बांसवाड़ा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन सोमवार को लंकाई में केंद्र की सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स देश की बहुत ही अच्छी एजेंसी है, जो अच्छे तरीके से अपना काम करती हैं. प्रदेश का दुर्भाग्य है कि इस समय ये गलत हाथों में हैं और बदले की नीयत से इनका उपयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनाव है तो यहां ईडी की भी एंट्री हो गई है. वहीं, अपने इस दो दिवसीय दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने करीब तीन हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करने के साथ ही चार विधानसभा क्षेत्रों का दौरा भी किया.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत वागड़ अंचल के दौरे पर हैं. सबसे पहले उन्होंने घाटोल के मोटा गांव में एक महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया. इसके बाद सीएम ने वहां जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने गनोड़ा ग्राम पंचायत को पंचायत समिति घोषित किया. साथ ही उन्होंने कहा कि देश में अब ये चर्चा होने लगी है कि राजस्थान की जो योजनाएं हैं, उन्हें किस तरह से अन्य प्रदेशों में भी लागू किया जाए. ऐसा इसलिए क्योंकि ये योजना सीधे जनता को लाभान्वित कर रही हैं. इसके बाद उन्होंने बांसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर परिषद में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि हम हर गरीब और आम आदमी को सम्मान देते हैं. वोट लेने जाते हैं तो झुककर वोट मांगते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि आरएसएस और भाजपा वाले तो झुकना ही नहीं जानते हैं और न ही आम लोगों को सम्मान देते हैं.
300 गांव को फायदा, 41000 हेक्टेयर बढ़ेगा कृषि रकबा - अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन मुख्यमंत्री ने माता त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में दर्शन करने के बाद आम लोगों से भेंट मुलाकात की. इस बीच बागीदौरा विधानसभा क्षेत्र के लंकाई गांव पहुंचे सीएम ने 2.5 हजार करोड़ रुपए से बनने वाली साइफन और कैनाल का शिलान्यास किया. यह निर्माण कार्य 3 वर्ष में पूरा होगा. वहीं, कैबिनेट मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीया ने मुख्यमंत्री को बताया कि इस योजना से 300 से ज्यादा गांव के लोग लाभान्वित होंगे. 41000 हेक्टेयर कृषि भूमि बढ़ेगी.
हालांकि, मीडिया के सामने ही मुख्यमंत्री ने जनजाति मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया से पूछ लिया कि फिर इसमें क्या दिक्कत है. वहीं, बामनिया ने कहा कि कोई दिक्कत नहीं है. इससे सहज अनुमान लगता है कि दोनों मंत्री इस योजना को लेकर पूरी तरह सहमत नहीं है. इसके बाद मुख्यमंत्री कुशलगढ़ विधानसभा गए, जहां सज्जनगढ़ क्षेत्र की मगरदा ग्राम पंचायत में उन्होंने महंगाई राहत शिविर का अवलोकन किया.
इसे भी पढ़ें - अशोक गहलोत खुद करते हैं ईडी को आमंत्रित, कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए कोई चेहरा नहीं : राजेंद्र राठौड़
केंद्र ने महंगाई बढ़ाई तो हमने घटाई - मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र की गलत नीतियों के कारण लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. इस बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए हमने महंगाई राहत कैंप शुरू किए. पूरे देश में इन कैंप की चर्चा हो रही है. तमाम राज्य हमारी योजनाओं को लागू कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा राजस्थान में चुनाव है इसलिए यहां ईडी की एंट्री हो गई है. केंद्र में बैठे लोग ईडी को लिस्ट बना कर देते हैं. जिसके बाद कार्रवाई होती है. खैर, ये बदले की भावना से होने वाली कार्रवाई है. इस तरह की कार्रवाई में ज्यादातर बेकसूर लोग फंस जाते हैं और उन्हें परेशान होता पड़ता है. कांग्रेस के तमाम बड़े नेता और उनके रिश्तेदारों को डराया धमकाया जाता है. खैर, अभी तो ईडी आई है, लेकिन आने वाले दिनों में इनकम टैक्स और सीबीआई भी आ जाएंगी, क्योंकि राजस्थान में चुनाव है. हमारी सरकार फिर से रिपीट हो रही है, जो कुछ लोगों को बिल्कुल भी पसंद नहीं है.
जमीन पर बैठ गए मुख्यमंत्री - मुख्यमंत्री के दौरे के दौरान एक मौका ऐसा भी आया जब सीएम जमीन पर बैठ गए. दरअसल, हुआ यूं कि महंगाई राहत शिविर में एक दिव्यांग दंपती ने सीएम से स्कूटी की मांग की. इस दौरान उनकी काफी देर तक सीएम से बातचीत भी हुई. इस बीच सीएम भी झुककर उनके पास बैठ गए. साथ ही दंपती को उन्होंने भरोसा दिलाया और तत्काल जिला कलेक्टर प्रकाश चंद शर्मा को बुलाकर कहा कि इन का फॉर्म भरवा कर इन्हें स्कूटी मुहैया कराई जाए.