देहरादून (उत्तराखंड): प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 16 सितंबर को अपना 47वां जन्मदिन (47th birthday of CM Dhami) मना रहे हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि जन्मदिन के मौके पर वह कुछ संकल्प ले रहे हैं, ताकि उत्तराखंड को और उन्नति पर पहुंचाया जा सके. क्या हैं सीएम धामी के वो संकल्प और जन्मदिन के मौके पर सीएम धामी ने क्या कुछ कहा, आइए आपको बताते हैं...
आने वाले दिनों में बड़ी समस्याओं का समाधान: अपने 47वें जन्मदिन के मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि आने वाले समय में उत्तराखंड की सबसे बड़ी समस्याओं का समाधान किया जाएगा. इन समस्याओं में बेरोजगारी, पलायन, भ्रष्टाचार प्रमुख हैं. साथ-साथ बागवानी के क्षेत्र में उत्तराखंड को अव्वल दर्जे का राज्य बनाने की बात भी सीएम धामी ने कही.
राज्य में विकास का रोडमैप तैयार कर रही सरकार: सीएम धामी की मानें तो राज्य गठन के बाद से ही भ्रष्टाचार और पलायन राज्य में सबसे बड़ा मुद्दा है. ऐसे में राज्य के युवाओं को कैसे रोजगार दिया जाए इसको लेकर भी आगे रोडमैप तैयार किया जा रहा है. सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड में आने वाले पर्यटकों की संख्या बेहद अधिक रहती है. लिहाजा, यहां की जनसंख्या के साथ-साथ आने वाले पर्यटक के लिए कैसे यहां के इन्फ्राट्रक्चर को और बेहतर किया जाये सरकार आने वाले दिनों में इस पर फोकस करने वाली है.
पढे़ं- हरदा बोले- वाह! धामी जी 47 साल में दूसरी बार CM बनने की बधाई, लेकिन उत्तराखंडवासियों के साथ न हो खिलवाड़
खेती को लेकर करना होगा कुछ अलग: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह संभव नहीं है कि राज्य में पहाड़ी क्षेत्रों में हर जगह पर बड़े-बड़े उद्योग लगाए जाएं, लिहाजा ऐसे में राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में बागवानी, खेत, खलियान के क्षेत्र में हमें कुछ अलग काम करने होंगे, जिससे इन क्षेत्रों में भी हम आगे बढ़ सकें.
UKSSSC में पहले भी आती रही हैं शिकायतें: भर्तियों में गड़बड़ी के मामले पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अधीनस्थ चयन सेवा आयोग जब से बना है तब से ही उस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते रहे हैं. इसे लेकर तमाम तरह की शिकायतें आती रही हैं. यह कोई नया मामला नहीं है. उन्होंने कहा हम इस मामले में अब बिल्कुल खामोश नहीं बैठने वाले हैं. जिन लोगों ने राज्य के बच्चों का हक छीना है, उन्हें नौकरी से वंचित किया है. उनकी ना केवल संपत्तियों को जब्त किया जाएगा बल्कि उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
पढे़ं- अपने गांव से सब्जियां लाए हरीश रावत, पत्नी को दिखाते हुए वीडियो किया साझा
गड़बड़ियों में कार्रवाई आगे भी जारी: सीएम धामी की मानें तो आने वाली परीक्षाएं समय पर होंगी. वह तमाम राज्य के युवाओं को इस बात के लिए आश्वस्त करना चाहते हैं कि किसी भी युवा का हक मारा नहीं जाएगा. आने वाले दिनों में हमारी सरकार इन सभी मुद्दों को लेकर बड़े पैमाने पर काम करने जा रही है. जिन नौजवानों का समय बर्बाद हुआ है, उस पर भी विचार किया जा रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक इस पूरे भ्रष्टाचार और भर्ती घोटाले में अंतिम दोषी व्यक्ति गिरफ्तार नहीं हो जाता तब तक इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी. हमारी एजेंसियां इस पूरे मामले पर दिन रात काम कर रही हैं.