भुवनेश्वर: ओडिशा के रायगड़ा में सांसद पावेल एंटोव सहित दो रूसी नागरिकों की रहस्यमय मौत के बीच, ओडिशा पुलिस के डीजी सुनील बंसल ने रविवार को कहा कि मौजूदा समय में मामले में किसी भी साजिश का कोई संकेत नहीं है. डीजीपी के मुताबिक मामले की जांच क्राइम ब्रांच कर रही है और चयनित व सक्षम अधिकारी काम पर लगे हुए हैं. बंसल ने कहा, 'यह निश्चित रूप से समय लेने वाली जांच है.'
इस सवाल पर कि क्या ओडिशा पुलिस इंटरपोल की मदद लेगी, डीजीपी ने कहा, 'हम खुले दिमाग से जांच कर रहे हैं. अगर कुछ आता है या क्या करने की जरूरत है, तो चीजें आगे बढ़ने के साथ तय की जाएंगी.' विशेष रूप से, रूसी व्यवसायी और कानूनविद पावेल एंटोव की कथित तौर पर 24 दिसंबर को होटल की तीसरी मंजिल से गिरने के बाद मृत्यु हो गई थी, इस घटना से दो दिन पहले उनके दोस्त व्लादिमीर ब्यदानोव रायगड़ा के उसी होटल में अपने कमरे में मृत पाए गए थे.
इसके अलावा ओडिशा पुलिस के अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने दोनों रूसी नागरिकों की मौत की जांच के तहत शनिवार को रायगढ़ में श्मशान घाट से दोनों के जले हुए अवशेष जब्त कर लिये. सीआईडी व्लादिमीर बाइडेनोव (61) और सांसद पावेल एंटोव (65) की मौत की जांच कर रही है. उसने इन दोनों के दो साथी पर्यटकों के बयान भी दर्ज किये. जांच में शामिल एक अधिकारी ने कहा कि मृतकों के जले हुए अवशेष इस मामले में आगे की जांच में उपयोगी हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि ओडिशा की प्रतिष्ठित जांच एजेंसी (सीआईडी) इंटरपोल की भी मदद लेने की योजना बना रही है क्योंकि जांच में रूस में कुछ खास लोगों से पूछताछ की जरूरत पड़ सकती है.
पढ़ें: Suspense Over Death : पुतिन के 'आलोचक' सांसद की ओडिशा में मौत, दोस्त का भी मिला शव
उन्होंने कहा कि हमने इस संबंध में अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया है. सीआईडी ने एक बयान में कहा कि दुभाषिये और टूरिस्ट गाइड जितेंद्र सिंह की मदद से साथी दंपति तुरोव मिखाइन और पाने सेंको नतालिया का बयान रिकार्ड किया गया और पूरी प्रक्रिया की ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग की गयी. एंटोव की 24 दिसंबर को होटल की तीसरी मंजिल से कथित तौर पर गिरने के बाद मौत हो गई थी, जबकि उनके साथी यात्री व्लादिमीर बाइडेनोव 22 दिसंबर को होटल के अपने कमरे में मृत पाए गए थे.
पढ़ें: रूसी पर्यटक मौत मामला : क्राइम ब्रांच की टीम ने होटल में की जांच, फिंगर प्रिंट के नमूने लिए
स्थानीय पुलिस ने मृतकों के परिवार के सदस्यों और कोलकाता के रूसी वाणिज्य दूतावास की इजाजत के बाद उनके शवों का अंतिम संस्कार कर दिया था. पुलिस ने बाइडेनोव का विसरा सुरक्षित रखा था लेकिन एंटोव के मामले में ऐसा नहीं किया गया था. अधिकारी ने बताया कि सीआईडी की टीम ने होटल के उन कमरों की भी सघन तलाशी जी जहां ये दोनों ठहरे हुए थे. उन्होंने बताया कि इन कमरों से कुछ सामान भी जब्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि जांच एजेंसी ने उन आंगुतकों की सूची भी ली है जो 21-28 दिसंबर के दौरान रायगढ़ में इस होटल में आये थे.
पढ़ें: शिंदे धड़े पर भाजपा ने लगाया हमले का आरोप, पुलिस ने दर्ज की परस्पर प्राथमिकियां
(पीटीआई-भाषा)