हैदराबाद : भारत समेत दुनियाभर में कोरोना दिशानिर्देशों के साथ क्रिसमस मनाया जा रहा है. देश में भी कोरोना महामारी के प्रकोप के बावजूद श्रद्धालुओं का उत्साह बना हुआ है. देशभर के गिरिजाघरों के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए और क्रिसमस का पर्व हर्ष और उल्लास के साथ मनाया.
बता दें, पूरी दुनिया में 25 दिसंबर को क्रिसमस का त्योहार मनाया जाता है और इसके साथ ही नये साल के आने की दस्तक सुनाई देने लगती है.
पश्चिम बंगाल में कोलकाता का प्रतिष्ठित सेंट पॉल कैथेड्रल को हर साल की तरह आधी रात के बाद जनता के लिए बंद कर दिया गया. कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए.
![christmas eve](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9999173_kolkata2.jpg)
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को शहर के एक चर्च में प्रार्थना सभा में भाग लेने के बाद लोगों को क्रिसमस की बधाई दी. बनर्जी ने कैथेड्रल ऑफ द मोस्ट होली रोजरी चर्च में आयोजित प्रार्थना में भाग लिया. राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने भी राज्य के लोगों को क्रिसमस की बधाई दी.
![christmas eve](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9999173_kolkata1.jpg)
केरल के तिरुवनंतपुरम में सेंट जोसेफ मेट्रोपॉलिटन कैथेड्रल में लोगों ने क्रिसमस की प्रार्थना की.
![christmas eve](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9999173_kerala1.jpg)
![christmas eve](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9999173_kerala3.jpg)
गोवा के पणजी के ऑर लेडी ऑफ द इमेक्यूलेट कॉन्सेप्ट चर्च में क्रिसमस पर मिडनाइट मास आयोजित किया गया. लोगों ने सामाजिक दूरी बनाते हुए सामूहिक प्रार्थना की.
![christmas eve](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9999173_goa.jpg)
![christmas eve](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9999173_goa2.jpg)
राजधानी दिल्ली के सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च में क्रिसमस की प्रार्थना सभा की गई.
![christmas eve](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9999173_delhi1.jpg)
तमिलनाडु के चेन्नई में सीएसआई वेस्ले चर्च में क्रिसमस पर्व की प्रार्थना करते लोग.
![christmas eve](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9999173_tn.jpg)
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन क्रिसमस के अवसर पर आर्क बिशप फादर फेलिक्स टोप्पो के यहां गए और क्रिसमस की बधाई दी. साथ में केक भी काटा.
इससे पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने गुरुवार को क्रिसमस की पूर्व संध्या पर नागरिकों को शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि त्यौहार के इस मौके पर विश्व में शांति होगी और मनुष्यों में समरसता का भाव जगेगा. उन्होंने कहा कि क्रिसमस पर ईसा मसीह का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया जाना चाहिए.
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शासन ने क्रिसमस और नए वर्ष के दौरान कार्यक्रमों का आयोजन खुले स्थान में नहीं करने का निर्देश जारी किया है.
पंजाब सरकार ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाया रात्रि कर्फ्यू क्रिसमस के मद्देनजर बृहस्पतिवार को हटा दिया. सरकार ने इस महीने की शुरुआत में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिये राज्य में रात्रि कर्फ्यू लगाया था.
उत्तराखंड सरकार ने गुरुवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के प्रसार को रोकने के लिए क्रिसमस और नववर्ष के मौके पर सार्वजनिक पार्टियों पर रोक लगाई गई है.