बीजापुर: नक्सलियों की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी (PLGA) ने 108 पन्नें का बुकलेट (Booklet) जारी किया है. दिसंबर 2000 से अगस्त 2021 तक नक्सलियों को हुए नफे और नुकसान का आंकड़ा जारी किया गया है. नक्सलवादियों द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 20 सालों में मुठभेड़ के साथ हादसों और बीमारियों से 4739 नक्सलियों की मौत हुई है.
20 सालों में 4031 हमले शामिल
मारे गए नक्सलियों में 909 महिला, 16 सीसी मेंबर 44 एसएससी, एसजेडसी, एससी मेंबर, 9 आरसी मेंबर और 168 जेसी, डीवीसी और डीसी मेंबर शामिल है. नक्सलियों की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 20 सालों में अब तक कुल 4,031 छोटे-बड़े हमले जवानों पर किए गए. 108 पेज के बुकलेट में नक्सलियों ने पिछले 20 वर्षों में 3,054 जवानों को मारने 3,672 जवानों को घायल और 3,222 हथियार लूटने और 1,55,356 कारतूस लूटने का बुकलेट में दावा किया है.
सात राज्यों में एंबुश
नक्सलियों ने देश के अलग-अलग राज्यों में हुई कई बड़ी घटनाओं का जिक्र इस बुकलेट में किया है. छत्तीसगढ़, ओडिशा, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में जवानों को एंबुश में फंसाया है. 20 से ज्यादा बड़े एंबुश नक्सलियों ने प्लान किए थे. नक्सलियों की बनाई रणनीति में इन सभी एंबुश में कई जवानों की शहादत हुई है. हालांकि कई जगह नक्सलियों को भी थोड़े बहुत नुकसान झेलने पड़े थे.
सबसे बड़े एंबुश
- मिनपा
- जीरागुड़ेम
- सारंडा -2
- नवाटोला
- ऑपरेशन विकास मदनवेड़ा
- सनबाइल एंबुश
- ताड़मेटला
- टेकलगुड़ा
- टाहाकवाड़ा
- कसलपाड़
- बुरकापाल
- उरपलमेटा
- धरधारिया
- डुमरीनाला
सेना के ड्रोन और हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचाने का जिक्र
नक्सलियों की पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी ने बुकलेट में हेलीकॉप्टर हमले का भी जिक्र किया है. उनके मुताबिक फोर्स ने उन पर हेलीकॉप्टर और ड्रोन से हमला किया था. लेकिन उन्होंने ड्रोन और हेलीकॉप्टर को नुकसान पहुंचाया है. साल 2008 में बीजापुर, 2010 में झारखंड, 2011 रांची और छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा, 2012 में झारखंड, 2013 में सुकमा हेलीकॉप्टर पर फायरिंग कर नुकसान पहुंचाने की बात बुकलेट में लिखी है.
3054 जवानों के मरने का दावा!
नक्सलियों के अनुसार पिछले 20 सालों में अब तक कुल 4031 छोटे-बड़े हमले जवानों पर हुए हैं. PLGA ने पिछले 20 सालों के इन हमलों में कुल 3054 जवानों को मारने और 3672 जवानों को घायल करने का दावा बुकलेट में किया है.
नक्सली द्वारा जवानों पर किए गए हमलों का उल्लेख भी बुकलेट में किया गया है. हमले के दौरान जवानों के 3222 हथियार लूटने का भी जिक्र है. नक्सलियों ने 20वां वर्षगांठ मनाए जाने की बात का भी उल्लेख किया है. नक्सली, इस बुकलेट को गांव-गांव तक पहुंचा रहे हैं. इस बुकलेट में बलिदान की राह बनाने वाले अमर शहीदों को भी श्रद्धांजलि अर्पित करने की बात का भी उल्लेख इस बुकलेट में किया है.
ये भी पढ़ें: संस्कृत विद्यालय के पैसों को कब्रिस्तान के नाम पर बांटते थे अखिलेश, कानपुर में निकल रही 'लूट' की रकम : योगी