ETV Bharat / bharat

कैप्टन का नवजोत सिंह को दो टूक, मेरी तरफ से सिद्धू के लिए सारे दरवाजे बंद - punjab cm attacks on navjot singh

इससे पहले परगट सिंह ने भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था. इसके साथ-साथ उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को भी नसीहत दे डाली. परगट सिंह ने कहा कि 2017 में विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम पर जीता गया था, लेकिन आज इच्छाशक्ति की कमी होने के चलते सरकार को यह दिन देखने पड़ रहे हैं.

amarinder singh targets navjot singh sidhu
कैप्टन का नवजोत सिंह पर हमला
author img

By

Published : Apr 29, 2021, 11:59 AM IST

चंड़ीगढ़: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के लिए साफ कह दिया है कि उनके लिए दरवाजे पूरी तरह से बंद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि आगे पार्टी हाईकमान फैसला लेगी.

सीएम अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि सिद्दू मौकापरस्त हैं. पहले अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी से लड़ते रहे और अब पंजाब के मुख्यमंत्री पर हमले बोल रहे हैं. बता दें, प्रदेश में प्रभारी पद के लिए सियासत गरमा चुकी है. नवजोत सिद्धू लगातार कैप्टन को लेकर निशाना साध रहे हैं.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से तीन-चार बार गुप्त बैठकें कर चुके हैं और वह पटियाला से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि सिद्दू लगातार मेरी लीडरशिप को चुनौती दे रहे हैं, इसलिए उनके लिए अब उनके दरवाजे बंद हो गए हैं.

पढ़ें: पूर्व सेना प्रमुख का अमरिंदर पर पलटवार, मैं चुनाव हारा, आप जमीर

इससे पहले परगट सिंह ने भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था. इसके साथ-साथ उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को भी नसीहत दे डाली. परगट सिंह ने कहा कि 2017 में विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम पर जीता गया था, लेकिन आज इच्छाशक्ति की कमी होने के चलते सरकार को यह दिन देखने पड़ रहे हैं. तुम ही लोगों के बीच अगर कैप्टन और प्रकाश सिंह बादल के बीच फिक्स मैच खेलने की धारणा बनी है तो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ही जिम्मेदारी है कि खुद वह इस धारणा को खत्म करें.

इतना ही नहीं परगट सिंह ने यहां तक कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपना सर्वे करवा लें कि लोग अब उनको कितना पसंद करते हैं या नहीं.

चंड़ीगढ़: पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू के लिए साफ कह दिया है कि उनके लिए दरवाजे पूरी तरह से बंद हो गए हैं. उन्होंने कहा कि आगे पार्टी हाईकमान फैसला लेगी.

सीएम अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि सिद्दू मौकापरस्त हैं. पहले अकाली दल और भारतीय जनता पार्टी से लड़ते रहे और अब पंजाब के मुख्यमंत्री पर हमले बोल रहे हैं. बता दें, प्रदेश में प्रभारी पद के लिए सियासत गरमा चुकी है. नवजोत सिद्धू लगातार कैप्टन को लेकर निशाना साध रहे हैं.

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने एक निजी चैनल को इंटरव्यू देते हुए कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से तीन-चार बार गुप्त बैठकें कर चुके हैं और वह पटियाला से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने का मन बना चुके हैं. कैप्टन अमरिंदर ने कहा कि सिद्दू लगातार मेरी लीडरशिप को चुनौती दे रहे हैं, इसलिए उनके लिए अब उनके दरवाजे बंद हो गए हैं.

पढ़ें: पूर्व सेना प्रमुख का अमरिंदर पर पलटवार, मैं चुनाव हारा, आप जमीर

इससे पहले परगट सिंह ने भी मुख्यमंत्री पर निशाना साधा था. इसके साथ-साथ उन्होंने नवजोत सिंह सिद्धू को भी नसीहत दे डाली. परगट सिंह ने कहा कि 2017 में विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नाम पर जीता गया था, लेकिन आज इच्छाशक्ति की कमी होने के चलते सरकार को यह दिन देखने पड़ रहे हैं. तुम ही लोगों के बीच अगर कैप्टन और प्रकाश सिंह बादल के बीच फिक्स मैच खेलने की धारणा बनी है तो मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह की ही जिम्मेदारी है कि खुद वह इस धारणा को खत्म करें.

इतना ही नहीं परगट सिंह ने यहां तक कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह अपना सर्वे करवा लें कि लोग अब उनको कितना पसंद करते हैं या नहीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.