ETV Bharat / bharat

Delhi Assembly: विधानसभा में CM केजरीवाल ने सुनाई चौथी पास राजा की कहानी, जानें - मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

दिल्ली विधानसभा का विशेष सत्र सोमवार को खत्म हो गया. इसमें मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक चौथी पास राजा की कहानी सुनाकर आज के राजनीतिक हालात और नेताओं पर कटाक्ष किया. यह सत्र उस समय बुलाया गया, जिसके एक दिन पहले यानी रविवार को केजरीवाल से CBI ने साढ़े नौ घंटे तक पूछताछ की थी. वहीं, स्पेशल सेशन पर LG ने सवाल भी उठाए थे. आइए जानते हैं, केजरीवाल ने क्या-क्या कहा...

अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 4:49 PM IST

Updated : Apr 17, 2023, 5:53 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा का एक दिनी विशेष सत्र सोमवार को हुआ. इसको संबोधित करते हुए CM अरविंद केजरीवाल ने एक चौथी पास राजा की कहानी सुनाई. इसके हवाले से उन्होंने देश के राजनीतिक दलों और नेताओं पर व्यंग्य कसा. उन्होंने कहा कि मेरी कहानी में राजा है, लेकिन रानी नहीं. राजा ने चौथी क्लास तक पढ़ाई की थी, इसके बाद पढ़ाई छोड़ दी. चाय की दुकान पर नौकरी की, लेकिन उसे राजा बनने का शौक था. वह एक दिन राजा भी बन गया. फिर उसके मन में पढ़ाई नहीं करने का मलाल रह गया. तब राजा ने MA की फर्जी डिग्री बनवा ली. जब RTI के जरिए इस बारे में जानकारी मांगी गई तो उसने लोगों पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया.

नोटबंदी को लेकर भी बोला हमलाः CM केजरीवाल ने भाषण के दौरान नोटबंदी के फैसले और किसानों के हित के लिए तीन कृषि कानून आदि लागू होने से किस तरह लोगों को परेशानी हुई, उसके बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि अनपढ़ राजा की वजह से धीरे-धीरे देश की समस्याएं बढ़ती गई. क्योंकि राजा ऐसे फैसले लेते रहे कि लोग परेशान हो गए. केजरीवाल बोले इससे पहले एक राजा आए थे मोहम्मद बिन तुगलक. वह भी ऐसे फैसले लेता था.

दोस्ता का हवाला देकर किया कटाक्षः आगे केजरीवाल कहते हैं कि एक दिन राजा को लगा कि वह राजा बन गया अब कितने दिन रहूंगा, उसने गरीबी में जो जीवन दिया था उसने पैसा कमाना शुरू किया. पैसे कैसे कमाए? पैसे कमाओ तो छवि खराब हो जाएगी. तब उसने अपने दोस्त को बुलाया और उस दोस्त को बोला कि ऐसा करते हैं कि मैं तो राजा हूं. सारे सरकारी ठेके तुम्हें दिलाऊंगा. सारे सरकारी पैसा तुम्हें दिलाऊंगा. नाम तेरा और पैसा मेरा और उस पर काम किया जाए. 10 पर्सेंट तुम्हें कमीशन मिलेगा. दोस्त मान गया. उसके बाद दोनों ने मिलकर देश को लूटा.

अपने को बताया कट्टर ईमानदारः उसके बाद केजरीवाल ने कहानी को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राजा के खिलाफ विरोध के स्वर अब बढ़ने लगे तो उसने लोगों को पकड़कर जेल में डाल देने की धमकी देने लगा. एक महान देश कहां से कहां पहुंच गया. उसके अंदर एक छोटा सा राज्य था. उस राज्य के मुख्यमंत्री अपने लोगों का खूब ख्याल रखता था. वह मुख्यमंत्री कट्टर ईमानदार था. वह मुख्यमंत्री पढ़ा लिखा था. उसने लोगों को महंगाई से छुटकारा दिलाने के लिए बिजली मुफ्त कर दिया. उसके बाद तो चौथी पास राजा पागल हो गया. उस राजा ने मुख्यमंत्री को बुलाकर कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई. मुख्यमंत्री ने गरीबों के स्कूल ठीक कराने लगा तो उसको बुलाकर कहा- यह क्या कर रहे? मुख्यमंत्री ने इलाज मुफ्त कर दिया, मोहल्ला क्लीनिक खोल दिया तो राजा बिल्कुल पागल हो गया.

यह भी पढ़ेंः Delhi Assembly Session: एक दिवसीय सत्र पर एलजी ने उठाए सवाल, आप ने भी साधा निशाना

LG ने विशेष सत्र पर जताया एतराजः विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने पर LG वीके सक्सेना ने एतराज जताया और इसको लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा. इस पर सोमवार को विधानसभा में चर्चा हुई. इसके बाद दिल्ली विधानसभा की अध्यक्ष राखी बिड़लान ने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया. उन्होंने कहा कि समिति इस पर विचार करेगी कि उपराज्यपाल को जांच समिति के समक्ष बुलाया जा सकता है या नहीं. वहीं, रविवार रात CBI की पूछताछ के बाद घर पहुंचे मुख्यमंत्री ने LG को संविधान पढ़ लेने की सलाह दी थी.

यह भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया को नहीं मिली राहत, CBI और ED केस में न्यायिक हिरासत बढ़ी

नई दिल्लीः दिल्ली विधानसभा का एक दिनी विशेष सत्र सोमवार को हुआ. इसको संबोधित करते हुए CM अरविंद केजरीवाल ने एक चौथी पास राजा की कहानी सुनाई. इसके हवाले से उन्होंने देश के राजनीतिक दलों और नेताओं पर व्यंग्य कसा. उन्होंने कहा कि मेरी कहानी में राजा है, लेकिन रानी नहीं. राजा ने चौथी क्लास तक पढ़ाई की थी, इसके बाद पढ़ाई छोड़ दी. चाय की दुकान पर नौकरी की, लेकिन उसे राजा बनने का शौक था. वह एक दिन राजा भी बन गया. फिर उसके मन में पढ़ाई नहीं करने का मलाल रह गया. तब राजा ने MA की फर्जी डिग्री बनवा ली. जब RTI के जरिए इस बारे में जानकारी मांगी गई तो उसने लोगों पर 25 हजार रुपए का जुर्माना लगा दिया.

नोटबंदी को लेकर भी बोला हमलाः CM केजरीवाल ने भाषण के दौरान नोटबंदी के फैसले और किसानों के हित के लिए तीन कृषि कानून आदि लागू होने से किस तरह लोगों को परेशानी हुई, उसके बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि अनपढ़ राजा की वजह से धीरे-धीरे देश की समस्याएं बढ़ती गई. क्योंकि राजा ऐसे फैसले लेते रहे कि लोग परेशान हो गए. केजरीवाल बोले इससे पहले एक राजा आए थे मोहम्मद बिन तुगलक. वह भी ऐसे फैसले लेता था.

दोस्ता का हवाला देकर किया कटाक्षः आगे केजरीवाल कहते हैं कि एक दिन राजा को लगा कि वह राजा बन गया अब कितने दिन रहूंगा, उसने गरीबी में जो जीवन दिया था उसने पैसा कमाना शुरू किया. पैसे कैसे कमाए? पैसे कमाओ तो छवि खराब हो जाएगी. तब उसने अपने दोस्त को बुलाया और उस दोस्त को बोला कि ऐसा करते हैं कि मैं तो राजा हूं. सारे सरकारी ठेके तुम्हें दिलाऊंगा. सारे सरकारी पैसा तुम्हें दिलाऊंगा. नाम तेरा और पैसा मेरा और उस पर काम किया जाए. 10 पर्सेंट तुम्हें कमीशन मिलेगा. दोस्त मान गया. उसके बाद दोनों ने मिलकर देश को लूटा.

अपने को बताया कट्टर ईमानदारः उसके बाद केजरीवाल ने कहानी को आगे बढ़ाते हुए कहा कि राजा के खिलाफ विरोध के स्वर अब बढ़ने लगे तो उसने लोगों को पकड़कर जेल में डाल देने की धमकी देने लगा. एक महान देश कहां से कहां पहुंच गया. उसके अंदर एक छोटा सा राज्य था. उस राज्य के मुख्यमंत्री अपने लोगों का खूब ख्याल रखता था. वह मुख्यमंत्री कट्टर ईमानदार था. वह मुख्यमंत्री पढ़ा लिखा था. उसने लोगों को महंगाई से छुटकारा दिलाने के लिए बिजली मुफ्त कर दिया. उसके बाद तो चौथी पास राजा पागल हो गया. उस राजा ने मुख्यमंत्री को बुलाकर कहा कि तुम्हारी हिम्मत कैसे हो गई. मुख्यमंत्री ने गरीबों के स्कूल ठीक कराने लगा तो उसको बुलाकर कहा- यह क्या कर रहे? मुख्यमंत्री ने इलाज मुफ्त कर दिया, मोहल्ला क्लीनिक खोल दिया तो राजा बिल्कुल पागल हो गया.

यह भी पढ़ेंः Delhi Assembly Session: एक दिवसीय सत्र पर एलजी ने उठाए सवाल, आप ने भी साधा निशाना

LG ने विशेष सत्र पर जताया एतराजः विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने पर LG वीके सक्सेना ने एतराज जताया और इसको लेकर मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा. इस पर सोमवार को विधानसभा में चर्चा हुई. इसके बाद दिल्ली विधानसभा की अध्यक्ष राखी बिड़लान ने मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेज दिया. उन्होंने कहा कि समिति इस पर विचार करेगी कि उपराज्यपाल को जांच समिति के समक्ष बुलाया जा सकता है या नहीं. वहीं, रविवार रात CBI की पूछताछ के बाद घर पहुंचे मुख्यमंत्री ने LG को संविधान पढ़ लेने की सलाह दी थी.

यह भी पढ़ेंः Delhi Liquor Scam: सिसोदिया को नहीं मिली राहत, CBI और ED केस में न्यायिक हिरासत बढ़ी

Last Updated : Apr 17, 2023, 5:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.