ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई कोरोना वायरस से संक्रमित - बसवराज बोमाई दिल्ली दौरा रद्द दिल्ली

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. उनमें कोरोना के हल्के लक्षण हैं. बोम्मई ने नई दिल्ली का अपना दौरा रद्द कर दिया है.

CM Bommai tests Covid positive, cancels Delhi trip
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बोम्मई कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए
author img

By

Published : Aug 6, 2022, 11:25 AM IST

Updated : Aug 6, 2022, 12:11 PM IST

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं और उनमें हल्के लक्षण उभरे हैं. बोम्मई ने नई दिल्ली का अपना दौरा भी रद्द कर दिया है. बोम्मई ने कहा कि वह घर पर पृथकवास में रह रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं और मुझमें हल्के लक्षण हैं.

मैंने खुद को घर में पृथक कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग कृपया खुद को पृथक कर लें और कोविड-19 जांच कराएं. दिल्ली का मेरा दौरा रद्द कर दिया है.' बोम्मई को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की राष्ट्रीय समिति और नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को नयी दिल्ली जाना था. उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने और कर्नाटक के हालिया घटनाक्रम तथा 2023 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में बातचीत करने की भी संभावना थी. बोम्मई शुक्रवार को कई बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल हुए थे.

बेंगलुरु: कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने शनिवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गए हैं और उनमें हल्के लक्षण उभरे हैं. बोम्मई ने नई दिल्ली का अपना दौरा भी रद्द कर दिया है. बोम्मई ने कहा कि वह घर पर पृथकवास में रह रहे हैं. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं और मुझमें हल्के लक्षण हैं.

मैंने खुद को घर में पृथक कर लिया है. पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए लोग कृपया खुद को पृथक कर लें और कोविड-19 जांच कराएं. दिल्ली का मेरा दौरा रद्द कर दिया है.' बोम्मई को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की राष्ट्रीय समिति और नीति आयोग की शासी परिषद की बैठक में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को नयी दिल्ली जाना था. उनके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय नेतृत्व से मुलाकात करने और कर्नाटक के हालिया घटनाक्रम तथा 2023 के विधानसभा चुनावों की तैयारियों के संबंध में बातचीत करने की भी संभावना थी. बोम्मई शुक्रवार को कई बैठकों और कार्यक्रमों में शामिल हुए थे.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक में गलती से गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को पांच लाख रुपये का मुआवजा

Last Updated : Aug 6, 2022, 12:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.