सूरी (पश्चिम बंगाल) : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस के दो धड़ों में झड़प का मामला सामने आया है. यह घटना दुबराजपुर थाना क्षेत्र के तहत गारा-पदुम गांव में हुई जब प्रखंड विकास अधिकारी कार्यालय से एक टीम सरकारी आवास योजना को लेकर सर्वेक्षण के लिए इलाके का दौरा कर रही थी.
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान देसी बम फेंके गए और अन्य हथियारों का भी इस्तेमाल किया गया. घायलों को सूरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस अधीक्षक नागेंद्रनाथ त्रिपाठी ने कहा कि इस घटना के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है. दो हथियार जब्त किए गए हैं. स्थिति अब नियंत्रण में है.
तृणमूल कांग्रेस ने कहा कि पार्टी किसी भी तरह से इस घटना में शामिल नहीं थी. तृणमूल कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अनुब्रत मंडल ने कहा, यह कोई राजनीतिक झड़प नहीं थी, पुलिस को जरूरी कार्रवाई करनी चाहिए.
उधर दुबराजपुर से भारतीय जनता पार्टी विधायक अनूप साहा ने दावा किया कि विभिन्न प्रकार के भ्रष्टाचार में शामिल तृणमूल के दो गुट आपस में भिड़ गए.
उक्त गांव में आवास योजनाओं में भ्रष्टाचार के आरोप को लेकर काफी समय से तनाव बना हुआ था. मंगलवार को प्रशासन ने इस योजना के तहत घरों की जांच शुरू की.
झड़प के बाद हुई बमबारी के बाद पुलिस की गांव में घुसने की हिम्मत नहीं हुई. बाद में पूरे फाेर्स के साथ पुलिस का एक विशाल दल गांव में घुस गया. स्थानीय भाजपा विधायक अनूप साहा ने कहा कि यह अकल्पनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के दो धड़े इस तरह की हिंसक झड़पों में शामिल हो गए हैं. उन्होंने कहा, 'भ्रष्टाचार हर चरण में है. प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है.