ETV Bharat / bharat

बदरीनाथ में यूपी गेस्ट हाउस का शिलान्यास, योगी और त्रिवेंद्र ने किया भूमि पूजन - बदरीनाथ धाम

बदरीनाथ धाम में उत्तर प्रदेश के तीर्थयात्रियों को आने वाले समय में विश्राम गृह की सुविधा का लाभ मिलेगा. इसके लिए आज सोमवार को यूपी सीएम योगी और सीएम त्रिवेंद्र ने बदरीनाथ धाम में यूपी पर्यटन विभाग के विश्राम गृह का शिलान्यास किया है.

cm yogi adityanath visited badrinath
cm yogi adityanath visited badrinath
author img

By

Published : Nov 17, 2020, 2:20 PM IST

चमोली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए. इसके बाद यात्री विश्रामालय का भूमिपूजन किया गया. ये विश्राम गृह उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से बनवाया जा रहा है, जो यूपी-उत्तराखंड सहित देश-विदेश से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत प्रदान करेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को धन्यवाद देते हुये कहा कि उन्हें आज देवभूमि उत्तराखंड में भगवान बदरी-विशाल के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. यहां न केवल भगवान के दर्शन करने का मौका मिला बल्कि एक यात्री विश्रामालय का भूमिपूजन करने का भी सौभाग्य मिला.

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ धाम पहुंचे यूपी CM योगी और सीएम त्रिवेंद्र, मंदिर में की पूजा-अर्चना

संपत्ति बंटवारे को लेकर सीएम योगी ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच 18-20 सालों से कई विवाद भी चल रहे थे. अब इन सभी समस्याओं का समाधान हो चुका है. इसी का परिणाम है कि हरिद्वार स्थित अलकनंदा होटल जो यूपी पर्यटन निगम का था, आपसी सहमति से उसे उत्तराखंड सरकार को सौंपा जा रहा है. उसी होटल के बगल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भागीरथी पर्यटन आवास बनाया जा रहा है जिसे हरिद्वार कुंभ से पूर्व जनता को समर्पित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार से बदरीनाथ धाम स्थित व्यास गुफा के जीर्णोधार की भी अपील की.

cm yogi adityanath visited badrinath
भूमि पूजन करते मुख्यमंत्री

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुये कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश से गुंडाराज का खात्मा किया है. योगी जी के नेतृत्व में यूपी उत्तम प्रदेश अवश्य बनेगा.

ये भी पढ़ेंः योगी को भाया केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, PM का किया अभिनंदन, त्रिवेंद्र को सराहा

गौर हो कि इससे पहले सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर दोनों मुख्यमंत्री गौचर हवाईपट्टी से बदरीनाथ धाम स्थित सेना के हेलीपैड पहुंचे. वहां से कार के जरिए दोनों बदरीनाथ धाम पहुंचे. बदरीनाथ पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोनों मुख्यमंत्रियों का जोरदार स्वागत किया. दोनों मुख्यमंत्रियों ने मंदिर में महाभिषेक पूजा में भाग लिया.

बता दें कि बदरीनाथ धाम दर्शन का कार्यक्रम सोमवार को ही रखा गया था. लेकिन भारी बर्फबारी और खराब मौसम को देखते हुये गौचर में ही रात्रि विश्राम किया गया.

चमोली: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदरीनाथ धाम के दर्शन किए. इसके बाद यात्री विश्रामालय का भूमिपूजन किया गया. ये विश्राम गृह उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से बनवाया जा रहा है, जो यूपी-उत्तराखंड सहित देश-विदेश से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को सहूलियत प्रदान करेगा.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

इस मौके पर योगी आदित्यनाथ ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को धन्यवाद देते हुये कहा कि उन्हें आज देवभूमि उत्तराखंड में भगवान बदरी-विशाल के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. यहां न केवल भगवान के दर्शन करने का मौका मिला बल्कि एक यात्री विश्रामालय का भूमिपूजन करने का भी सौभाग्य मिला.

ये भी पढ़ेंः बदरीनाथ धाम पहुंचे यूपी CM योगी और सीएम त्रिवेंद्र, मंदिर में की पूजा-अर्चना

संपत्ति बंटवारे को लेकर सीएम योगी ने कहा कि दोनों राज्यों के बीच 18-20 सालों से कई विवाद भी चल रहे थे. अब इन सभी समस्याओं का समाधान हो चुका है. इसी का परिणाम है कि हरिद्वार स्थित अलकनंदा होटल जो यूपी पर्यटन निगम का था, आपसी सहमति से उसे उत्तराखंड सरकार को सौंपा जा रहा है. उसी होटल के बगल में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भागीरथी पर्यटन आवास बनाया जा रहा है जिसे हरिद्वार कुंभ से पूर्व जनता को समर्पित किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने उत्तराखंड सरकार से बदरीनाथ धाम स्थित व्यास गुफा के जीर्णोधार की भी अपील की.

cm yogi adityanath visited badrinath
भूमि पूजन करते मुख्यमंत्री

इस अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने योगी आदित्यनाथ की प्रशंसा करते हुये कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश से गुंडाराज का खात्मा किया है. योगी जी के नेतृत्व में यूपी उत्तम प्रदेश अवश्य बनेगा.

ये भी पढ़ेंः योगी को भाया केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्य, PM का किया अभिनंदन, त्रिवेंद्र को सराहा

गौर हो कि इससे पहले सुबह 8 बजकर 40 मिनट पर दोनों मुख्यमंत्री गौचर हवाईपट्टी से बदरीनाथ धाम स्थित सेना के हेलीपैड पहुंचे. वहां से कार के जरिए दोनों बदरीनाथ धाम पहुंचे. बदरीनाथ पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दोनों मुख्यमंत्रियों का जोरदार स्वागत किया. दोनों मुख्यमंत्रियों ने मंदिर में महाभिषेक पूजा में भाग लिया.

बता दें कि बदरीनाथ धाम दर्शन का कार्यक्रम सोमवार को ही रखा गया था. लेकिन भारी बर्फबारी और खराब मौसम को देखते हुये गौचर में ही रात्रि विश्राम किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.