कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प में एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.
पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि घटना दुबराजपुर विधानसभा क्षेत्र के मुक्तिनगर गांव में उस समय हुई जब भाजपा के कथित कार्यकर्ताओं के एक समूह ने शुक्रवार रात गांववालों के घरों में घुसने की कोशिश की.
अधिकारी ने कहा कि पास में मौजूद तृणमूल कांग्रेस सदस्य उन्हें बचाने आए और भाजपा कार्यकर्ताओं से उनकी झड़प हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए.
पढें- डॉक्टर के देशी जुगाड़ ने बचा ली दो की जान
फिलहाल घायलों का इलाज सूरी में अस्पताल में चल रहा है.