ETV Bharat / bharat

सीआईएससीई ने 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कीं

सीआईएससीई ने कोविड-19 हालात के मद्देनजर 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कींं.

सीआईएससीई
सीआईएससीई
author img

By

Published : Jun 1, 2021, 9:18 PM IST

नई दिल्ली : बोर्ड सचिव गैरी अराथून ने बताया कि सीआईएससीई ने कोविड-19 हालात के मद्देनजर 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड (alternative assessment criteria ) जल्द ही घोषित किया जाएगा. यह फैसला काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (Council for the Indian School Certificate ) द्वारा लिया गया है.

बता दें कि फैसला (CISCE) सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के बाद लिया गया है, जिसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया था.

इससे पहले कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Class XII) रद्द कर दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया.

पीएम मोदी ने कहा है कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और उस पहलू पर कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने का फैसला इससे पहले छात्रों के हित में लिया गया है.

केंद्र सरकार ने कहा है कि बारहवीं कक्षा के परिणाम समयबद्ध तरीके से अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्य और मानदंडों के अनुसार बनाए जाएंगे.प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने कहा, परीक्षा को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की उत्सुकता को समाप्त किया जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे तनाव भरे माहौल में छात्रों को परीक्षा में शामिल होने को लेकर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए.

बैठक में अधिकारियों द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण की समीक्षा, राज्यों सहित सभी हितधारकों के साथ परामर्श के बाद बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की गई है.

नई दिल्ली : बोर्ड सचिव गैरी अराथून ने बताया कि सीआईएससीई ने कोविड-19 हालात के मद्देनजर 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड (alternative assessment criteria ) जल्द ही घोषित किया जाएगा. यह फैसला काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट (Council for the Indian School Certificate ) द्वारा लिया गया है.

बता दें कि फैसला (CISCE) सीबीएसई द्वारा बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने के बाद लिया गया है, जिसे प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया था.

इससे पहले कोरोना महामारी के चलते सीबीएसई की 12वीं की बोर्ड परीक्षा (CBSE Board Class XII) रद्द कर दी गई है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया.

पीएम मोदी ने कहा है कि छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण है और उस पहलू पर कोई समझौता नहीं होगा. उन्होंने कहा है कि सीबीएसई की 12वीं कक्षा की परीक्षा रद्द करने का फैसला इससे पहले छात्रों के हित में लिया गया है.

केंद्र सरकार ने कहा है कि बारहवीं कक्षा के परिणाम समयबद्ध तरीके से अच्छी तरह से परिभाषित उद्देश्य और मानदंडों के अनुसार बनाए जाएंगे.प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक मोदी ने कहा, परीक्षा को लेकर छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों की उत्सुकता को समाप्त किया जाना चाहिए.

प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे तनाव भरे माहौल में छात्रों को परीक्षा में शामिल होने को लेकर दबाव नहीं डाला जाना चाहिए.

बैठक में अधिकारियों द्वारा विस्तृत प्रस्तुतिकरण की समीक्षा, राज्यों सहित सभी हितधारकों के साथ परामर्श के बाद बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द करने की घोषणा की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.