ETV Bharat / bharat

ममता ने कहा -'हमें बदनाम करने की रची जा रही साजिश', राष्ट्रपति प्रकरण पर मांगी माफी

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee ) ने सोमवार को दावा किया कि राज्य के विरूद्ध एक साजिश रची जा रही है जिसके तहत सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को बदनाम किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति को लेकर मंत्री अखिल गिरी के बयान पर माफी मांगी.

West Bengal Chief Minister  Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
author img

By

Published : Nov 14, 2022, 3:00 PM IST

Updated : Nov 14, 2022, 6:55 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee ) ने सोमवार को दावा किया कि राज्य के विरूद्ध एक साजिश रची जा रही है जिसके तहत सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को बदनाम किया जा रहा है. भ्रष्टाचार के मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी के बीच तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि जिन्होंने गलतियां की हैं उन्हें गलतियां सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए. राष्ट्रपति को लेकर मंत्री अखिल गिरी के बयान पर सीएम ममता बनर्जी ने माफी मांगते हुए कहा है कि उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर आगे भी ऐसा हुआ तो पार्टी उनके खिलाफ एक्शन लेगी.

  • Akhil Giri has committed a mistake. I condemn his utterings and apologise on behalf of my party. My party has already apologized for it. I have great regard for the President. We've cautioned our MLA & if it happens in future then the party will take action: WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/y7lN0Nyiuv

    — ANI (@ANI) November 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, 'राज्य के विरुद्ध एक साजिश रची जा रही है. उसके तहत सरकार एवं तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है.' बनर्जी ने कहा, 'यदि किसी व्यक्ति ने गलती की है तो उसे उन गलतियों को सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए. यदि कोई किसी गड़बड़ी में लिप्त है तो कानून अपना काम करेगा. लेकिन (यहां तो) मीडिया ट्रायल चल रहा है.'

राष्ट्रपति को लेकर मंत्री अखिल गिरी के बयान पर सीएम ममता बनर्जी ने मांगी माफी : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) पर अभद्र टिप्पणी कर विवादों में फंसे मंत्री अखिल गिरि ( Akhil Giri) को लेकर सीएम ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने माफी मांगी है. ममता बनर्जी ने साथ ही चेतावनी दी कि आगे अगर ऐसा हुआ तो पार्टी अखिल के खिलाफ एक्शन लेंगी.

  • Kolkata | Some people are sitting&eating in Bengal & conspiring&telling Delhi not to give money to Bengal. I don't need Delhi's money. Bengal is capable of standing on its own feet. Our self-esteem is of utmost importance to us, we wouldn't let Delhi snatch it: CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/AjEThB9bFS

    — ANI (@ANI) November 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य सचिवालय नबन्ना में संवाददाता सम्मेलन में यह बात कहीं. ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कहा, 'मैं अपने विधायक के शब्दों की निंदा करती हूं. मैं माफी मांगती हूं. जो अखिल ने किया, वह गलत है. अगर ऐसा भविष्य में हुआ तो पार्टी ऐक्शन लेगी.' मुख्यमंत्री ने कहा कि बोलना एक कला है. मैं कभी-कभी 'किंभुतकीमाकर' (इसका अर्थ अजीब होता है) शब्द का प्रयोग करती हूं. शब्दकोश में यह एक शब्द है. मैंने डिक्शनरी के बाहर किसी शब्द का प्रयोग नहीं किया है. यदि मैं कभी कोई अपशब्द बोलती हूं, तो मैं उसे तुरंत वापस ले लेती हूं और निश्चित रूप से हमें वह अधिकार है.'

बता दें कि अखिल गिरि ने नंदीग्राम में एक सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्प्णी की थी. उन्होंने कहा था, 'हम लोग किसी को उनकी शक्ल-सूरत से नहीं आंकते. हम राष्ट्रपति की कुर्सी का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?' अखिल गिरि का यह बयान कैमरे में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

ये भी पढ़ें - ममता का आरोप, गुजरात चुनाव को देखते हुए CAA-NRC का मुद्दा उठा रही है भाजपा

(इनपुट-भाषा)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee ) ने सोमवार को दावा किया कि राज्य के विरूद्ध एक साजिश रची जा रही है जिसके तहत सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस को बदनाम किया जा रहा है. भ्रष्टाचार के मामले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की गिरफ्तारी के बीच तृणमूल सुप्रीमो ने कहा कि जिन्होंने गलतियां की हैं उन्हें गलतियां सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए. राष्ट्रपति को लेकर मंत्री अखिल गिरी के बयान पर सीएम ममता बनर्जी ने माफी मांगते हुए कहा है कि उन्हें चेतावनी दी गई है कि अगर आगे भी ऐसा हुआ तो पार्टी उनके खिलाफ एक्शन लेगी.

  • Akhil Giri has committed a mistake. I condemn his utterings and apologise on behalf of my party. My party has already apologized for it. I have great regard for the President. We've cautioned our MLA & if it happens in future then the party will take action: WB CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/y7lN0Nyiuv

    — ANI (@ANI) November 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम में कहा, 'राज्य के विरुद्ध एक साजिश रची जा रही है. उसके तहत सरकार एवं तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ दुर्भावनापूर्ण अभियान चलाया जा रहा है.' बनर्जी ने कहा, 'यदि किसी व्यक्ति ने गलती की है तो उसे उन गलतियों को सुधारने का मौका दिया जाना चाहिए. यदि कोई किसी गड़बड़ी में लिप्त है तो कानून अपना काम करेगा. लेकिन (यहां तो) मीडिया ट्रायल चल रहा है.'

राष्ट्रपति को लेकर मंत्री अखिल गिरी के बयान पर सीएम ममता बनर्जी ने मांगी माफी : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Droupadi Murmu) पर अभद्र टिप्पणी कर विवादों में फंसे मंत्री अखिल गिरि ( Akhil Giri) को लेकर सीएम ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने माफी मांगी है. ममता बनर्जी ने साथ ही चेतावनी दी कि आगे अगर ऐसा हुआ तो पार्टी अखिल के खिलाफ एक्शन लेंगी.

  • Kolkata | Some people are sitting&eating in Bengal & conspiring&telling Delhi not to give money to Bengal. I don't need Delhi's money. Bengal is capable of standing on its own feet. Our self-esteem is of utmost importance to us, we wouldn't let Delhi snatch it: CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/AjEThB9bFS

    — ANI (@ANI) November 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को राज्य सचिवालय नबन्ना में संवाददाता सम्मेलन में यह बात कहीं. ममता बनर्जी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर कहा, 'मैं अपने विधायक के शब्दों की निंदा करती हूं. मैं माफी मांगती हूं. जो अखिल ने किया, वह गलत है. अगर ऐसा भविष्य में हुआ तो पार्टी ऐक्शन लेगी.' मुख्यमंत्री ने कहा कि बोलना एक कला है. मैं कभी-कभी 'किंभुतकीमाकर' (इसका अर्थ अजीब होता है) शब्द का प्रयोग करती हूं. शब्दकोश में यह एक शब्द है. मैंने डिक्शनरी के बाहर किसी शब्द का प्रयोग नहीं किया है. यदि मैं कभी कोई अपशब्द बोलती हूं, तो मैं उसे तुरंत वापस ले लेती हूं और निश्चित रूप से हमें वह अधिकार है.'

बता दें कि अखिल गिरि ने नंदीग्राम में एक सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पर अभद्र टिप्प्णी की थी. उन्होंने कहा था, 'हम लोग किसी को उनकी शक्ल-सूरत से नहीं आंकते. हम राष्ट्रपति की कुर्सी का सम्मान करते हैं, लेकिन हमारी राष्ट्रपति कैसी दिखती हैं?' अखिल गिरि का यह बयान कैमरे में कैद हो गया जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ.

ये भी पढ़ें - ममता का आरोप, गुजरात चुनाव को देखते हुए CAA-NRC का मुद्दा उठा रही है भाजपा

(इनपुट-भाषा)

Last Updated : Nov 14, 2022, 6:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.