नयी दिल्ली : छ1 मार्च (भाषा) मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को कहा कि अगर देश की सबसे बड़ी पार्टी गुंडागर्दी करती है तो इससे देश में गलत संदेश जाएगा. देश ऐसी स्थिति में प्रगति नहीं कर पाएगा. उनके आवास के बाहर परिसंपत्तियो में नुकसान पहुचाया गया. भाजपा की युवा शाखा ने बुधवार को 'द कश्मीर फाइल्स' फिल्म पर उनकी टिप्पणी के विरोध में केजरीवाल के आवास के बाहर संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.
सीएम केजरीवाल ने कहा 'अरविंद केजरीवाल अहम नहीं बल्कि देश है. मैं देश के लिए अपनी जान कुर्बान कर सकता हूं. इस तरह की गुंडागर्दी से भारत आगे नहीं बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि अगर देश की सबसे बड़ी पार्टी, जो केंद्र में सत्ता में है, इस तरह की गुंडागर्दी का सहारा लेती है, तो यह लोगों के बीच एक बुरा संदेश फैलाएगा. लोग सोचेंगे कि यह (किसी भी चीज से निपटने का) सही तरीका है.
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि यह केजरीवाल को मारने की साजिश है क्योंकि भगवा पार्टी चुनावों में आम आदमी पार्टी को हराने में असमर्थ है. हालांकि भाजपा ने आप पर विस्थापित कश्मीरी पंडितों का "मजाक" करने वाली केजरीवाल की टिप्पणी के खिलाफ जनता के गुस्से के बाद नाटक की पटकथा लिखने और "पीड़ित कार्ड" खेलने का आरोप लगाया है. दिल्ली पुलिस ने यहां केजरीवाल के आवास पर कथित तोड़फोड़ के मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें-द कश्मीर फाइल्स पर केजरीवाल का बयान, पटना में दर्ज हुआ केस
पीटीआई