हैदराबाद : तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चन्द्रशेखर (K. Chandrashekar Rao Cm of Telangana) राव तीन दिवसीय दौरे पर दिल्ली पहुंचे. इस दौरान धान खरीद के मुद्दे के अलावा राजनीतिक मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे. सीएम राव के प्रधानमंत्री पीएम मोदी और केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मिलने की संभावना है.
बताया गया है कि सीएम राव के दिल्ली दौरे के दौरान धान खरीद के मुद्दे पर टीआरएस की चिंता से अवगत कराएंगे. इसी को लेकर वह पीएम मोदी व केंद्रीय मंंत्री पीयूष गोयल से मिलेंगे. इसके लिए उन्होंने पीएम व केंद्रीय मंत्री के कार्यालयों से मिलने के लिए समय मांगा है. लेकिन उक्त नेताओं के उपलब्ध नहीं होने पर सीएम राव इस मसले पर विभिन्न राजनीतिक दलों से मिलकर समर्थन करने की मांग कर सकते हैं.
बता दें कि टीआरएस ने केंद्र पर दबाव बनाने के लिए 11 अप्रैल से आंदोलन की घोषणा की है. लेकिन इस आंदोलन में सीएम राव शामिल होंगे या नहीं अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. सीएम राव शनिवार की शाम स्पेशल फ्लाइट से दिल्ली गए थे. सीएम के साथ उनकी पत्नी शोभा, उनकी बेटी के अलावा एमएलसी कल्वकुंतला कविता, योजना आयोग के उपाध्यक्ष बोइनापल्ली विनोदकुमार, टीआरएस संसदीय दल के नेता के केशवराव और अन्य लोग थे. बताया जाता है कि दिल्ली दौरे के दौरान सीएम दंपत्ति का मेडिकल टेस्ट भी होगा. पार्टी सूत्रों ने बताया कि हैदराबाद लौटने के बाद सीएम राव फिर से 10 अप्रैल को दिल्ली जाएंगे.
ये भी पढ़ें - महाकुंभ संप्रोक्षण के बाद खुले यादाद्री मंदिर के पट, सीएम केसीआर ने की प्रथम पूजा