पटना : कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम नीतीश कुमार सीधे राबड़ी आवास लालू यादव से मिलने के लिए पहुंचे. सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. नीतीश कुमार रविवार को भी लालू से मिलने के लिए राबड़ी आवास गए हुए थे लेकिन बिना किसी पूर्व सूचना के लालू प्रसाद यादव राजगीर के जू सफारी गए हुए थे. इस वजह से मुलाकात नहीं हो पाई थी.
ये भी पढ़ें- Bihar Cabinet Meeting: नियोजित शिक्षकों का इंतजार बढ़ा, राज्यकर्मी का दर्जा देने पर नहीं हुआ कैबिनेट में फैसला
आज किस मुद्दे पर नीतीश लालू की मुलाकात : बड़े समय से सियासी गलियारे में चर्चा है कि लालू और नीतीश की मुलाकात के बाद कुछ बड़ा निकलकर आने वाला है. ये मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब AIDMK ने एनडीए गठबंधन को गुडबाय कर दिया है. हालांकि, इसी बीच डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्ली जाने से पहले उन्होंने कहा कि एनडीए में टूट शुरू हो गई है. एआईडीएमके अब एनडीए से अलग हो गई है.
लालू नीतीश की बैठक में कुछ बड़ा होने वाला है : कैबिनेट की बैठक में जाने से पहले नीतीश से जब पत्रकारों ने इंडिया गठबंधन को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि समितियां बन चुकी हैं. हमने कुछ सुझाव दिया, उस सुझाव पर काम हो रहा है. वैसे चर्चा ये भी है कि नीतीश लालू से मुलाकात के बाद केंद्र की सियासत की ओर रुख करेंगे. इसके लिए वो पहले लालू से मिलकर उनकी सहमति के बाद कदम उठाने वाले हैं. तो फिर क्या सीएम नीतीश बिहार की कमान आरजेडी को सौंप देंगे या फिर जिस तरह नरेंद्र मोदी ने गुजरात का सीएम रहते हुए चुनाव प्रचार किया था उसी तर्ज पर ही वो अपने पद पर बने रहकर इंडिया अलायंस के लिए प्रचार-प्रसार करेंगे.