भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बीच की तल्ख़ियां एक बार फिर सामने आई हैं. ओबीसी आरक्षण को लेकर आयोजित सीएम हाउस पर आयोजित सीएम के सम्मान समारोह में गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी शामिल हुए, लेकिन कार्यक्रम के आखिर में वे मंच छोड़कर चले गए. इससे पहले जब ओबीसी आरक्षण को लेकर लोग सीएम का सम्मान कर रहे थे, तब नरोत्तम मिश्रा ने मंत्री भूपेंद्र सिंह का कुर्ता पकड़ते हुए उन्हें मुख्यमंत्री के बगल में खड़ा कर दिया और खुद मंच से नीचे उतरने लगे. इस दौरान मंत्री रामखेलावन पटेल ने उन्हें रोका भी, लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर वे मंच छोड़कर चले गए.
पहले भी सामने आ चुका है ऐसा ही मामला: इसके पहले भी नरोत्तम भोपाल के जंबूरी मैदान में तेंदूपत्ता संग्राहक सम्मेलन के दौरान भी सीएम के सम्मान में खड़े हुए भूपेंद्र सिंह का कुर्ता खींचकर उन्हें बैठने का इशारा करते हुए नजर आए थे.
-
भाजपा में अंतर्कलह जारी…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कल भाजपा के अधिकृत प्रेस नोट में बताया गया था कि आज भाजपा पिछड़ा वर्ग मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान करेगा लेकिन कार्यक्रम के मंच पर लगे होर्डिंग में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नाम व फ़ोटो दोनो नदारद…
सिर्फ़ मामाजी व मोदी जी का फ़ोटो…
">भाजपा में अंतर्कलह जारी…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 21, 2022
कल भाजपा के अधिकृत प्रेस नोट में बताया गया था कि आज भाजपा पिछड़ा वर्ग मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान करेगा लेकिन कार्यक्रम के मंच पर लगे होर्डिंग में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नाम व फ़ोटो दोनो नदारद…
सिर्फ़ मामाजी व मोदी जी का फ़ोटो…भाजपा में अंतर्कलह जारी…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 21, 2022
कल भाजपा के अधिकृत प्रेस नोट में बताया गया था कि आज भाजपा पिछड़ा वर्ग मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष का सम्मान करेगा लेकिन कार्यक्रम के मंच पर लगे होर्डिंग में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का नाम व फ़ोटो दोनो नदारद…
सिर्फ़ मामाजी व मोदी जी का फ़ोटो…
-
भाजपा की अंतर्कलह एक बार फिर सामने आयी…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
शिवराज जी के सम्मान में खड़े होने वाले मंत्री अरविंद भदौरिया का कुर्ता खिचने वाले गृह मंत्री को भाजपा पिछड़ा वर्ग के कार्यक्रम में भाषण का मौक़ा नही मिलने पर वो कार्यक्रम को बीच में छोड़कर चलते बने..
गृह मंत्री की उपेक्षा भाजपा में जारी। pic.twitter.com/L9Bbc0Yq5q
">भाजपा की अंतर्कलह एक बार फिर सामने आयी…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 21, 2022
शिवराज जी के सम्मान में खड़े होने वाले मंत्री अरविंद भदौरिया का कुर्ता खिचने वाले गृह मंत्री को भाजपा पिछड़ा वर्ग के कार्यक्रम में भाषण का मौक़ा नही मिलने पर वो कार्यक्रम को बीच में छोड़कर चलते बने..
गृह मंत्री की उपेक्षा भाजपा में जारी। pic.twitter.com/L9Bbc0Yq5qभाजपा की अंतर्कलह एक बार फिर सामने आयी…
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 21, 2022
शिवराज जी के सम्मान में खड़े होने वाले मंत्री अरविंद भदौरिया का कुर्ता खिचने वाले गृह मंत्री को भाजपा पिछड़ा वर्ग के कार्यक्रम में भाषण का मौक़ा नही मिलने पर वो कार्यक्रम को बीच में छोड़कर चलते बने..
गृह मंत्री की उपेक्षा भाजपा में जारी। pic.twitter.com/L9Bbc0Yq5q
सीएम के साथ ग्वालियर जाना था इसलिए आराम करने गए: वीडियो में ऐसा लग रहा है कि जैसे नरोत्तम मिश्रा सीएम से कन्नी काटना चाहते हों, लेकिन वे कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री का गुलदस्ता से सम्मान कर चुके थे. मिश्रा के मंच छोड़ने की वजह उनका कुछ देर बाद ही सीएम के साथ ग्वालियर जाने का कार्यक्रम बताया जा रहा है. इससे पहले नरोत्तम मिश्रा अपने निवास पर जाकर कुछ देर आराम करना चाहते थे. गृहमंत्री के करीबियों के मुताबिक 1:00 बजे से 2:00 बजे तक आराम करते हैं, लेकिन इस सम्मान समारोह के कार्यक्रम की टाइमिंग भी उनके आराम के वक्त की थी. इसलिए वे मंच छोड़कर चले गए.
भाजपा की अंतर्कलह एक बार फिर सामने आयी: कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने इस मामले को लेकर तंज कसते हुए कहा है कि शिवराज जी के सम्मान में खड़े होने वाले मंत्री अरविंद भदौरिया का कुर्ता खिचने वाले गृहमंत्री को भाजपा के कार्यक्रम में भाषण देने का मौक़ा नही मिलने पर वो कार्यक्रम को बीच में छोड़कर चलते बने. उन्होंने कहा कि पार्टी और सरकार में गृहमंत्री की उपेक्षा लगातार जारी है. जो बताता है कि बीजेपी के नेताओं के बीच कितनी अंतर्कलह है.