चंडीगढ़: मुख्यमंत्री भगवंत मान सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. जिसमें राजनीतिज्ञों और पीपीएस अफसरों समेत कुल 424 लोगों की सुरक्षा वापस ले ली गई है. इस सूची में धार्मिक नेताओं से लेकर राज्यसभा के पूर्व सदस्य, पूर्व विधायक, पूर्व स्पीकर, सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी शामिल हैं.
जानकारी के अनुसार इस सूची में सुखदेव सिंह ढींडसा, इन्दरबीर सिंह वक्तों, शरनजीत सिंह ढिल्लों, अनिल सरीन, पूर्व स्पीकर राणा केपी, लखबीर सिंह लक्खा, इन्दु बाला, दर्शन सिंह बराड़, सिद्धू मूसेवाला, गनीव कौर मजीठिया, कुलजीत नागरा, मदन लाल जलालपुर, सुरजीत धीमान, हरदयाल सिंह कम्बोज, रुपिन्दर रूबी, फतेहजंग बाजवा, सुखपाल भुल्लर, दिनेश सिंह बब्बू, संजय तलवार, जगदेव सिंह कमालू, हरमिन्दर सिंह गिल, बदविन्दर लाडी, जगतार सिंह, दविन्दर सिंह घुबायआ, निर्मल सिंह सतराना, अमरीक सिंह ढिल्लों, जोगिन्दर पाल भोआ, धरमबीर अग्निहोत्री, तीक्ष्ण सूद, इन्दरबीर सिंह वक्तों आदि के नाम शामिल हैं.
सूची में धार्मिक नेता के नाम भी शामिल: सूची में कई धार्मिक नेताओं के नाम भी शामिल हैं. जिसमें जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है. इसके इलावा डेरा राधा स्वामी सतिसंग ब्यास और ओर कई धार्मिक नेताओं की सुरक्षा वापस ले ली गई है. इस के इलावा पूर्व डीजीपी मुहम्मद मुस्तफा, आईपीएस एसके यादव, एसके अस्थाना, एमएफ फारुकी की भी सुरक्षा वापस ले ली गई है.
यह भी पढ़ें- Places of Worship Act: सुप्रीम कोर्ट में PIL, प्लेसस ऑफ वर्शिप एक्ट को दी गई चुनौती