नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आम्रपाली मामले से संबंधित विभिन्न याचिकाओं पर तीन सितंबर को सुनवाई करेगा. यह सुनवाई मुख्य न्यायाधीश यूयू ललित (CJI UU Lalit) और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी (Justice Bela M Trivedi) की पीठ करेगी.
बता दें कि न्यायमूर्ति ललित की अगुवाई वाली पीठ ने 22 अगस्त को आम्रपाली घर विक्रेताओं के मामले की सुनवाई के लिए तीन सितंबर (शनिवार) को सुबह साढ़े 10 बजे से दोपहर एक बजे का समय निर्धारित किया था, जबकि इस दिन शीर्ष अदालत में छुट्टी होती है. कोर्ट वरिष्ठ अधिवक्ता आर वेंकटरमणि की रिपोर्ट की जांच करेगी, जिन्हें पहले होमबायर्स से संबंधित मुद्दों को देखने के लिए कोर्ट रिसीवर के रूप में नियुक्त किया गया था.
इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने 22 अगस्त को पिछली सुनवाई में सुरेखा परिवार के संबंध में जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की ओर से दाखिल की गई स्थिति रिपोर्ट पर संज्ञान लिया था. उक्त रिपोर्ट के अनुसार, 215 करोड़ रुपये की टीएमटी बार की आपूर्ति वास्तविक नहीं पाई गई, लेकिन रिपोर्ट में कहा गया है कि धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत एक विस्तृत जांच अभी भी चल रही है. उचित कदम जांच के बाद ही उठाए जाएंगे.
27 अगस्त को कार्यभार संभालने वाले CJI ललित अदालत के काम के घंटों के बाद भी मामलों की सुनवाई कर रहे हैं. कल कोर्ट ने दो घंटे अतिरिक्त दिए. पिछले महीने भी उसने सुबह 9 बजे अदालत शुरू की थी जो सामान्य 10:30 बजे से पहले थी और अदालत के घंटों से पहले बैठी थी. विभिन्न मामले जो वर्षों से सूचीबद्ध नहीं थे, सूचीबद्ध किए जा रहे हैं और संविधान पीठ भी कार्य कर रही हैं. जस्टिस ललित का कार्यकाल हालांकि दो महीने का छोटा कार्यकाल है और वे 8 नवंबर को रिटायर होंगे.
ये भी पढ़ें - SC में 15 नवंबर को जजों के खिलाफ यौन उत्पीड़न मामले की सुनवाई