ETV Bharat / bharat

मैरिज हॉल में संगीत बजाने पर देसी बम फेंके, चार घायल - दो बम बरामद

पश्चिम बंगाल में एक मैरिज हॉल में संगीत बजाने को लेकर स्थानीय लोगों से झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ी की देसी बम से हमला किया गया. चार लोग घायल हुए हैं (Four person injured). पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

Four person injured
संगीत बजाने पर देसी बम फेंके
author img

By

Published : Nov 27, 2022, 5:21 PM IST

Updated : Nov 27, 2022, 5:56 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले (north 24 paragana wb) के जगद्दल इलाके में रविवार तड़के हुए कई बम विस्फोटों में चार लोग घायल हो गए (Four person injured) जिनमें से एक की हालत गंभीर है. बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात मैरिज हॉल में संगीत बजाने को लेकर शादी पार्टी के कुछ सदस्यों और एक स्थानीय निवासी के बीच कहासुनी हो गई. अधिकारी ने कहा कि रविवार तड़के मैरिज हॉल के पास कई देसी बम विस्फोट हुए जिसमें चार बाराती घायल हो गए.

देखिए वीडियो

पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया. छापेमारी के दौरान इलाके से दो बम बरामद किए गए हैं. इस घटना ने एक राजनीतिक दोषपूर्ण खेल शुरू कर दिया क्योंकि भाजपा ने टीएमसी पर 2023 में पंचायत चुनावों से पहले राज्य भर में बमों का 'भंडार' करने का आरोप लगाया है.

हालांकि, टीएमसी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बीजेपी 'झूठे' आरोप लगा रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय टीएमसी नेताओं ने इलाके में बमों का 'जमा' किया है और जब भी कोई विवाद होता है, तो सत्तारूढ़ दल के उपद्रवियों द्वारा बम फेंके जाते हैं.

मजूमदार ने कहा, 'उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर सब-डिवीजन के तहत भाटापारा-जगदल बेल्ट में कई बम विस्फोट हुए जबकि विस्फोटक बरामद हुए थे और हर घटना में टीएमसी की संलिप्तता साबित हुई है.'

टीएमसी के राज्य प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार ने कहा, 'बीजेपी टीएमसी के खिलाफ झूठे आरोप लगा रही है. हमारे लोग ऐसी घटनाओं में शामिल नहीं हैं.' उन्होंने कहा, 'छिटपुट घटनाएं हुई हैं. हमारी पार्टी का उनमें से किसी से कोई संबंध नहीं है. पुलिस कार्रवाई कर रही है....'

पढ़ें- पश्चिम बंगाल : बासुदेबपुर में घर से छह देसी बम बरामद

(PTI)

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले (north 24 paragana wb) के जगद्दल इलाके में रविवार तड़के हुए कई बम विस्फोटों में चार लोग घायल हो गए (Four person injured) जिनमें से एक की हालत गंभीर है. बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के एक अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात मैरिज हॉल में संगीत बजाने को लेकर शादी पार्टी के कुछ सदस्यों और एक स्थानीय निवासी के बीच कहासुनी हो गई. अधिकारी ने कहा कि रविवार तड़के मैरिज हॉल के पास कई देसी बम विस्फोट हुए जिसमें चार बाराती घायल हो गए.

देखिए वीडियो

पुलिस ने इलाके में छापेमारी कर घटना के सिलसिले में पांच लोगों को हिरासत में लिया. छापेमारी के दौरान इलाके से दो बम बरामद किए गए हैं. इस घटना ने एक राजनीतिक दोषपूर्ण खेल शुरू कर दिया क्योंकि भाजपा ने टीएमसी पर 2023 में पंचायत चुनावों से पहले राज्य भर में बमों का 'भंडार' करने का आरोप लगाया है.

हालांकि, टीएमसी ने आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि बीजेपी 'झूठे' आरोप लगा रही है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने संवाददाताओं से कहा कि स्थानीय टीएमसी नेताओं ने इलाके में बमों का 'जमा' किया है और जब भी कोई विवाद होता है, तो सत्तारूढ़ दल के उपद्रवियों द्वारा बम फेंके जाते हैं.

मजूमदार ने कहा, 'उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर सब-डिवीजन के तहत भाटापारा-जगदल बेल्ट में कई बम विस्फोट हुए जबकि विस्फोटक बरामद हुए थे और हर घटना में टीएमसी की संलिप्तता साबित हुई है.'

टीएमसी के राज्य प्रवक्ता जय प्रकाश मजूमदार ने कहा, 'बीजेपी टीएमसी के खिलाफ झूठे आरोप लगा रही है. हमारे लोग ऐसी घटनाओं में शामिल नहीं हैं.' उन्होंने कहा, 'छिटपुट घटनाएं हुई हैं. हमारी पार्टी का उनमें से किसी से कोई संबंध नहीं है. पुलिस कार्रवाई कर रही है....'

पढ़ें- पश्चिम बंगाल : बासुदेबपुर में घर से छह देसी बम बरामद

(PTI)

Last Updated : Nov 27, 2022, 5:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.