ETV Bharat / bharat

Dantewada IED Blast दंतेवाड़ा में शहीद डीआरजी जवानों को सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि - फूलोदेवी नेताम और डीजीपी अशोक जुनेजा

Bhupesh Baghel paid tribute to DRG jawans दंतेवाड़ा नक्सल अटैक में शहीद डीआरजी जवानों को सीएम भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी. शहीदों के परिजनों से सीएम भूपेश बघेल मिले. शहीदों को सीएम ने कांधा दिया और उनके गृहग्राम रवाना किया. भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

Dantewada Naxal attack
छत्तीसगढ़ में जवानों को श्रद्धांजलि
author img

By

Published : Apr 27, 2023, 11:34 AM IST

Updated : Apr 27, 2023, 10:17 PM IST

जवानों को सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर\दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में शहीद डीआरजी जवानों को सीएम भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी. दंतेवाड़ा के कारली पुलिस लाइन में सीएम भूपेश बघेल ने फूल चढ़ाकर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सीएम भूपेश बघेल शहीदों के परिजनों से भी मिले. इस मौके पर शहीद के परिवारों का रो रोकर बुरा हाल था. सीएम ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिला. भूपेश बघेल ने शहीदों को कांधा देकर उनके गृहग्राम रवाना किया. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद दीपक बैज, फूलोदेवी नेताम और डीजीपी अशोक जुनेजा भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी भाजपा की तरफ से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और भूपेश सरकार से नक्सल समस्या का समाधान निकालने की मांग की.

  • #WATCH | 10 DRG personnel and one civilian driver lost their lives in the Dantewada Naxal attack in Chhattisgarh yesterday; CM Baghel to pay last respects today pic.twitter.com/1tAbqtc0Oq

    — ANI (@ANI) April 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नक्सली हमले में शहीद जवानों के नाम: प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, प्रधान आरक्षक मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मंडावी, नव आरक्षक लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मंडावी, गोपनीय सैनिक राजूराम करटाम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी शहीद हुए. निजी वाहन चालक धनीराम यादव की भी मौत हुई.

IED attack Dantewada दंतेवाड़ा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम भूपेश बघेल, रायपुर में हुई हाईलेवल मीटिंग

दंतेवाड़ा नक्सली हमले के बाद हाईलेवल मीटिंग: बुधवार को दंतेवाड़ा में हुए IED अटैक के बाद देर शाम सीएम भूपेश ने उच्चस्तरीय बैठक ली. बैठक में घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन समीक्षा के बाद नक्सलवाद के खात्मे के लिए आगे की रणनीति बनाई गई. हाईलेवल मीटिंग में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता अजय यादव मौजूद रहे.

जवानों को सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि

रायपुर\दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में शहीद डीआरजी जवानों को सीएम भूपेश बघेल ने श्रद्धांजलि दी. दंतेवाड़ा के कारली पुलिस लाइन में सीएम भूपेश बघेल ने फूल चढ़ाकर शहीद जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. सीएम भूपेश बघेल शहीदों के परिजनों से भी मिले. इस मौके पर शहीद के परिवारों का रो रोकर बुरा हाल था. सीएम ने उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिला. भूपेश बघेल ने शहीदों को कांधा देकर उनके गृहग्राम रवाना किया. गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, सांसद दीपक बैज, फूलोदेवी नेताम और डीजीपी अशोक जुनेजा भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे. छत्तीसगढ़ भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भी भाजपा की तरफ से शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी और भूपेश सरकार से नक्सल समस्या का समाधान निकालने की मांग की.

  • #WATCH | 10 DRG personnel and one civilian driver lost their lives in the Dantewada Naxal attack in Chhattisgarh yesterday; CM Baghel to pay last respects today pic.twitter.com/1tAbqtc0Oq

    — ANI (@ANI) April 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

नक्सली हमले में शहीद जवानों के नाम: प्रधान आरक्षक जोगा सोढ़ी, प्रधान आरक्षक मुन्ना राम कड़ती, प्रधान आरक्षक संतोष तामो, नव आरक्षक दुल्गो मंडावी, नव आरक्षक लखमू मरकाम, नव आरक्षक जोगा कवासी, नव आरक्षक हरिराम मंडावी, गोपनीय सैनिक राजूराम करटाम, गोपनीय सैनिक जयराम पोड़ियाम, गोपनीय सैनिक जगदीश कवासी शहीद हुए. निजी वाहन चालक धनीराम यादव की भी मौत हुई.

IED attack Dantewada दंतेवाड़ा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देंगे सीएम भूपेश बघेल, रायपुर में हुई हाईलेवल मीटिंग

दंतेवाड़ा नक्सली हमले के बाद हाईलेवल मीटिंग: बुधवार को दंतेवाड़ा में हुए IED अटैक के बाद देर शाम सीएम भूपेश ने उच्चस्तरीय बैठक ली. बैठक में घटना से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर गहन समीक्षा के बाद नक्सलवाद के खात्मे के लिए आगे की रणनीति बनाई गई. हाईलेवल मीटिंग में गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, पुलिस महानिरीक्षक गुप्तवार्ता अजय यादव मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 27, 2023, 10:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.