नई दिल्ली : देश में इस समय मानसून के अलग-अलग रूप देखने के मिल रहे हैं. कहीं झमाझम बारिश हो रही है, तो कहीं अभी भी बारिश का इंतजार हो रहा है. देश के कई हिस्सों में आसमान से कुदरत का कहर बरस रहा है. सोमवार को जम्मू-कश्मीर से लेकर हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड तक पानी का वीभत्स रूप देखने को मिला.
कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से जहां कई घर तबाह हो गए, वहीं राजस्थान से लेकर यूपी तक बिजली गिरने से 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है.
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में भी मूसलाधार बारिश के बाद बाढ़ के हालात बन गए हैं. इससे कई जगह मकान बह गए और कई जगह अचानक आई बाढ़ में गाड़ियां भी बह गईं. धर्मशाला में रविवार देर रात से भारी बारिश हो रही है. यहां भगसुनाग में पार्किंग भी तालाब में तब्दील हो गई, जबकि रक्कड़ इलाके में सड़क नाले में तब्दील नजर आई. इसके अलावा कांगड़ा के मटौर इलाके में भी बाढ़ और भारी बारिश का कहर बरपा है.
दूसरी ओर जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से तबाही मच गई है. यहां कई घरों को नुकसान पहुंचा है, चारों तरफ मलबा फैल गया है. बादल फट जाने के कारण नदियां उफान पर हैं और बारिश का कहर भी जारी है. बादल फटने के कारण यहां कई घरों को नुकसान पहुंचा है, जबकि कुछ गांवों के लोगों को अपने घरों को छोड़कर बाहर आना पड़ा.
जम्मू में भी मूसलाधार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदियों में जल स्तर बढ़ गया है. बारिश से जम्मू शहर जलमग्न हो गया है.
पढ़ें: यूपी-राजस्थान और एमपी में आकाशीय बिजली का कहर, 60 से अधिक लोगों की मौत
वहीं, उत्तराखंड में भी भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. चमोली, श्रीनगर और विकासनगर में हुई बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ है. यहां पहाड़ों से मलबा और बोल्डर आने से मार्ग बाधित हो गए. चमोली में देर रात हुई बारिश से बदरीनाथ-राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा आने से मार्ग बंद हो गया. इससे लोगों को आवाजाही में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.