया वैसे ही उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया. बेटी के गोल्ड मेडल जीतते ही घर और आस-पड़ोस में मिठाईयां (Sakshi Malik Won Gold medal) बंटने लगी, लोग आकर घरवालों को बधाई देने लगे.

साक्षी मलिक ने जीता गोल्ड मेडल : बता दें इन दिनों कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है. शुक्रवार को साक्षी मलिक ने फाइनल मुकाबले में कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को हराया है. इस मैच में विरोधी पहलवान 4-0 से आगे चल रहा था लेकिन साक्षी ने पहले इन अंकों की बराबरी की और फिर कनाडाई पहलवान को पिनफॉल में चित कर दिया. यानी साक्षी ने कनाडा के पहलवान के कंधों को जमीन पर टच करा दिया, इसे पिनफॉल कहते हैं. साक्षी की बदौलत भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक (CWG Medal Telly) आया है.

Sakshi Malik CWG 2022: बेटी के गोल्ड जीतने पर घर में जश्न, पिता बोले- मेहनत से बदला मेडल का रंग

ओलंपिक पदक विजेता हैं साक्षी- बता दें साक्षी मलिक ने वर्ष 2016 में रियो डि जेनेरियो में हुए ओलंपिक में भी कांस्य पदक हासिल किया था. ये कॉमनवेल्थ गेम्स में साक्षी का तीसरा पदक है, इससे पहले उन्होंने 2018 गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य और 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल (Sakshi Malik in CWG) जीता था. इसके अलावा एशियन चैंपियनशिप और वर्ल्ड जूनिर चैंपियनशिप समेत की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में वो पदक जीत (Sakshi Malik in Commonwealth Games 2022) चुकी है.

हरियाणा का झंडा बुलंद किया: पहलवान साक्षी मलिक (Wrestler Sakshi Malik) के पिता सुखबीर मलिक ने कहा कि उनकी बेटी ने कमाल कर दिया है. राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में साक्षी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश और हरियाणा का झंडा बुलंद किया है. उन्होंने कहा कि सुबह के समय उनकी साक्षी से बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि मैं गोल्ड मेडल जीतकर ही लौटूंगी. पिता के मुताबिक कॉमनवेल्थ गेम्स में साक्षी मलिक ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है.

साक्षी की वापसी का इंतजार : पिता ने बताया कि जब साक्षी उनसे मिलती थी तो वह हमेशा कहती कि इस बार वह स्वर्ण पदक ही लाएगी. साक्षी ने जिस तरह से वापसी की है यह काफी लाजवाब है. उन्होंने कहा कि साक्षी के लौटने पर एयरपोर्ट से ही घर तक गाजे-बाजे के साथ उसका स्वागत किया जाएगा.

साक्षी पूरे प्रदेश की बेटी है: साक्षी की मां सुदेश मलिक का कहना है कि साक्षी पूरे प्रदेश की बेटी है और उसने राष्ट्रमंडल खेलों में प्रदेश ही नहीं देश का भी नाम ऊंचा किया है. हालांकि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में तीन बार साक्षी गई है और तीनों बार ही उसने पदक जीता है. साक्षी की मां ने बताया कि राष्ट्रमंडल खेल 2022 (CWG 2022) के लिए रवाना होने से पहले साक्षी घर पर आई थी और वह उसे एयरपोर्ट छोड़ने के लिए भी गए थे.

यह भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स में छाए हरियाणा के खिलाड़ी: पहलवानों ने दिखाया अपना दमखम, बजरंग, साक्षी, दीपक लाए गोल्ड

रोहतक: राष्ट्रमंडल खेल 2022 (CWG 2022) में रोहतक की महिला पहलवान साक्षी मलिक (Sakshi Malik) ने स्वर्ण पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में जीत दर्ज करने वाली महिला पहलवान साक्षी मलिक के घर में भी खुशी का माहौल बना हुआ है. शुक्रवार रात जैसे ही साक्षी मलिक ने जैसे ही कनाडा की पहलवान को रिंग में पस्त किया वैसे ही उनके घर में बधाई देने वालों का तांता लग गया. बेटी के गोल्ड मेडल जीतते ही घर और आस-पड़ोस में मिठाईयां (Sakshi Malik Won Gold medal) बंटने लगी, लोग आकर घरवालों को बधाई देने लगे.

साक्षी मलिक ने जीता गोल्ड मेडल : बता दें इन दिनों कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंघम में हो रहा है. शुक्रवार को साक्षी मलिक ने फाइनल मुकाबले में कनाडा की एना गोडिनेज गोंजालेज को हराया है. इस मैच में विरोधी पहलवान 4-0 से आगे चल रहा था लेकिन साक्षी ने पहले इन अंकों की बराबरी की और फिर कनाडाई पहलवान को पिनफॉल में चित कर दिया. यानी साक्षी ने कनाडा के पहलवान के कंधों को जमीन पर टच करा दिया, इसे पिनफॉल कहते हैं. साक्षी की बदौलत भारत की झोली में एक और स्वर्ण पदक (CWG Medal Telly) आया है.

Sakshi Malik CWG 2022: बेटी के गोल्ड जीतने पर घर में जश्न, पिता बोले- मेहनत से बदला मेडल का रंग

ओलंपिक पदक विजेता हैं साक्षी- बता दें साक्षी मलिक ने वर्ष 2016 में रियो डि जेनेरियो में हुए ओलंपिक में भी कांस्य पदक हासिल किया था. ये कॉमनवेल्थ गेम्स में साक्षी का तीसरा पदक है, इससे पहले उन्होंने 2018 गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में कांस्य और 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल (Sakshi Malik in CWG) जीता था. इसके अलावा एशियन चैंपियनशिप और वर्ल्ड जूनिर चैंपियनशिप समेत की अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में वो पदक जीत (Sakshi Malik in Commonwealth Games 2022) चुकी है.

हरियाणा का झंडा बुलंद किया: पहलवान साक्षी मलिक (Wrestler Sakshi Malik) के पिता सुखबीर मलिक ने कहा कि उनकी बेटी ने कमाल कर दिया है. राष्ट्रमंडल खेल 2022 (Commonwealth Games 2022) में साक्षी ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए देश और हरियाणा का झंडा बुलंद किया है. उन्होंने कहा कि सुबह के समय उनकी साक्षी से बात हुई थी तो उन्होंने कहा था कि मैं गोल्ड मेडल जीतकर ही लौटूंगी. पिता के मुताबिक कॉमनवेल्थ गेम्स में साक्षी मलिक ने इस बार बेहतर प्रदर्शन किया है.

साक्षी की वापसी का इंतजार : पिता ने बताया कि जब साक्षी उनसे मिलती थी तो वह हमेशा कहती कि इस बार वह स्वर्ण पदक ही लाएगी. साक्षी ने जिस तरह से वापसी की है यह काफी लाजवाब है. उन्होंने कहा कि साक्षी के लौटने पर एयरपोर्ट से ही घर तक गाजे-बाजे के साथ उसका स्वागत किया जाएगा.

साक्षी पूरे प्रदेश की बेटी है: साक्षी की मां सुदेश मलिक का कहना है कि साक्षी पूरे प्रदेश की बेटी है और उसने राष्ट्रमंडल खेलों में प्रदेश ही नहीं देश का भी नाम ऊंचा किया है. हालांकि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में तीन बार साक्षी गई है और तीनों बार ही उसने पदक जीता है. साक्षी की मां ने बताया कि राष्ट्रमंडल खेल 2022 (CWG 2022) के लिए रवाना होने से पहले साक्षी घर पर आई थी और वह उसे एयरपोर्ट छोड़ने के लिए भी गए थे.

यह भी पढ़ें- कॉमनवेल्थ गेम्स में छाए हरियाणा के खिलाड़ी: पहलवानों ने दिखाया अपना दमखम, बजरंग, साक्षी, दीपक लाए गोल्ड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.