मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा को लेकर आज टास्क फोर्स कमेटी की बैठक बुलाई है. यह बैठक दोपहर तीन बजे वर्षा में बुलाई गयी है. बैठक में कुछ अहम फैसले लिये जाएंगे. वही ठाणे में कोविड-19 के 182 नये मामले, जबकि एक और व्यक्ति की मौत हो गयी.
महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि सिंगल डोज लेने वालों को ट्रेन में यात्रा करने की अनुमति के संबंध में फैसले लिए जाएंगे. बैठक इसी संदर्भ में हो रही है. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र में कोविड-19 का प्रभाव काफी अधिक रहा है. इसके करणों लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
वहीं, महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के 182 नये मामले सामने आने के बाद जिले में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,63,381 हो गई. एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.
अधिकारी ने बताया कि ये नए मामले रविवार को सामने आए. एक और व्यक्ति की संक्रमण से मौत के बाद जिले में मृतक संख्या बढ़कर 11,459 हो गई है. जिले में कोविड-19 से मृत्यु दर 2.03 प्रतिशत है. इस बीच, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि पड़ोस के पालघर जिले में कोविड-19 के मामले बढ़कर 1,37,459 हो गए और मृतक संख्या 3,279 है.