नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा का एक दिनी विशेष सत्र सोमवार को हुआ. इसको संबोधित करते हुए CM अरविंद केजरीवाल ने एक चौथी पास राजा की कहानी सुनाई. इसके हवाले से उन्होंने देश के राजनीतिक दलों और नेताओं पर व्यंग्य कसा. उन्होंने कहा कि मेरी कहानी में राजा है, लेकिन रानी नहीं. राजा ने चौथी क्लास तक पढ़ाई की थी, इसके बाद पढ़ाई छोड़ दी. चाय की दुकान पर नौकरी की, लेकिन उसे राजा बनने का शौक था. वह एक दिन राजा भी बन गया. फिर उसके मन में पढ़ाई नहीं करने का मलाल रह गया. तब राजा ने MA की फर्जी डिग्री बनवा ली. जब RTI के जरिए इस बारे में जानकारी मांगी गई तो उसने लोगों पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया.
नोटबंदी को लेकर भी बोला हमलाः CM केजरीवाल ने भाषण के दौरान नोटबंदी के फैसले और किसानों के हित के लिए तीन कृषि कानून आदि लागू होने से किस तरह लोगों को परेशानी हुई, उसके बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि अनपढ़ राजा की वजह से धीरे-धीरे देश की समस्याएं बढ़ती गई. क्योंकि राजा ऐसे फैसले लेते रहे कि लोग परेशान हो गए. केजरीवाल बोले इससे पहले एक राजा आए थे मोहम्मद बिन तुगलक. वह भी ऐसे फैसले लेता था.
दोस्ता का हवाला देकर किया कटाक्षः आगे केजरीवाल कहते हैं कि एक दिन राजा को लगा कि वह राजा बन गया अब कितने दिन रहूंगा, उसने गरीबी में जो जीवन दिया था उसने पैसा कमाना शुरू किया. पैसे कैसे कमाए? पैसे कमाओ तो छवि खराब हो जाएगी. तब उसने अपने दोस्त को बुलाया और उस दोस्त को बोला कि ऐसा करते हैं कि मैं तो राजा हूं. सारे सरकारी ठेके तुम्हें दिलाऊंगा. सारे सरकारी पैसा तुम्हें दिलाऊंगा. नाम तेरा और पैसा मेरा और उस पर काम किया जाए. 10 पर्सेंट तुम्हें कमीशन मिलेगा. दोस्त मान गया. उसके बाद दोनों ने मिलकर देश को लूटा.
-
एक चौथी पास राजा की कहानी...
— AAP (@AamAadmiParty) April 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
WATCH CM @ArvindKejriwal LIVE in Delhi Assembly 👇🏼https://t.co/aFCcX9OAzu
">एक चौथी पास राजा की कहानी...
— AAP (@AamAadmiParty) April 17, 2023
WATCH CM @ArvindKejriwal LIVE in Delhi Assembly 👇🏼https://t.co/aFCcX9OAzuएक चौथी पास राजा की कहानी...
— AAP (@AamAadmiParty) April 17, 2023
WATCH CM @ArvindKejriwal LIVE in Delhi Assembly 👇🏼https://t.co/aFCcX9OAzu
अपने को बताया कट्टर ईमानदारः उसके बाद केजरीवाल ने कहानी को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राजा के खिलाफ विरोध के स्वर अब बढ़ने लगे तो उसने लोगों को पकड़कर जेल में डाल देने की धमकी देने लगा. एक महान देश कहां से कहां पहुंच गया. उसके अंदर एक छोटा सा राज्य था. उस राज्य के मुख्यमंत्री अपने लोगों का खूब ख्याल रखता था. वह मुख्यमंत्री कट्टर ईमानदार था. वह मुख्यमंत्री पढ़ा लिखा था. उसने लोगों को महंगाई से छुटकारा दिलाने के लिए बिजली मुफ्त कर दिया. उसके बाद तो चौथी पास राजा पागल हो गया. उस राजा ने मुख्यमंत्री को बुलाकर कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई. मुख्यमंत्री ने गरीबों के स्कूल ठीक कराने लगा तो उसको बुलाकर कहा- यह क्या कर रहे? मुख्यमंत्री ने इलाज मुफ्त कर दिया, मोहल्ला क्लीनिक खोल दिया तो राजा बिल्कुल पागल हो गया.
यह भी पढ़ेंः Delhi Assembly Session: एक दिवसीय सत्र पर एलजी ने उठाए सवाल, आप ने भी साधा निशाना
LG ने विशेष सत्र पर जताया एतराजः विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने पर LG वीके सक्सेना ने एतराज जताया और इसको लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा. इस पर सोमवार को विधानसभा में चर्चा हुई. इसके बाद दिल्ली विधानसभा की अध्यक्ष राखी बिड़लान ने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया. उन्होंने कहा कि समिति इस पर विचार करेगी कि उपराज्यपाल को जांच समिति के समक्ष बुलाया जा सकता है या नहीं. वहीं, रविवार रात CBI की पूछताछ के बाद घर पहुंचे मुख्यमंत्री ने LG को संविधान पढ़ लेने की सलाह दी थी.
यह भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया को नहीं मिली राहत, CBI और ED केस में न्यायिक हिरासत बढ़ी