ETV Bharat / bharat

सुखबीर बादल का चौंकाने वाला खुलासा, इस वजह से प्लेन से उतारे गए CM भगवंत मान! - शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल का आरोप

शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सीएम भगवंत मान को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि भगवंत मान को लुफ्थांसा एयरलाइंस ने फ्लाइट से इस वजह से उतार दिया क्योंकि वह नशे में धुत थे. उन्होंने इतनी पी रखी थी कि वे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे.

CM Bhagwant Mann was deplaned from Lufthansa flight Pratap Bajwa demanded the resignation of CM Mann
बाजवा ने फ्रैंकफर्ट हवाईअड्डे पर भगवंत मान को विमान में चढ़ने की अनुमति नहीं देने का मुद्दा उठाया
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 2:04 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 3:02 PM IST

जालंधर : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान नशे में होने के कारण उन्हें लुफ्थांसा एयरलाइंस से उतार दिया गया था. सुखबीर के मुताबिक, एयरलाइंस ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि सीएम मान ने इतनी शराब पी रखी थी कि वे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. बादल ने ये दावा मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से करते हुए कहा कि इस वजह से फ्लाइट चार घंटे लेट भी थी.

बादल ने ट्वीट किया, "सह-यात्रियों के हवाले से सामने आई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लुफ्थांसा की फ्लाइट से उतार दिया गया क्योंकि वह नशे में धूत थे. उनकी वजह से फ्लाइट को उड़ान भरने में चार घंटे की देरी हुई. वह आप के राष्ट्रीय सम्मेलन में भी शामिल नहीं हो पाए. इन रिपोर्टों ने पूरे पंजाबियों को दुनिया के सामने शर्मसार किया है.

  • Disturbing media reports quoting co-passengers say Pb CM @BhagwantMann was deplaned from Lufthansa flight as he was too drunk to walk. And it led to a 4-hour flight delay. He missed AAP's national convention. These reports have embarrassed & shamed Punjabis all over the globe.1/2 pic.twitter.com/QxFN44IFAE

    — Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) September 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बादल ने इस मुद्दे पर मान की चुप्पी पर पंजाब सरकार की आलोचना की और घटना पर स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आप नेताओं से भी इस मुद्दे पर सफाई देने को कहा. उन्होंने कहा, "हैरानी की बात है कि पंजाब सरकार अपने सीएम भगवंत मान से जुड़ी इन रिपोर्टों पर अब तक चुप है. अरविंद केजरीवाल को इस मुद्दे पर सफाई देने की जरूरत है. ये घटना अब पंजाबियों और राष्ट्रीय गौरव से जुड़ी है, इसलिए भारत सरकार को भी इस ओर कदम उठाना चाहिए. अगर उन्हें फ्लाइट से उतार दिया गया, तो भी भारत सरकार इस मुद्दे को जर्मन समकक्ष के सामने रखें."

इससे पहले 31 अगस्त को शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल समेत एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को ज्ञापन सौंपा और राज्य की आबकारी नीति की सीबीआई जांच की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने नीति में घोटाले का आरोप लगाया है.

इस पर बादल ने कहा, "पंजाब की आबकारी नीति में जैसे दिल्ली में हुआ था, वैसे ही घोटाला हुआ है. जैसे दिल्ली एलजी ने आबकारी नीति मामले की जांच का आदेश दिया है, हम पंजाब में भी उसी तरह सीबीआई जांच की मांग करते हैं. पहली बार, एल्बम लाइसेंस में लाभ पांच से बढ़ाकर दस किया गया है. इसलिए, हमने सीबीआई जांच की मांग की है."

जालंधर : शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब के सीएम भगवंत मान नशे में होने के कारण उन्हें लुफ्थांसा एयरलाइंस से उतार दिया गया था. सुखबीर के मुताबिक, एयरलाइंस ने ये कदम इसलिए उठाया क्योंकि सीएम मान ने इतनी शराब पी रखी थी कि वे खड़े भी नहीं हो पा रहे थे. बादल ने ये दावा मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से करते हुए कहा कि इस वजह से फ्लाइट चार घंटे लेट भी थी.

बादल ने ट्वीट किया, "सह-यात्रियों के हवाले से सामने आई मीडिया रिपोर्टों में कहा गया है कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को लुफ्थांसा की फ्लाइट से उतार दिया गया क्योंकि वह नशे में धूत थे. उनकी वजह से फ्लाइट को उड़ान भरने में चार घंटे की देरी हुई. वह आप के राष्ट्रीय सम्मेलन में भी शामिल नहीं हो पाए. इन रिपोर्टों ने पूरे पंजाबियों को दुनिया के सामने शर्मसार किया है.

  • Disturbing media reports quoting co-passengers say Pb CM @BhagwantMann was deplaned from Lufthansa flight as he was too drunk to walk. And it led to a 4-hour flight delay. He missed AAP's national convention. These reports have embarrassed & shamed Punjabis all over the globe.1/2 pic.twitter.com/QxFN44IFAE

    — Sukhbir Singh Badal (@officeofssbadal) September 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बादल ने इस मुद्दे पर मान की चुप्पी पर पंजाब सरकार की आलोचना की और घटना पर स्पष्टीकरण मांगा है. उन्होंने पार्टी प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित आप नेताओं से भी इस मुद्दे पर सफाई देने को कहा. उन्होंने कहा, "हैरानी की बात है कि पंजाब सरकार अपने सीएम भगवंत मान से जुड़ी इन रिपोर्टों पर अब तक चुप है. अरविंद केजरीवाल को इस मुद्दे पर सफाई देने की जरूरत है. ये घटना अब पंजाबियों और राष्ट्रीय गौरव से जुड़ी है, इसलिए भारत सरकार को भी इस ओर कदम उठाना चाहिए. अगर उन्हें फ्लाइट से उतार दिया गया, तो भी भारत सरकार इस मुद्दे को जर्मन समकक्ष के सामने रखें."

इससे पहले 31 अगस्त को शिअद के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल समेत एक प्रतिनिधिमंडल ने पंजाब के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित को ज्ञापन सौंपा और राज्य की आबकारी नीति की सीबीआई जांच की मांग की. प्रतिनिधिमंडल ने नीति में घोटाले का आरोप लगाया है.

इस पर बादल ने कहा, "पंजाब की आबकारी नीति में जैसे दिल्ली में हुआ था, वैसे ही घोटाला हुआ है. जैसे दिल्ली एलजी ने आबकारी नीति मामले की जांच का आदेश दिया है, हम पंजाब में भी उसी तरह सीबीआई जांच की मांग करते हैं. पहली बार, एल्बम लाइसेंस में लाभ पांच से बढ़ाकर दस किया गया है. इसलिए, हमने सीबीआई जांच की मांग की है."

Last Updated : Sep 19, 2022, 3:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.