ETV Bharat / bharat

भाजपा पर बरसे सीएम अशोक गहलोत, बोले- धर्म के नाम पर देश संभव, अखण्ड हो इसकी गारंटी नहीं

author img

By

Published : Jun 22, 2022, 1:17 PM IST

Updated : Jun 22, 2022, 4:16 PM IST

सूबे के सीएम अशोक गहलोत ने दिल्ली में स्पेशल प्रेस वार्ता को संबोधित (CM Gehlot targets BJP) किया. इस दौरान उन्होंने आरएसएस और भाजपा के अखंड भारत कॉन्सेप्ट को समझाने का प्रयास किया. वोटों की राजनीति को लेकर उन्हें कटघरे में खड़ा किया. मुख्यमंत्री आज पूरे फॉर्म में नजर आए!

gehlot targets bjp rss
भाजपा पर बरसे सीएम अशोक गहलोत

जयपुर/दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दिल्ली में एआईसीसी में स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस (gehlot targets bjp rss) की. संघ और भाजपा पर सीएम जमकर बरसे. गहलोत ने आजादी के बाद की देश के दो टुकड़ों में बंटने और फिर पाकिस्तान के बंटवारे की कहानी बयां की. इसके जरिए बताने की कोशिश की कि धर्म के नाम पर राजनीति किसी के लिए भी सही नहीं है. कहा- आज हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले आर एस एस और भाजपा के लोग इस बात का जवाब दें, की आजादी के समय धर्म के नाम पर भारत के दो टुकड़े हुए और धर्म के नाम पर जो पाकिस्तान बना उसमें एक ही धर्म के लोग होने और मुस्लिम राष्ट्र होने के बावजूद भी दो टुकड़े क्यों हुए?

मुल्क बन सकते हैं लेकिन...: गहलोत ने कहा (CM Gehlot targets BJP) कि धर्म के नाम पर मुल्क बनाए तो जा सकते हैं लेकिन वो एक अखंड रहेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं ले सकता. गहलोत ने कहा कि हमारा देश अखंड इसलिए रहा क्योंकि यहां हर धर्म को माना जाता है. हमें आम जनता को भी यह रिमाइंड करवाना पड़ेगा कि धर्म के नाम पर देश अखंड रहेगा इसकी गारंटी नहीं है. जिसका उदाहरण हमने हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में देखा जा सकता है.

ये SC को नहीं लगाते गले: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं आरएसएस के लोगों को जनसंघ के समय से जानता हूं. जो जनता पार्टी से होते हुए अब भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बन गए हैं. लेकिन उस समय से आज तक इन्होंने कभी न तो शेड्यूल कास्ट को गले लगाया और न ही आदिवासियों को. लेकिन आज वोटों के लिए यह शेड्यूल कास्ट और आदिवासियों को हिंदू बता रहे हैं. महात्मा गांधी की फोटो लगाते हैं और सरदार पटेल की मूर्ति, लेकिन यह सब काम आर एस एस और भाजपा केवल वोट के लिए कर रही है.

पढ़ें- सोनिया-राहुल गांधी को ईडी का समन, कांग्रेस ने बताया बदले की राजनीति, भाजपा बोली- वे दोषी हैं

पढ़ें- पायलट का गहलोत से सवाल: सोनिया-राहुल पर हो रही ईडी की कार्रवाई, विपक्ष में रहते हमने जो भ्रष्टाचार के मामले उठाए उनका क्या ?

वाजपेई के समय आजादी नहीं थी अब लूट रहे ये: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा के लोग करप्शन कर देश को लूट रहे हैं. गहलोत ने कहा कि वाजपेई के समय इन्हें ज्यादा आजादी नहीं थी. अब आरएसएस और बीजेपी के लोगों को पहली बार किसी राज में लूटने की छूट मिली है. इसके चलते यह जमकर पैसा खा रहे हैं यही कारण है कि पूरे देश में इनके 350 से ज्यादा ऑफिस बन चुके हैं.

अग्निपथ से भड़का रहे: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की पहले तो केंद्र सरकार की ओर से अग्निपथ जैसी योजना सेना भर्ती में लागू की. देश में इतना उत्पात मचा है. हम लोग उनसे अपील कर रहे हैं की आगजनी तोड़फोड़ हम पसंद नहीं करते. अगर किसी को बात रखनी है तो वह शांतिपूर्वक तरीके से रखे और हिंसा न करें. गहलोत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोगों को उल्टा भड़का रही है. बोले- केन्द्र लोगों को भड़का रही है. कह रही है जिन्होंने आंदोलन में भाग लिया है, उन्हें अग्निपथ के जरिए भर्ती नहीं दी जाएगी, भर्ती से पहले सर्टिफिकेट मांगे जाएंगे जो युवाओं को भड़काने का काम है.

ईडी पर भी बोले गहलोत: ईडी और राष्ट्रपति चुनाव को लेकरभी गहलोत ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा- पूरे देश से विधायकों को दिल्ली में बुलाए जाने के पीछे कारण कांग्रेस की सॉलिडेरिटी का प्रदर्शन करना तो है ही, इसके साथ ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधायक प्रस्तावक बनने दिल्ली पहुंचे हैं. सीएम ने सोनिया गांधी के ईडी के समक्ष पेश होने पर कहा- मैं चाहता हूं कि स्वास्थ्य को देखते हुए वो ईडी में न जाएं और जहां तक मुझे जानकारी है प्रवर्तन निदेशालय को यह कहलवा दिया है. उन्हें बताया गया है कि सोनिया गांधी एजेंसियों का सम्मान करती हैं और इस मामले में वो पूरा कॉर्पोरेट करेंगी लेकिन अभी वो स्वास्थ्य कारणों के चलते ईडी नहीं जाएंगी.

जयपुर/दिल्ली: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज दिल्ली में एआईसीसी में स्पेशल प्रेस कॉन्फ्रेंस (gehlot targets bjp rss) की. संघ और भाजपा पर सीएम जमकर बरसे. गहलोत ने आजादी के बाद की देश के दो टुकड़ों में बंटने और फिर पाकिस्तान के बंटवारे की कहानी बयां की. इसके जरिए बताने की कोशिश की कि धर्म के नाम पर राजनीति किसी के लिए भी सही नहीं है. कहा- आज हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले आर एस एस और भाजपा के लोग इस बात का जवाब दें, की आजादी के समय धर्म के नाम पर भारत के दो टुकड़े हुए और धर्म के नाम पर जो पाकिस्तान बना उसमें एक ही धर्म के लोग होने और मुस्लिम राष्ट्र होने के बावजूद भी दो टुकड़े क्यों हुए?

मुल्क बन सकते हैं लेकिन...: गहलोत ने कहा (CM Gehlot targets BJP) कि धर्म के नाम पर मुल्क बनाए तो जा सकते हैं लेकिन वो एक अखंड रहेंगे इसकी कोई गारंटी नहीं ले सकता. गहलोत ने कहा कि हमारा देश अखंड इसलिए रहा क्योंकि यहां हर धर्म को माना जाता है. हमें आम जनता को भी यह रिमाइंड करवाना पड़ेगा कि धर्म के नाम पर देश अखंड रहेगा इसकी गारंटी नहीं है. जिसका उदाहरण हमने हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में देखा जा सकता है.

ये SC को नहीं लगाते गले: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि मैं आरएसएस के लोगों को जनसंघ के समय से जानता हूं. जो जनता पार्टी से होते हुए अब भारतीय जनता पार्टी का हिस्सा बन गए हैं. लेकिन उस समय से आज तक इन्होंने कभी न तो शेड्यूल कास्ट को गले लगाया और न ही आदिवासियों को. लेकिन आज वोटों के लिए यह शेड्यूल कास्ट और आदिवासियों को हिंदू बता रहे हैं. महात्मा गांधी की फोटो लगाते हैं और सरदार पटेल की मूर्ति, लेकिन यह सब काम आर एस एस और भाजपा केवल वोट के लिए कर रही है.

पढ़ें- सोनिया-राहुल गांधी को ईडी का समन, कांग्रेस ने बताया बदले की राजनीति, भाजपा बोली- वे दोषी हैं

पढ़ें- पायलट का गहलोत से सवाल: सोनिया-राहुल पर हो रही ईडी की कार्रवाई, विपक्ष में रहते हमने जो भ्रष्टाचार के मामले उठाए उनका क्या ?

वाजपेई के समय आजादी नहीं थी अब लूट रहे ये: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा के लोग करप्शन कर देश को लूट रहे हैं. गहलोत ने कहा कि वाजपेई के समय इन्हें ज्यादा आजादी नहीं थी. अब आरएसएस और बीजेपी के लोगों को पहली बार किसी राज में लूटने की छूट मिली है. इसके चलते यह जमकर पैसा खा रहे हैं यही कारण है कि पूरे देश में इनके 350 से ज्यादा ऑफिस बन चुके हैं.

अग्निपथ से भड़का रहे: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा की पहले तो केंद्र सरकार की ओर से अग्निपथ जैसी योजना सेना भर्ती में लागू की. देश में इतना उत्पात मचा है. हम लोग उनसे अपील कर रहे हैं की आगजनी तोड़फोड़ हम पसंद नहीं करते. अगर किसी को बात रखनी है तो वह शांतिपूर्वक तरीके से रखे और हिंसा न करें. गहलोत ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार लोगों को उल्टा भड़का रही है. बोले- केन्द्र लोगों को भड़का रही है. कह रही है जिन्होंने आंदोलन में भाग लिया है, उन्हें अग्निपथ के जरिए भर्ती नहीं दी जाएगी, भर्ती से पहले सर्टिफिकेट मांगे जाएंगे जो युवाओं को भड़काने का काम है.

ईडी पर भी बोले गहलोत: ईडी और राष्ट्रपति चुनाव को लेकरभी गहलोत ने अपनी राय रखी. उन्होंने कहा- पूरे देश से विधायकों को दिल्ली में बुलाए जाने के पीछे कारण कांग्रेस की सॉलिडेरिटी का प्रदर्शन करना तो है ही, इसके साथ ही राष्ट्रपति चुनाव के लिए विधायक प्रस्तावक बनने दिल्ली पहुंचे हैं. सीएम ने सोनिया गांधी के ईडी के समक्ष पेश होने पर कहा- मैं चाहता हूं कि स्वास्थ्य को देखते हुए वो ईडी में न जाएं और जहां तक मुझे जानकारी है प्रवर्तन निदेशालय को यह कहलवा दिया है. उन्हें बताया गया है कि सोनिया गांधी एजेंसियों का सम्मान करती हैं और इस मामले में वो पूरा कॉर्पोरेट करेंगी लेकिन अभी वो स्वास्थ्य कारणों के चलते ईडी नहीं जाएंगी.

Last Updated : Jun 22, 2022, 4:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.