ETV Bharat / bharat

जीप में मच्छरदानी लगाकर नगर निगम पहुंचे हास्य कलाकार अन्नू अवस्थी, बोले- डेंगू से बचाओ... - Municipal Corporation wearing mosquito

कानपुर नगर निगम में जीप में मच्छरदानी लगाकर पहुंचे हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी (Comedian Annu Awasthi) का खास अंदाज देखने को मिला. इस दौरान उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Nov 7, 2022, 7:36 PM IST

कानपुर: कानपुर से बोल रहे हैं...अन्नू अवस्थी. यह डॉयलाग सुनते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. अपने इस डॉयलाग से देश-दुनिया में ठहाका लगवाने वाले हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी (Comedian Annu Awasthi) सोमवार को अपनी मॉडिफाई जीप में मच्छरदानी लगाकर अचानक ही नगर निगम पहुंच गए.

ये बोले अन्नू अवस्थी.

बता दें कि हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी सोमवार को एक हाथ में छाता पकड़े और मच्छरदानी पहनकर अपनी जीप से नगर निगम पहुंच गए. अन्नू ने कहा, कि भैया बाहर डेंगू चल रहा है, फॉग नहीं चल रहा है. लोग मर रहे हैं, इनको बचाओ. गरीब आदमी की मौत हो रही है. उनको इलाज से बचाओ, उनकी जान बचाओ, उनका पैसा बचाओ. नगर निगम के अफसर वैसे तो अच्छा काम कर रहे हैं हालांकि लोगों की जान बचा लेंगे तो और अच्छा हो जाएगा. अन्नू के इस चुटीले और मसखरे भरे अंदाज को देखने के लिए नगर निगम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई वाहन सवारों ने अपने वाहन रोके और खुद भी मच्छरदानी के अंदर अन्नू अवस्थी के साथ खड़े होकर सेल्फी लेने लगे.

वहीं, हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी जिस जीप से नगर निगम पहुंचे थे. उसके आगे बोनट की ओर एक बैनर लगा था. उस बैनर में लिखा था. सरकार तुम्हारे लिए, चीन को मारे, पाकिस्तान को मारे, तुम सोच रहे हो, डेंगू के मच्छर को भी मारे, तुम केवल मऊज लेओ. कानपुर से बोल रहे हैं अन्नू अवस्थी, पहचान तो गए हुइयो. कुछ देर में ही अन्नू अवस्थी की इस पूरी गतिविधि को शहर के लाखों लोगों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया.

यह भी पढ़ें-अयोध्या में इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर नहीं हो सकेंगे रामलला के दर्शन, ये है वजह

कानपुर: कानपुर से बोल रहे हैं...अन्नू अवस्थी. यह डॉयलाग सुनते ही लोगों के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. अपने इस डॉयलाग से देश-दुनिया में ठहाका लगवाने वाले हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी (Comedian Annu Awasthi) सोमवार को अपनी मॉडिफाई जीप में मच्छरदानी लगाकर अचानक ही नगर निगम पहुंच गए.

ये बोले अन्नू अवस्थी.

बता दें कि हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी सोमवार को एक हाथ में छाता पकड़े और मच्छरदानी पहनकर अपनी जीप से नगर निगम पहुंच गए. अन्नू ने कहा, कि भैया बाहर डेंगू चल रहा है, फॉग नहीं चल रहा है. लोग मर रहे हैं, इनको बचाओ. गरीब आदमी की मौत हो रही है. उनको इलाज से बचाओ, उनकी जान बचाओ, उनका पैसा बचाओ. नगर निगम के अफसर वैसे तो अच्छा काम कर रहे हैं हालांकि लोगों की जान बचा लेंगे तो और अच्छा हो जाएगा. अन्नू के इस चुटीले और मसखरे भरे अंदाज को देखने के लिए नगर निगम में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कई वाहन सवारों ने अपने वाहन रोके और खुद भी मच्छरदानी के अंदर अन्नू अवस्थी के साथ खड़े होकर सेल्फी लेने लगे.

वहीं, हास्य अभिनेता अन्नू अवस्थी जिस जीप से नगर निगम पहुंचे थे. उसके आगे बोनट की ओर एक बैनर लगा था. उस बैनर में लिखा था. सरकार तुम्हारे लिए, चीन को मारे, पाकिस्तान को मारे, तुम सोच रहे हो, डेंगू के मच्छर को भी मारे, तुम केवल मऊज लेओ. कानपुर से बोल रहे हैं अन्नू अवस्थी, पहचान तो गए हुइयो. कुछ देर में ही अन्नू अवस्थी की इस पूरी गतिविधि को शहर के लाखों लोगों ने विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया.

यह भी पढ़ें-अयोध्या में इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर नहीं हो सकेंगे रामलला के दर्शन, ये है वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.