अहमदाबाद (गुजरात) : भारतीय तटरक्षक बल ने सोमवार को देवभूमि द्वारका जिले में ओखा बंदरगाह के पास गुजरात तट पर डूब रही मछली पकड़ने वाली एक नौका पर सवार दो मछुआरों को बचाया. रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी. प्रेस विज्ञप्ति में प्रवक्ता के हवाले से कहा गया कि नौका अंततः अरब सागर में डूब गई, दोनों मछुआरों को बचा लिया गया और तटरक्षक बल उन्हें ओखा ले गए.
प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, सोमवार सुबह मछली पकड़ने वाली नौका 'रत्न सागर' के डूबने की सूचना मिलने पर तटरक्षक बल ने अपने 'सी143' जहाज के जरिए बचाव अभियान शुरू किया और हेलीकॉप्टर की भी मदद ली. दोनों मछुआरों को सफलतापूर्वक बचा लिया गया और तटरक्षक जहाज पर लाया गया.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : चक्रवात में फंसे 137 लोगों को तटरक्षक दल ने किया रेस्क्यू