हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.
1. उत्तराखंड : नैनीताल स्थित कैंची धाम में फटा बादल, मंदिर परिसर को पहुंचा नुकसान
उत्तराखंड में एक बार फिर बादल फटने की घटना सामने आई है. नैनीताल के पास स्थित कैंची धाम में बादल फटा है. पानी का सैलाब आने से मंदिर को नुकसान पहुंचा है.
2. देश के कई राज्यों में कबाड़ हो रहे हैं पीएम केयर्स के तहत मिले वेंटिलेटर
कोरोना संक्रमण के मौजूदा दौर में मरीजों को सांसों की दरकार है. कहीं मरीज बिना ऑक्सीजन के दम तोड़ रहे हैं तो कहीं बिना वेंटिलेटर के जिंदगी मौत को गले लगा रही है. इसके लिए कोरोना के साथ-साथ वो व्यवस्था भी जिम्मेदार है जो सालों से वेंटिलेटर पर पड़ी है. पीएम केयर फंड से राज्यों को मिले वेंटिलेटर धूल फांक रहे हैं.
3. कोरोना टीका उत्पादन पर बोलीं ममता, प. बंगाल में जमीन देने को तैयार, आयात भी करे केंद्र
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कहा है कि कोविड-19 टीकों के विनिर्माण के लिए बंगाल सरकार जमीन, मदद उपलबध कराने को तैयार है.
4. दिल्ली : NSUI नेता ने गृह मंत्री अमित शाह के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई
एनएसयूआई के राष्ट्रीय महासचिव नागेश करियप्पा ने कोविड-19 के समय गृह मंत्री अमित शाह के लापता होने की दिल्ली पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है.
5. कोरोना काल में आई तकनीक से जगी उम्मीद
कोरोना के खिलाफ लड़ाई ने पूरी मानवता के सामने ऐसी चुनौती पेश की है, जिसका सामना तकनीक से ही किया जा सकता है. लॉकडाउन और कोरोना वायरस पर नियंत्रण लगाने में तकनीक हमारे रास्ते को सुगम कर रहा है. बाजार में बहुत सारी ऐसी तकनीक आ चुकी है, जो अब आपकी और हमारी जिंदगी का अभिन्न हिस्सा बन चुका है. पेश है इस पर एक विश्लेषण डॉ के बालाजी रेड्डी का.
6. अब तक किस राज्य में लगे कितने कोरोना टीके, जानिये अपने राज्य का हाल
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच देश में कोरोना टीकाकरण अभियान चल रहा है. भारत में अब तक 17.5 करोड़ से ज्यादा कुल डोज़ दी जा चुकी हैं. किस राज्य में कितनी पहली और कितनी दूसरी डोज दी गई हैं, जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
7. घर-घर जाकर टीकाकरण से बचाई जा सकती थी अनेक लोगों की जान : बंबई उच्च न्यायालय
मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति जी एस कुलकर्णी की पीठ ने केंद्र से कहा कि जब टीकाकरण केंद्रों पर जाने में असमर्थ वरिष्ठ नागरिकों के जीवन का सवाल है तो घर-घर जाकर टीकाकरण का कार्यक्रम क्यों शुरू नहीं किया जाता.
8. बाहर से आई सभी वस्तुओं को सैनिटाइज करेगी 'शुद्धिकरण' मशीन
कोरोना काल में बाहर से आई सभी वस्तुओं को आवश्यक रूप से साफ करना पड़ता है. इसके लिए आईआईटी हैदराबाद के छात्रों ने 'शुद्धिकरण' मशीन बनाई है.
9. 100 वीं ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने पूरी की यात्रा, 22 मीट्रिक टन एलएमओ लेकर मध्य प्रदेश पहुंची
देशभर के अस्पताल मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. लोगों को राहत पहुंचाने लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन का परिवहन कर रही ऑक्सीजन एक्सप्रेस ने बुधवार को अपनी 100 वीं यात्रा पूरी की.
10. 8 राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ डॉ हर्षवर्धन की बैठक, टीकाकरण पर हुआ मंथन
देश में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच वैक्सीनेशन की रफ्तार बहुत धीमी है. इसे लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने आज आठ राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की. डॉ हर्षवर्धन ने बैठक के बाद प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बैठक के दौरान कोरोना संक्रमण की रोकथाम पर चर्चा की गई.