ETV Bharat / bharat

केंद्र में 2024 में गठबंधन की सरकार बनेगी : संजय राउत - modi govt

शिवसेना नेता संजय राउत ने एक बार फिर मोदी सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 2024 में केंद्र में गठबंधन की सरकार बनेगी, जिसमें कांग्रेस पार्टी प्रमुख पार्टी होगी. विस्तार से पढ़े पूरी खबर..

संजय राउत
संजय राउत
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 6:05 PM IST

पुणे : सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि 2024 में उस गठबंधन की सरकार केंद्र में आएगी, जिसमें कांग्रेस प्रमुख पार्टी होगी. पुणे प्रेस क्लब द्वारा आयोजित जेएस करांदीकर स्मृति व्याख्यान देने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में राउत ने कहा, 'बिना कांग्रेस के कोई सरकार नहीं बन सकती, जो देश की प्रमुख और गहरी जड़ों वाली पार्टी है. कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल भी है. अन्य दल क्षेत्रीय हैं.

कई दशकों तक भाजपा के सत्ता में रहने संबंधी राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बयान के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि भाजपा भारतीय राजनीति में रहेगी, लेकिन विपक्षी दल के रूप में. उन्होंने कहा, 'भाजपा दावा करती है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. अगर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी चुनाव हार जाती है, तो वह विपक्षी पार्टी बन जाएगी. उदाहरण के लिए महाराष्ट्र में भाजपा 105 विधायकों के साथ मुख्य विपक्षी दल है.'

भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, 'इस समय हमारा ध्यान दादरा नगर हवेली और गोवा पर है. उत्तर प्रदेश के चुनावों के लिए अभी समय है. हम उत्तर प्रदेश में छोटे दल हैं, लेकिन चुनाव लड़ेंगे.'

इससे पहले राउत ने व्याख्यान देते हुए मीडिया के सामने मौजूद अनेक चुनौतियों को रेखांकित किया. उन्होंने दावा किया, 'पिछले दो साल से सत्तारूढ़ दल कोरोना महामारी का हवाला देकर मीडियाकर्मियों को संसद के सेंट्रल हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहा. लेकिन प्रवेश पर पाबंदी की मुख्य वजह डर है कि यदि संवाददाताओं को मंत्रियों से बातचीत करने का मौका दिया तो कई चीजें सामने आ सकती हैं. मंत्रियों को पत्रकारों से दूरी बनाने को कहा गया है. मीडिया को आपातकाल में भी इतना नहीं रोका गया, जिस तरह आज रोका जा रहा है. '

यह भी पढ़ें-गोवा में राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस के चुनावी वादे महज वादे नहीं बल्कि गारंटी हैं

राउत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल अपने पक्ष में खबरें चाहती है. उन्होंने कहा, 'एक अखबार ने गंगा नदी में तैरती लाशों पर खबर प्रकाशित की, तो आयकर विभाग ने उसके दफ्तरों पर छापेमारी की. ' उन्होंने आरोप लगाया कि जो उद्योग कारोबार के लिए लाइसेंस चाहते थे, उन्हें मीडिया संस्थानों में निवेश कराया गया ताकि सरकार मीडिया पर नियंत्रण कर सके.

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य ने आरोप लगाया, 'शीर्ष दस उद्योगपतियों ने मीडिया संस्थानों को खरीद लिया है. सरकार इसके पीछे है.'

(पीटीआई भाषा)

पुणे : सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा कि 2024 में उस गठबंधन की सरकार केंद्र में आएगी, जिसमें कांग्रेस प्रमुख पार्टी होगी. पुणे प्रेस क्लब द्वारा आयोजित जेएस करांदीकर स्मृति व्याख्यान देने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में राउत ने कहा, 'बिना कांग्रेस के कोई सरकार नहीं बन सकती, जो देश की प्रमुख और गहरी जड़ों वाली पार्टी है. कांग्रेस मुख्य विपक्षी दल भी है. अन्य दल क्षेत्रीय हैं.

कई दशकों तक भाजपा के सत्ता में रहने संबंधी राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर के बयान के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि भाजपा भारतीय राजनीति में रहेगी, लेकिन विपक्षी दल के रूप में. उन्होंने कहा, 'भाजपा दावा करती है कि यह दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है. अगर दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी चुनाव हार जाती है, तो वह विपक्षी पार्टी बन जाएगी. उदाहरण के लिए महाराष्ट्र में भाजपा 105 विधायकों के साथ मुख्य विपक्षी दल है.'

भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा, 'इस समय हमारा ध्यान दादरा नगर हवेली और गोवा पर है. उत्तर प्रदेश के चुनावों के लिए अभी समय है. हम उत्तर प्रदेश में छोटे दल हैं, लेकिन चुनाव लड़ेंगे.'

इससे पहले राउत ने व्याख्यान देते हुए मीडिया के सामने मौजूद अनेक चुनौतियों को रेखांकित किया. उन्होंने दावा किया, 'पिछले दो साल से सत्तारूढ़ दल कोरोना महामारी का हवाला देकर मीडियाकर्मियों को संसद के सेंट्रल हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं दे रहा. लेकिन प्रवेश पर पाबंदी की मुख्य वजह डर है कि यदि संवाददाताओं को मंत्रियों से बातचीत करने का मौका दिया तो कई चीजें सामने आ सकती हैं. मंत्रियों को पत्रकारों से दूरी बनाने को कहा गया है. मीडिया को आपातकाल में भी इतना नहीं रोका गया, जिस तरह आज रोका जा रहा है. '

यह भी पढ़ें-गोवा में राहुल गांधी ने कहा, कांग्रेस के चुनावी वादे महज वादे नहीं बल्कि गारंटी हैं

राउत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार केवल अपने पक्ष में खबरें चाहती है. उन्होंने कहा, 'एक अखबार ने गंगा नदी में तैरती लाशों पर खबर प्रकाशित की, तो आयकर विभाग ने उसके दफ्तरों पर छापेमारी की. ' उन्होंने आरोप लगाया कि जो उद्योग कारोबार के लिए लाइसेंस चाहते थे, उन्हें मीडिया संस्थानों में निवेश कराया गया ताकि सरकार मीडिया पर नियंत्रण कर सके.

शिवसेना के राज्यसभा सदस्य ने आरोप लगाया, 'शीर्ष दस उद्योगपतियों ने मीडिया संस्थानों को खरीद लिया है. सरकार इसके पीछे है.'

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.