मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर 25 साल से अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण की अनुमति देने का अनुरोध किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय ने जानकारी दी.
बता दें कि पीएम मोदी ने वैक्सीन के लिए 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को अनुमति देने के उद्धव ठाकरे के प्रस्ताव को स्वीकार किया था, जिसका ठाकरे ने पत्र लिखकर पीएम मोदी को धन्यवाद किया. साथ ही उन्होंने वैक्सीनेशन के लिए महाराष्ट्र को दिए जा रहे टीकों की खेप को बढ़ाने की मांग की.
पढ़ें :- भारत में तैयार होगी एक और कोरोना वैक्सीन, कोविड के खिलाफ लड़ाई होगी और आसान
इसके पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर नया टीकाकरण केंद्र खोलने की शर्तों में ढील देने के साथ ही टीकाकरण के लिए आयु सीमा में छूट देने की मांग की जिससे टीके सभी के लिए उपलब्ध कराए जा सके.