कोलकाता : चक्रवाती तूफान 'यास' ने पश्चिम बंगाल में भी कहर बरपाया. हालांकि, राज्य सरकार और केंद्रीय सुरक्षा बलों की सतर्कता के कारण यहां कम नुकसान होने का अंदाजा लगाया जा रहा है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दौरान खुद कंट्रोल रूम से स्थिति की निगरानी की.
वहीं, सीएम ममता ने चक्रवात से निपटने में केंद्रीय बलों के योगदान की सराहना की है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और केंद्रीय बलों ने चक्रवात 'यास' के दौरान मिलकर काम किया और इसके कारण अभियान में काफी आसानी हुई.
उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस, केंद्रीय बल के जवानों, एनडीआरएफ और सभी टीमें अलर्ट थीं और एक साथ मिलकर कार्य किया.
चक्रवात से हुए नुकसान पर बात करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में कम से कम एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. 'यास' के कारण अब तक 15 लाख से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
'अम्फान' की तुलना में कम नुकसान
पश्चिम बंगाल में चक्रवात यास के कारण भारी नुकसान होने की खबरें हैं. लेकिन अच्छी बात यह है कि इसका असर पिछले साल इसी महीने में आए अम्फान तूफान से काफी कम रहा. चक्रवात यास से बंगाल में अब तक तीन लोगों की मौत की सूचना है. जबकि पिछले साल भयंकर चक्रवात अम्फान के दौरान मौत का आंकड़ा 80 के ऊपर था.
चक्रवात यास से पूर्वी मिदनापुर जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने घोषणा की है कि मारे गए लोगों के परिवारों को आर्थिक सहायता और किसानों को नुकसान की भरपाई के लिए फसल बीमा योजना के तहत मुआवजा दिया जाएगा.