पटना : बिहार में विपक्षी दल राजद ने एक बार फिर पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार पर जोरदार हमला बोला है. 23 मार्च को विधानसभा घेराव को लेकर राजधानी पटना में पोस्टर के जरिए राजद सरकार को घेरने में लगा हुआ है. राजद ने अपने पोस्टर में सीएम नीतीश कुमार को धृतराष्ट्र बताया है, तो वहीं पोस्टर में जो महिला दिखाई दे रही हैं, वे उप-मुख्यमंत्री रेणु देवी हैं.
दरअसल, राज्य में बढ़ते अपराध की घटना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार विधानसभा के अंदर सरकार को घेरने में लगे हुए हैं. बेरोजगारी को मुद्दा बनाकर अब सड़क पर घेरेंगे. इसी मुद्दे को लेकर युवा राजद ने पोस्टर के जरिए नीतीश सरकार पर हमला बोला है. राजद के पोस्टर में बेरोजगारी, कृषि कानून, हत्या, लूट, शराबबंदी को लेकर सरकार पर हमला बोला गया है.
यह भी पढ़ें-फरवरी में वाजे और देशमुख के मुलाकात की बात सरासर गलत : शरद पवार
गौरतलब है कि बिहार में बढ़ते अपराध, बेरोजगारी, कृषि कानून, शराब के संरक्षण प्राप्त नेता, एटीएम लूट, इन तमाम मुद्दों को लेकर 23 मार्च को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर युवा राजद विधानसभा का घेराव करेगा.