ETV Bharat / bharat

पंजाब के मंत्रियों के साथ सीएम चन्नी ने करतारपुर साहिब में टेका मत्था - पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी

करतारपुर कॉरिडोर के खुलने के बाद पंजाब के मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंंह चन्नी गुरुवार को अपने मंत्रियों व वरिष्ठ अधिकारियों के साथ श्री करतारपुर साहिब पहुंचे और गुरुद्वारे में मत्था टेका. वहीं, पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू 20 नवंबर को करतारपुर जाएंगे.

सीएम चन्‍नी
सीएम चन्‍नी
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 11:40 AM IST

Updated : Nov 18, 2021, 6:04 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित 30 लोगों के साथ गुरुवार को पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन के लिए पहुंचे. सीएम चन्नी ने गुरुद्वारे में में मत्था टेका.

करतारपुर गलियारा, पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ता है.

मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंंह चन्नी
मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंंह चन्नी ने करतारपुर साहिब में टेका मत्था

वहीं, पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को गुरुवार को करतारपुर जाने की अनुमति नहीं मिली. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, उनको भी चन्नी और मंत्रियों के साथ करतारपुर साहिब जाना था. वह अब 20 नवंबर को श्री करतारपुर साहिब जाएंगे.

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तीन दिन के लिए करतारपुर गलियारा खोला गया है, जिसके दर्शन करने जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण यह करीब 20 महीने से बंद था.

'इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड' (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि भाजपा का एक और प्रतिनिधमंडल गुरुद्वारा दरबार साहिब पहुंचा.

हाशमी ने कहा, 'भारत के पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित, 30 लोगों के साथ करतारपुर गलियारे से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पहुंचे.'

करतारपुर परियोजना प्रबंधन इकाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद लतीफ ने बताया कि 'पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी' के पदाधिकारियों और आयुक्त, गुजरांवाला ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के जन्म से एक दिन पहले यहां पहुंचे भारतीय मेहमानों का स्वागत किया.

भारत से 28 सिखों का पहला जत्था बुधवार को करतारपुर गलियारे से पाकिस्तान में पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पहुंचा था.

लतीफ ने कहा कि गुरुवार को 100 भारतीय श्रद्धालुओं के ऐतिहासिक गुरुद्वारे आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- करतारपुर साहिब कॉरिडोर फिर से खुला, SGPC का एक जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना

दरबार साहिब में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष बिताये थे. गुरुनानक जयंती पर गुरपरब 19 नवंबर को मनाया जाएगा. इसी के मद्देनजर भारत सरकार ने बुधवार को अपनी ओर से करतारपुर साहिब गलियारा फिर से खोल दिया था. भारत ने 24 अक्टूबर, 2019 को पाकिस्तान के साथ करतारपुर गलियारा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते करतारपुर साहिब के लिए तीर्थयात्रा मार्च 2020 में स्थगित कर दी गई थी.

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित 30 लोगों के साथ गुरुवार को पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब के दर्शन के लिए पहुंचे. सीएम चन्नी ने गुरुद्वारे में में मत्था टेका.

करतारपुर गलियारा, पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब को गुरदासपुर जिला स्थित डेरा बाबा नानक गुरुद्वारा से जोड़ता है.

मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंंह चन्नी
मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंंह चन्नी ने करतारपुर साहिब में टेका मत्था

वहीं, पंजाब कांग्रेस के अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को गुरुवार को करतारपुर जाने की अनुमति नहीं मिली. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार, उनको भी चन्नी और मंत्रियों के साथ करतारपुर साहिब जाना था. वह अब 20 नवंबर को श्री करतारपुर साहिब जाएंगे.

सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव की जयंती के मद्देनजर दोनों देशों के बीच तीन दिन के लिए करतारपुर गलियारा खोला गया है, जिसके दर्शन करने जाने के लिए वीजा की जरूरत नहीं है. कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण यह करीब 20 महीने से बंद था.

'इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड' (ईटीपीबी) के प्रवक्ता आमिर हाशमी ने बताया कि भाजपा का एक और प्रतिनिधमंडल गुरुद्वारा दरबार साहिब पहुंचा.

हाशमी ने कहा, 'भारत के पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों सहित, 30 लोगों के साथ करतारपुर गलियारे से गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पहुंचे.'

करतारपुर परियोजना प्रबंधन इकाई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद लतीफ ने बताया कि 'पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी' के पदाधिकारियों और आयुक्त, गुजरांवाला ने सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव के जन्म से एक दिन पहले यहां पहुंचे भारतीय मेहमानों का स्वागत किया.

भारत से 28 सिखों का पहला जत्था बुधवार को करतारपुर गलियारे से पाकिस्तान में पवित्र गुरुद्वारा करतारपुर साहिब पहुंचा था.

लतीफ ने कहा कि गुरुवार को 100 भारतीय श्रद्धालुओं के ऐतिहासिक गुरुद्वारे आने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- करतारपुर साहिब कॉरिडोर फिर से खुला, SGPC का एक जत्था पाकिस्तान के लिए रवाना

दरबार साहिब में सिख धर्म के संस्थापक गुरु नानक देव ने अपने जीवन के अंतिम वर्ष बिताये थे. गुरुनानक जयंती पर गुरपरब 19 नवंबर को मनाया जाएगा. इसी के मद्देनजर भारत सरकार ने बुधवार को अपनी ओर से करतारपुर साहिब गलियारा फिर से खोल दिया था. भारत ने 24 अक्टूबर, 2019 को पाकिस्तान के साथ करतारपुर गलियारा समझौते पर हस्ताक्षर किए थे.

कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते करतारपुर साहिब के लिए तीर्थयात्रा मार्च 2020 में स्थगित कर दी गई थी.

Last Updated : Nov 18, 2021, 6:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.