हैदराबाद: रामनवमी के दिन हैदराबाद के ऐतिहासिक चारमीनार इलाके में दो समुदायों के बीच झड़प की घटना सामने आई है. इस दौरान किसी हिंसा की खबर नहीं है. इस संबंध में किसी तरह की कोई शिकायत नहीं की गई. लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने स्वतः संज्ञाल लेते हुए मामला दर्ज कर लिया और घटना की जांच कर रही है.
-
Hyderabad, Telangana | A clash occurred between two groups in Charminar area. A few people from Muslim community attacked a few people from Hindu community after latter came on a bike & did sloganeering on Ram Navami day during Ramadan evening prayers: SHO Charminar pic.twitter.com/ya8lD6uVHl
— ANI (@ANI) April 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Hyderabad, Telangana | A clash occurred between two groups in Charminar area. A few people from Muslim community attacked a few people from Hindu community after latter came on a bike & did sloganeering on Ram Navami day during Ramadan evening prayers: SHO Charminar pic.twitter.com/ya8lD6uVHl
— ANI (@ANI) April 1, 2023Hyderabad, Telangana | A clash occurred between two groups in Charminar area. A few people from Muslim community attacked a few people from Hindu community after latter came on a bike & did sloganeering on Ram Navami day during Ramadan evening prayers: SHO Charminar pic.twitter.com/ya8lD6uVHl
— ANI (@ANI) April 1, 2023
चारमीनार इलाके के एसएचओ के अनुसार रामनवमी के दिन इलाके में एक समुदाय के कुछ सदस्य दूसरे समुदाय के पास पहुंचकर धार्मिक नारे लगाने लगे. सभी बाइक पर आए हुए थे. इसका लोगों ने विरोध किया. इसी बात को लेकर दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. हालांकि, मामला बढ़ता इससे पहले पुलिस मौके पहुंच गई और स्थिति को काबू में कर लिया. इस घटना के बाद इलाके में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हैदराबाद की पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है. वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को शांतिपूर्ण तरीके से धार्मिक जुलूस निकालने की सलाह दी गई.
ये भी पढ़ें- Bengal Violence: हावड़ा में नहीं थम रही हिंसा, CID करेगी जांच
एसएचओ के अनुसार इस मामले में पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली. बाद में पुलिस ने मामले को लेकर स्वत: संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया. आरोपियों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. बता दें कि रामनवमी के दिन देश के कई हिस्सों में हिंसा भड़की थी. इस दौरान वाहनों में तोड़फोड़ की गई. सड़क पर उत्पात मचाया गया. रामनवमी के दिन हुई घटना के बाद बंगाल में अभी भी हिंसा जारी है. हैदराबाद में पिछले साल अग्निपथ योजना को लेकर हिंसा भड़की थी. इस दौरान सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ की गई थी.