ETV Bharat / bharat

CM Gehlot Bikaner visit : सीएम अशोक गहलोत ने पीएम नरेंद्र मोदी से मांगी ये गारंटी, उपराष्ट्रपति के दौरे पर दी सफाई - Ashok Gehlot lashed out at central

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत शनिवार को दो दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे, जहां उन्होंने एक ओर केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला किया तो दूसरी ओर उपराष्ट्रपति के दौरे पर दिए अपने बयान पर सफाई देते नजर आए.

CM Gehlot Bikaner visit
ECM Gehlot Bikaner visit
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 30, 2023, 7:48 PM IST

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

बीकानेर. दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बीकानेर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोला. बीएसएफ हेलीपैड पर मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए सीएम ने कहा कि हमने सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने का काम किया है. साथ ही आमजन के हितों के लिए उनकी सरकार ने कई योजनाएं लॉन्च की है, जिसकी पूरे देश में आज चर्चा है. उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी से लगातार यह कहते रहे हैं, जो काम राजस्थान में उनकी सरकार ने किया है उसे पूरे देश में किया जाए ताकि देश की जनता लाभान्वित हो सके. वहीं, सीएम गहलोत ने उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सफाई भी दी है. उन्होंने कहा कि मैंने केवल अपनी भावना बताई है.

पीएम मोदी पर सीएम का प्रहार - सीएम ने कहा कि जिस तरह की परिपाटी आज तक देखने को मिलते रही है उसे बदलने की जरूरत है, क्योंकि जैसे सरकार बदलती है पुरानी सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया जाता है. ऐसा नहीं होना चाहिए और इस बात की गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देनी चाहिए. इस दौरान सीएम के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. वहीं, बीकानेर पहुंचे पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और आपदा व राहत मंत्री गोविंद मेघवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उठाए सवाल, कहा- उपराष्ट्रपति संवैधानिक संस्था, चुनाव के समय बार-बार राजस्थान के दौरों का कोई तुक नहीं

उपराष्ट्रपति के दौरे पर सीएम ने दी ये सफाई - सीएम अशोक गहलोत ने दो दिन पहले जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजस्थान दौरे को लेकर सवाल खड़े किए थे. इस मामले में अब सीएम ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ये संवैधानिक पद हैं, हम सम्मान करते हैं. चुनावी माहौल के बीच एक दिन में पांच दौरे किए. जनता में मैसेज जा रहा है कि क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति इतने बड़े पद हैं कि पहले तो राज्यों में आने से पहले वहां से सीएम से राय लेते थे कि आएं या नहीं, लेकिन आजकल तो यह बंद हो गया है. सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने दौरे को लेकर केवल अपनी भावना बताई थी, मेरी भावना वो समझ जाएंगे.

आम लोगों का सुझाव बना दस्तावेज - मिशन 2030 को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन से लगातार इसको लेकर सुझाव मिल रहे हैं. जिसे आगामी 5 अक्टूबर को सबके सामने रखा जाएगा. सीएम ने कहा कि मिशन 2030 को लेकर करोड़ों लोगों ने उनका सुझाव दिया है. ऐसे में अब उनका सुझाव एक दस्तावेज बन गया है, जो कि हर सरकार के लिए एक मिसाल होगी.

तय कार्यक्रम में हुआ ये बदलाव - अचानक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने बदलाव किया और पहले जहां उन्हें 3 घंटे के लिए बीकानेर आना था, वो अब दो दिवसीय दौरे में तब्दील हो गया. साथ ही बताया गया कि सीएम रात्रि विश्राम बीकानेर में ही करेंगे. इधर, बीकानेर पहुंचने पर एमएम ग्राउंड में मुख्यमंत्री ने भुजिया उद्योग के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया और उनसे उनके उद्योग में पेश आ रही समस्याओं के बारे में जाना.

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

बीकानेर. दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को बीकानेर पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार और भाजपा पर हमला बोला. बीएसएफ हेलीपैड पर मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए सीएम ने कहा कि हमने सामाजिक सुरक्षा की गारंटी देने का काम किया है. साथ ही आमजन के हितों के लिए उनकी सरकार ने कई योजनाएं लॉन्च की है, जिसकी पूरे देश में आज चर्चा है. उन्होंने कहा कि वो पीएम मोदी से लगातार यह कहते रहे हैं, जो काम राजस्थान में उनकी सरकार ने किया है उसे पूरे देश में किया जाए ताकि देश की जनता लाभान्वित हो सके. वहीं, सीएम गहलोत ने उपराष्ट्रपति के दौरे को लेकर सफाई भी दी है. उन्होंने कहा कि मैंने केवल अपनी भावना बताई है.

पीएम मोदी पर सीएम का प्रहार - सीएम ने कहा कि जिस तरह की परिपाटी आज तक देखने को मिलते रही है उसे बदलने की जरूरत है, क्योंकि जैसे सरकार बदलती है पुरानी सरकार की योजनाओं को बंद कर दिया जाता है. ऐसा नहीं होना चाहिए और इस बात की गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देनी चाहिए. इस दौरान सीएम के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी मौजूद रहे. वहीं, बीकानेर पहुंचे पर शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी और आपदा व राहत मंत्री गोविंद मेघवाल ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उठाए सवाल, कहा- उपराष्ट्रपति संवैधानिक संस्था, चुनाव के समय बार-बार राजस्थान के दौरों का कोई तुक नहीं

उपराष्ट्रपति के दौरे पर सीएम ने दी ये सफाई - सीएम अशोक गहलोत ने दो दिन पहले जयपुर में एक कार्यक्रम के दौरान उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के राजस्थान दौरे को लेकर सवाल खड़े किए थे. इस मामले में अब सीएम ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि ये संवैधानिक पद हैं, हम सम्मान करते हैं. चुनावी माहौल के बीच एक दिन में पांच दौरे किए. जनता में मैसेज जा रहा है कि क्या हो रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति इतने बड़े पद हैं कि पहले तो राज्यों में आने से पहले वहां से सीएम से राय लेते थे कि आएं या नहीं, लेकिन आजकल तो यह बंद हो गया है. सीएम गहलोत ने कहा कि मैंने दौरे को लेकर केवल अपनी भावना बताई थी, मेरी भावना वो समझ जाएंगे.

आम लोगों का सुझाव बना दस्तावेज - मिशन 2030 को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन से लगातार इसको लेकर सुझाव मिल रहे हैं. जिसे आगामी 5 अक्टूबर को सबके सामने रखा जाएगा. सीएम ने कहा कि मिशन 2030 को लेकर करोड़ों लोगों ने उनका सुझाव दिया है. ऐसे में अब उनका सुझाव एक दस्तावेज बन गया है, जो कि हर सरकार के लिए एक मिसाल होगी.

तय कार्यक्रम में हुआ ये बदलाव - अचानक अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम में सीएम गहलोत ने बदलाव किया और पहले जहां उन्हें 3 घंटे के लिए बीकानेर आना था, वो अब दो दिवसीय दौरे में तब्दील हो गया. साथ ही बताया गया कि सीएम रात्रि विश्राम बीकानेर में ही करेंगे. इधर, बीकानेर पहुंचने पर एमएम ग्राउंड में मुख्यमंत्री ने भुजिया उद्योग के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर उनसे संवाद किया और उनसे उनके उद्योग में पेश आ रही समस्याओं के बारे में जाना.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.