ETV Bharat / bharat

Coimbatore Car Blast: दो आरोपियों के बीच फोन पर बातचीत का ऑडियो आया सामने

कोयंबटूर में हुए कार विस्फोट के मामले में दो आरोपियों के बीच फोन पर बातचीत करने का ऑडियो सामने आया है. बता दें कि दोनों की आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

audio related to coimbatore car blast released
दो आरोपियों के बीच फोन पर बातचीत का ऑडियो आया सामने
author img

By

Published : Nov 2, 2022, 8:32 PM IST

कोयंबटूर : तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुए कार विस्फोट में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. 23 अक्टूबर को कोयंबटूर के कोट्टई ईश्वरन मंदिर के पास एक कार में सिलेंडर विस्फोट होने से जमीशा मुबीन की मौत हो गई थी. कार जमीशा मुबीन ही चला रहा था. वहीं पुलिस जांच के क्रम में मृतक मुबीन की छानबीन की तो उन्हें मुबीन के घर से 75 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया गया था. मामले में दो आरोपियों के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो सामने आया है.

धमाके के बाद तमिलनाडु पुलिस ने संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इनकी पहचान मोहम्मद तलका, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मोहम्मद नवाज इस्माइल के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि यह पांचों मुबीन के सहयोगी थे और सब मिल कर एक आतंकवादी घटना को अंजाम देना चाहते थे. इस मामले को एनआईए को सौंपे जाने के बाद एनआईए ने अपनी जांच शुरू कर दी है. एनआईए की जांच में यह बात सामने आई है कि मुबीन का घर शिफ्ट करने के लिए मैमुना बेगम ने अपने बेटों फिरोज, नवाज को भेजा था.

इसी बीच फिरोज और रियाज के बीच के अलावा रियाज और उसकी मां के बीच फोन पर बातचीत का पता चला है. ऑडियो में फिरोज अपने दोस्त रियाज से बातें कर रहा था, इस दौरान फिरोज घर शिफ्ट करने के लिए रियाज को बुला रहा था. वहीं जब रियाज ने आने से मना किया तो फिरोज ने कहा, प्लीज एक मिनट के लिए आ जाओ... वहीं एक अन्य ऑडियो में रियाज को उसकी मां बुला रही है, इस पर रियाज कह रहा है कि वह अभी घर शिफ्ट करने के लिए आया है और जल्द ही वापस आ जाएगा.

ये भी पढ़ें - कोयंबटूर कार विस्फोट मामला: पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार किया

कोयंबटूर : तमिलनाडु के कोयंबटूर में हुए कार विस्फोट में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. 23 अक्टूबर को कोयंबटूर के कोट्टई ईश्वरन मंदिर के पास एक कार में सिलेंडर विस्फोट होने से जमीशा मुबीन की मौत हो गई थी. कार जमीशा मुबीन ही चला रहा था. वहीं पुलिस जांच के क्रम में मृतक मुबीन की छानबीन की तो उन्हें मुबीन के घर से 75 किलोग्राम विस्फोटक जब्त किया गया था. मामले में दो आरोपियों के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो सामने आया है.

धमाके के बाद तमिलनाडु पुलिस ने संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. इनकी पहचान मोहम्मद तलका, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मोहम्मद नवाज इस्माइल के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि यह पांचों मुबीन के सहयोगी थे और सब मिल कर एक आतंकवादी घटना को अंजाम देना चाहते थे. इस मामले को एनआईए को सौंपे जाने के बाद एनआईए ने अपनी जांच शुरू कर दी है. एनआईए की जांच में यह बात सामने आई है कि मुबीन का घर शिफ्ट करने के लिए मैमुना बेगम ने अपने बेटों फिरोज, नवाज को भेजा था.

इसी बीच फिरोज और रियाज के बीच के अलावा रियाज और उसकी मां के बीच फोन पर बातचीत का पता चला है. ऑडियो में फिरोज अपने दोस्त रियाज से बातें कर रहा था, इस दौरान फिरोज घर शिफ्ट करने के लिए रियाज को बुला रहा था. वहीं जब रियाज ने आने से मना किया तो फिरोज ने कहा, प्लीज एक मिनट के लिए आ जाओ... वहीं एक अन्य ऑडियो में रियाज को उसकी मां बुला रही है, इस पर रियाज कह रहा है कि वह अभी घर शिफ्ट करने के लिए आया है और जल्द ही वापस आ जाएगा.

ये भी पढ़ें - कोयंबटूर कार विस्फोट मामला: पुलिस ने छठे आरोपी को गिरफ्तार किया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.