शिमला/कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में मूसलाधार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई है और 10 लोग लापता हो गए हैं. आपदा प्रबंधन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी.
राज्य आपदा प्रबंधन निदेशक सुदेश कुमार मोख्ता ने बताया कि लाहौल-स्पीति में बादल फटने से अचानक आई बाढ़ में एक व्यक्ति की मौत हो गई और नौ लोग लापता हो गए, जबकि चम्बा जिले से एक अन्य व्यक्ति के लापता होने की सूचना मिली है.
उन्होंने बताया कि मंगलवार रात करीब आठ बजे लाहौल के उदयपुर में बादल फटा. उन्होंने बताया कि मजदूरों के दो तम्बू और एक निजी जेसीबी पानी में बह गई तथा जम्मू-कश्मीर निवासी 19 वर्षीय श्रमिक मोहम्मद अल्ताफ घायल हो गया. अल्ताफ को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है.
तोजिंग नाले में आई बाढ़ में थोलंग के समीप यह हादसा हुआ है. बाढ़ के चलते जाहलमा पुल बह गया है. उदयपुर का केलंग से संपर्क कट गया है. जाहलमा नाले में बाढ़ से जाहलमा, गोहरमा, फुडा, कोठी व रपडिंग गांवों के लोगों में भय का माहौल है.
बादल फटने से केलंग के साकस नाले सहित, बिलिंग, लौट, शांशा, जाहलमा, कमरिंग व थिरोट नाले में बाढ़ आ गई है. जाहलमा व साकस नाले में पानी अधिक आने से बीआरओ सहित किसानों-बागवानों को भारी नुकसान हुआ है. नाले में बाढ़ से मनाली-लेह मार्ग अवरुद्ध हो गया है. प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए केलंग व जिस्पा में पर्यटकों को रोक दिया है. एसपी लाहौल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि पर्यटकों को सुरक्षित स्थान पर ठहरा दिया है. पटन घाटी में जाहलमा पुल बह गया है, जिससे केलंग उदयपुर के बीच वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है.
अधिकारी ने बताया कि राज्य पुलिस और भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दलों को लापता लोगों की तलाश के लिए भेजा गया, लेकिन पानी के तेज बहाव ने मंगलवार रात तलाश अभियान को बाधित किया.
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान बुधवार सुबह फिर से शुरू किया गया. उन्होंने बताया कि चम्बा में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में चम्बा-पठानकोट मार्ग पर चाणेड तहसील में एक जेसीबी हेल्पर बह गया. पुलिस और दमकल के दल तलाश अभियान चला रहे हैं.
मोख्ता ने बताया कि लाहौल-स्पीति के विभिन्न हिस्सों में कई स्थानों पर भूस्खलन और अचानक बाढ़ आने के कारण कई सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं और लगभग 60 वाहन फंस गए हैं. लाहौल में राज्य राजमार्ग संख्या 26 (एसकेटीटी) पर किर्तिंग गांव के पास भूस्खलन के कारण सड़क बाधित हो गई है. इसकी मरम्मत के लिए एक जेसीबी भेजी गई है.
इस बीच, राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश जारी है और शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने रेड अलर्ट जारी किया है. मोख्ता ने बताया कि इससे पहले मंगलवार को भारी बारिश के कारण भागा नदी में जलस्तर बढ़ने के बाद लाहौल-स्पीति के दारचा गांव से कई लोगों को बाहर निकाला गया था.
दारचा पुलिस जांच चौकी के मुताबिक, भारी बारिश से नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया, जिसके कारण नदी किनारे की तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गईं. अधिकारी ने बताया कि निचले इलाकों के आसपास रहने वाले लोगों को पुलिस ने सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
कुल्लू में दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी
जिला कुल्लू में बारिश आफत बनकर बरसी है. भारी बारिश के कारण मणिकर्ण घाटी के ब्रह्म गंगा नाले में बादल फटा है. कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. बारिश का पानी कई घरों में भी घुस गया है. इसके अलावा मां-और बेटा लापता बताए जा रहे हैं. सूचना है कि मां और बेटा पानी के तेज पानी के बहाव में बह गए.
ब्रह्म गंगा नाले में आई बाढ़ के कारण महिला पूनम और उसका 4 साल का बेटा निकुंज लापता है. स्थानीय लोगों ने इस बारे में जिला प्रशासन को सूचना दे दी है. जिला प्रशासन की रेस्क्यू टीम भी लापता मां-बेटे की तलाश में जुटी हुई है. जिला कुल्लू में मंगलवार देर रात से ही भारी बारिश का दौर लगातार जारी है. जिसके चलते घाटी के सभी नदी-नाले उफान पर हैं.
इसे भी पढ़ें : उत्तराखंड के घनसाली में बादल फटने से मची तबाही, मार्ग क्षतिग्रस्त
जिला मुख्यालय नगर परिषद के वार्ड नंबर 7 स्थित लोरन नाले में भी बाढ़ आ गई है. यहां आधा दर्जन वाहन भी मलबे की चपेट में आ गए हैं. डीसी कुल्लू आशुतोष गर्ग ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा दो दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.