रायपुर: विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी के विजयी रथ को रोकने में कुछ राज्यों में सफलता मिली. लेकिन 2024 की लड़ाई का मंजर अलग ही होगा. बीजेपी अपनी ब्रांडिंग का कोई मौका नहीं छोड़ रही तो वहीं पीएम मोदी के करिश्माई नेतृत्व से भी इनकार नहीं किया जा सकता. 2024 में बीजेपी के तिलिस्म को भेदने के लिए विपक्ष का एक होना निहायत जरूरी है. शायद यही वजह है कि विपक्ष के तमाम नेता आपसी मतभेद को भुलाकर एक मंच पर आने लगे हैं. बिहार के सीएम नीतीश कुमार भी विपक्ष को एक करने के अभियान में जी जान से जुटे हैं. छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सोमवार को उनके प्रयासों की तारीफ करते हुए सफलता का कामना की.
नीतीश विपक्ष को एकजुट करने में होंगे सफल: रायपुर हेलीपैड पर मीडिया से चर्चा में सीएम भूपेश बघेल ने भारतीय जनता पार्टी पर ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) के खिलाफ होने का आरोप लगाया. बिहार के मुख्यमंत्री की सराहना करते हुए भरोसा जताया कि नीतीश विपक्षी दलों को एकजुट करने में सफल होंगे.
नीतीश ने खड़गे से की मुलाकात: नीतीश कुमार के प्रयासों पर सीएम बघेल ने कहा कि "उन्होंने अन्य राष्ट्रीय नेताओं के साथ बेंगलुरु में मल्लिकार्जुन खड़गे जी से मुलाकात की. सौभाग्य से मैं नीतीश कुमार के पास बैठा था. हमने उनके विपक्ष को एकजुट करने के प्रयासों के बारे में लंबी चर्चा की. मुझे विश्वास है कि वह इसमें सफल होंगे."
यह भी पढ़ें-
- New Parliament House: नए संसद भवन उद्घाटन पर शुरू हुई राजनीति, सीएम बघेल ने प्रधानमंत्री को लेकर कह दी बड़ी बात
- Raipur News: बड़ी कार में विदेशी कुत्तों के साथ घूमने वाले गाय पर ना करें राजनीति: सीएम भूपेश बघेल
- 2000 के नोट बंद होने पर बोले सीएम बघेल, इसे कहते हैं थूककर चाटना
बीजेपी पर ओबीसी आरक्षण के विरोध का आरोप: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने हाल ही में अपने बयान में कांग्रेस पर ओबीसी समुदाय की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था. इस पर जोरदार पलटवार करते हुए सीएम बघेल ने कहा कि "ओबीसी वर्ग के ज्यादातर लोग खेती में हैं. उन्होंने किसानों की आय दोगुनी करने का वादा किया था, लेकिन क्या ऐसा हुआ? जाति आधारित जनगणना हुई?" सीएम बघेल ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि "कांग्रेस छत्तीसगढ़ में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण की मांग कर रही है लेकिन भाजपा इसका विरोध कर रही है."
(स्त्रोत-PTI)