ETV Bharat / bharat

CM ममता बनर्जी ने बीमार पत्रकार को दे दी अपनी कार, खुद बाइक पर लौटीं - फोटो पत्रकार सुभ्रांशु घोष

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को गुरुवार को बाइक पर सवार होकर जाते देखा गया. दरअसल, उनके कार्यक्रम को कवर करने पहुंचे एक फोटो पत्रकार का अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया. ऐसे में मुख्यमंत्री ने पत्रकार को अस्पताल जाने के लिए अपनी कार दे दी और खुद बाइक पर सवार होकर लौटीं.

CM Mamata Banerjee
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
author img

By

Published : Jun 2, 2023, 8:36 AM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक बार फिर मानवीय चेहरा देखन को मिला है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बीमार फोटो पत्रकार को अस्पताल जाने के लिए दे दी और खुद मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौटी. दरअसल, दिल्ली में प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में गुरुवार को यहां ममता बनर्जी ने कैंडल लाइट मार्च निकाला था. इस दौरान एक फोटो पत्रकार के बीमार पड़ गया. इसके बाद ममता बनर्जी फोटो पत्रकार के पास पहुंचीं. उन्होंने कार्यक्रम के बाद अपनी कार फोटो पत्रकार को अस्पताल ले जाने के लिए दे दी और फिर खुद मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौटीं.

  • WE WANT JUSTICE FOR THE WRESTLERS!

    To stand in solidarity with them, Hon’ble Chairperson @MamataOfficial participated in a candlelight vigil, today.

    WE WON’T REST TILL JUSTICE IS SERVED.

    THE GUILTY MUST BE PUNISHED. pic.twitter.com/mfcFdVui2A

    — All India Trinamool Congress (@AITCofficial) June 1, 2023 3" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" 3"> 3

आपको बता दें कि ममता बनर्जी बुधवार और गुरुवार को पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरीं. सबसे पहले उन्होंने गोस्था पाल की प्रतिमा के नीचे विरोध कार्यक्रम में हिस्सा लिया उसके बाद उन्होंने गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला. दरअसल, यह शहर में असामान्य रूप से गर्म दिन था. जैसे ही मुख्यमंत्री गांधी प्रतिमा की ओर बढ़ीं थीं, तो उन्होंने अचानक एक प्रमुख समाचार चैनल के फोटो पत्रकार सुभ्रांशु घोष को नीचे गिरते देखा.

  • Today, Hon'ble Chairperson Smt @MamataOfficial attended a candlelight vigil at the base of the Gostha Pal statue in Maidan to show support for our protesting wrestlers.

    Owing to @BJP4India Govt's sheer IGNORANCE, our wrestlers are immensely suffering.

    We demand JUSTICE. pic.twitter.com/qIcIXqPq35

    — All India Trinamool Congress (@AITCofficial) June 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ममता बनर्जी के सुरक्षाकर्मियों ने फोटो पत्रकार को उठाया और फिर मुख्यमंत्री ने उन्हें पानी पिलाया. मंत्री अरूप विश्वास और अन्य एथलीट उनके साथ थे. उसके बाद ममता बनर्जी ने फोटो पत्रकार को अपनी कार से अस्पताल भिजवाया. फिर मोमबत्ती की रोशनी में जुलूस गांधी प्रतिमा के चरणों में समाप्त हुआ. बाद में मुख्यमंत्री को अपने एक सुरक्षा गार्ड की बाइक पर सवार होकर लौटीं. कार्यक्रम के बाद वे खुद एसएसकेएम अस्पताल गईं और फोटो पत्रकार के बारे में जानकारी ली. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रवींद्र सदन से इलेक्ट्रिक मोटरबाइक पर नबन्ना जाते देखा गया था. मंत्री फिरहाद हाकिम उस वक्त बाइक चला रहे थे.

ये भी पढ़ें-

बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग: दरअसल, ममता बनर्जी भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में सामने आईं हैं. उन्होंने कहा कि वह तब तक लड़ेंगी जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता. मैं पहलवानों से अपना आंदोलन जारी रखने का अनुरोध करूंगी. यह लड़ाई जीवन के लिए, आजादी के लिए, मानवीय न्याय के लिए है.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का एक बार फिर मानवीय चेहरा देखन को मिला है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक बीमार फोटो पत्रकार को अस्पताल जाने के लिए दे दी और खुद मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौटी. दरअसल, दिल्ली में प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में गुरुवार को यहां ममता बनर्जी ने कैंडल लाइट मार्च निकाला था. इस दौरान एक फोटो पत्रकार के बीमार पड़ गया. इसके बाद ममता बनर्जी फोटो पत्रकार के पास पहुंचीं. उन्होंने कार्यक्रम के बाद अपनी कार फोटो पत्रकार को अस्पताल ले जाने के लिए दे दी और फिर खुद मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौटीं.

  • WE WANT JUSTICE FOR THE WRESTLERS!

    To stand in solidarity with them, Hon’ble Chairperson @MamataOfficial participated in a candlelight vigil, today.

    WE WON’T REST TILL JUSTICE IS SERVED.

    THE GUILTY MUST BE PUNISHED. pic.twitter.com/mfcFdVui2A

    — All India Trinamool Congress (@AITCofficial) June 1, 2023 3" class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" 3"> 3

आपको बता दें कि ममता बनर्जी बुधवार और गुरुवार को पहलवानों के समर्थन में सड़कों पर उतरीं. सबसे पहले उन्होंने गोस्था पाल की प्रतिमा के नीचे विरोध कार्यक्रम में हिस्सा लिया उसके बाद उन्होंने गांधी प्रतिमा तक कैंडल मार्च निकाला. दरअसल, यह शहर में असामान्य रूप से गर्म दिन था. जैसे ही मुख्यमंत्री गांधी प्रतिमा की ओर बढ़ीं थीं, तो उन्होंने अचानक एक प्रमुख समाचार चैनल के फोटो पत्रकार सुभ्रांशु घोष को नीचे गिरते देखा.

  • Today, Hon'ble Chairperson Smt @MamataOfficial attended a candlelight vigil at the base of the Gostha Pal statue in Maidan to show support for our protesting wrestlers.

    Owing to @BJP4India Govt's sheer IGNORANCE, our wrestlers are immensely suffering.

    We demand JUSTICE. pic.twitter.com/qIcIXqPq35

    — All India Trinamool Congress (@AITCofficial) June 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ममता बनर्जी के सुरक्षाकर्मियों ने फोटो पत्रकार को उठाया और फिर मुख्यमंत्री ने उन्हें पानी पिलाया. मंत्री अरूप विश्वास और अन्य एथलीट उनके साथ थे. उसके बाद ममता बनर्जी ने फोटो पत्रकार को अपनी कार से अस्पताल भिजवाया. फिर मोमबत्ती की रोशनी में जुलूस गांधी प्रतिमा के चरणों में समाप्त हुआ. बाद में मुख्यमंत्री को अपने एक सुरक्षा गार्ड की बाइक पर सवार होकर लौटीं. कार्यक्रम के बाद वे खुद एसएसकेएम अस्पताल गईं और फोटो पत्रकार के बारे में जानकारी ली. पिछले दिनों मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को रवींद्र सदन से इलेक्ट्रिक मोटरबाइक पर नबन्ना जाते देखा गया था. मंत्री फिरहाद हाकिम उस वक्त बाइक चला रहे थे.

ये भी पढ़ें-

बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग: दरअसल, ममता बनर्जी भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग कर रहे प्रदर्शनकारी पहलवानों के समर्थन में सामने आईं हैं. उन्होंने कहा कि वह तब तक लड़ेंगी जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता. मैं पहलवानों से अपना आंदोलन जारी रखने का अनुरोध करूंगी. यह लड़ाई जीवन के लिए, आजादी के लिए, मानवीय न्याय के लिए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.