ETV Bharat / bharat

येदियुरप्पा की लोगों से अपील, अगर लॉकडाउन नहीं चाहते तो करें सहयोग - cm yediyurappa on another lockdown

कर्नाटक में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. इस पर चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने कहा कि महामारी राज्य में अनियंत्रित होती लग रही है. अगर लोग एक अन्य लॉकडाउन नहीं चाहते हैं तो सहयोग करें.

सीएम येदियुरप्पा
सीएम येदियुरप्पा
author img

By

Published : Mar 14, 2021, 6:55 PM IST

बेंगलुरू : कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने चिंता जताई. मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि यह महामारी राज्य में अनियंत्रित होती लग रही है. अगर लोग एक अन्य लॉकडाउन नहीं चाहते हैं तो, महामारी की रोकथाम के उपायों का पालन कर सहयोग करें.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 मामलों के चलते अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सोमवार को विधान सौध में एक बैठक बुलाई है.

येदियुरप्पा ने बैठक बुलाने की घोषणा करते हुए कहा, मैं हाथ जोड़ कर लोगों से सहयोग करने की अपील करता हूं. अगर लोग सहयोग करते हैं तो, मुझे पूरा भरोसा है कि बिना लॉकडाउन के हम इसे नियंत्रित कर लेंगे.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में लागू किये गये लॉकडाउन के संदर्भ में कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने लोगों से यह अपील की है.

कोरोना वायरस के कारण पिछले साल मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसमें चरणबद्ध तरीके से ढील दी गई थी. इसके बाद कर्नाटक में करीब करीब सभी गतिविधियों को अनुमति दी गयी थी.

इस साल 22 जनवरी के बाद पहली बार प्रदेश में कोविड-19 के 900 से अधिक मामले सामने आये हैं. प्रदेश में कुल 921 नये मामले सामने आये हैं और इनमें से 630 मामले अकेले बेंगलुरू अर्बन जिले में आए हैं.

पढ़ें- चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक को निलंबित किया, गंभीर लापरवाही के आरोप

पिछले सोमवार से प्रदेश में अब तक 4300 से अधिक नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9,59,338 पर पहुंच गया है. इनमें से 12,387 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9,38,890 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

प्रदेश में फिलहाल 8,042 मरीज उपचाराधीन हैं. यह आंकड़ा पिछले महीने 4,000-5,000 के करीब था.

येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, पिछले एक महीने से, ऐसा लगता है कि कोविड-19 अनियंत्रित होने जा रहा है. दिन ब दिन मामलों की संख्या बढ़ रही है इसलिये हमने कल एक बैठक बुलायी है. इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि कर्नाटक में हाल के दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हुई वृद्धि के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बैठक बुलायी है.

बयान के अनुसार, यह बैठक सोमवार को शाम पांच बजे विधान सौध में होगी, जहां प्रदेश विधानसभा एवं सचिवालय स्थित है.

बेंगलुरू : कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों पर मुख्यमंत्री येदियुरप्पा ने चिंता जताई. मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने रविवार को कहा कि यह महामारी राज्य में अनियंत्रित होती लग रही है. अगर लोग एक अन्य लॉकडाउन नहीं चाहते हैं तो, महामारी की रोकथाम के उपायों का पालन कर सहयोग करें.

मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ते कोविड-19 मामलों के चलते अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों की सोमवार को विधान सौध में एक बैठक बुलाई है.

येदियुरप्पा ने बैठक बुलाने की घोषणा करते हुए कहा, मैं हाथ जोड़ कर लोगों से सहयोग करने की अपील करता हूं. अगर लोग सहयोग करते हैं तो, मुझे पूरा भरोसा है कि बिना लॉकडाउन के हम इसे नियंत्रित कर लेंगे.

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच प्रदेश के कुछ हिस्सों में लागू किये गये लॉकडाउन के संदर्भ में कर्नाटक के मुख्यमंत्री ने लोगों से यह अपील की है.

कोरोना वायरस के कारण पिछले साल मार्च में देशव्यापी लॉकडाउन लागू किया गया था, जिसमें चरणबद्ध तरीके से ढील दी गई थी. इसके बाद कर्नाटक में करीब करीब सभी गतिविधियों को अनुमति दी गयी थी.

इस साल 22 जनवरी के बाद पहली बार प्रदेश में कोविड-19 के 900 से अधिक मामले सामने आये हैं. प्रदेश में कुल 921 नये मामले सामने आये हैं और इनमें से 630 मामले अकेले बेंगलुरू अर्बन जिले में आए हैं.

पढ़ें- चुनाव आयोग ने ममता बनर्जी के सुरक्षा निदेशक को निलंबित किया, गंभीर लापरवाही के आरोप

पिछले सोमवार से प्रदेश में अब तक 4300 से अधिक नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही प्रदेश में कोविड-19 संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 9,59,338 पर पहुंच गया है. इनमें से 12,387 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 9,38,890 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं.

प्रदेश में फिलहाल 8,042 मरीज उपचाराधीन हैं. यह आंकड़ा पिछले महीने 4,000-5,000 के करीब था.

येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, पिछले एक महीने से, ऐसा लगता है कि कोविड-19 अनियंत्रित होने जा रहा है. दिन ब दिन मामलों की संख्या बढ़ रही है इसलिये हमने कल एक बैठक बुलायी है. इससे पहले मुख्यमंत्री कार्यालय ने रविवार को बयान जारी कर बताया कि कर्नाटक में हाल के दिनों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में हुई वृद्धि के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने सोमवार को अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बैठक बुलायी है.

बयान के अनुसार, यह बैठक सोमवार को शाम पांच बजे विधान सौध में होगी, जहां प्रदेश विधानसभा एवं सचिवालय स्थित है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.