देहरादून : उत्तराखंड की राजधानी (Uttrakhand Captial) देहरादून के ओएनजीसी अंबेडकर मैदान में जनजाति महोत्सव मनाया जा रहा है. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी इस महोत्सव में शिरकत की. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के दौरान सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने को रोक नहीं सके और कलाकारों के साथ जमकर डांस करते दिखाई दिए. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने भी सीएम का साथ दिया और जमकर थिरके.
कार्यक्रम में लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रंगारंग प्रस्तुति दी गई. इस दौरान लोक कलाकार अपने बीच सीएम धामी और केंद्रीय मंत्री को डांस करता देख काफी खुश नजर आए. विभिन्न क्षेत्रों से आए कलाकारों ने देर रात तक सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए. कार्यक्रमों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. कलाकारों ने कार्यक्रम में विभिन्न नृत्यों की प्रस्तुति से समा बांधा और दर्शकों को भी थिरकने पर मजबूर कर दिया
ये पढ़ें:उत्तराखंड: नशे में धुत पूर्व पेशकार ने कार से कई लोगों को कुचला
गौरतलब है कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा के जन्मदिन और उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राज्य सरकार के द्वारा तीन दिवसीय जनजाति महोत्सव का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री ने उत्तराखंड में जनजाति संग्रहालय खोलने की घोषणा की और जनजाति समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य में दो एकलव्य विद्यालय खोलने का भी एलान किया.