शिमला: देशभर में आज क्रिसमस की धूम है. वहीं, हिमाचल प्रदेश में भी क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. प्रदेश में क्रिसमस के मौके पर विशेष तैयारियां की गई. खासकर प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर क्रिसमस को लेकर खास व्यवस्था की गई है. क्रिसमस और न्यू ईयर पर बड़ी संख्या में पर्यटक हिमाचल प्रदेश के विभिन्न पर्यटन स्थलों में पहुंचते हैं.
हिमाचल में क्रिसमस: हिमाचल प्रदेश में शिमला और मनाली में बड़ी तादाद में पर्यटक हर साल आते हैं, लेकिन क्रिसमस के खास मौके पर ये तादाद और ज्यादा बढ़ जाती है. स्नो के बीच क्रिसमस मनाने के लिए पर्यटक शिमला और कुल्लू जिले की पर्यटन नगरी मनाली का रुख करते हैं. हालांकि अटल टनल बनने के बाद अब लोग मनाली से लाहौल घाटी की ओर भी रुख कर रहे हैं. माइनस डिग्री तापमान में भी पर्यटन लाहौल घाटी पहुंचते हैं और क्रिसमस का त्योहार मनाते हैं.
क्रिसमस की तैयारियां: क्रिसमस को लेकर शिमला और मनाली में विशेष तैयारियां की गई हैं. शिमला के रिज मैदान स्थित चर्च को पूरी तरह से सजाया गया है. रंग-बिरंगी लाइटों और कागजों से पूरा चर्च जगमगा रहा है. शिमला का पूरा रिज मैदान खूबसूरत लाइटों से सजा हुआ है. क्रिसमस के दौरान शिमला के रिज मैदान स्थित क्राइस्ट चर्च में बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और पर्यटक आते हैं. वहीं, मनाली में क्रिसमस के मौके को यादगार बनाने के लिए पर्यटकों के लिए खास इंतजाम किए हैं.
क्रिसमस पर पहाड़ी नाटी: शिमला के क्राइस्ट चर्च में इस बार का क्रिसमस सेलिब्रेशन बेहद खास होने वाला है. चर्च पादरी इंचार्ज विनीता रॉय ने बताया कि शिमला के क्राइस्ट चर्च में पहली बाप पहाड़ी नाटी डाली जाएगी. महिलाएं और स्कूली बच्चे मिलकर क्रिसमस के अवसर पर पहाड़ी नाटी डालेंगे. मेहमानों के लिए शानदार लंच का आयोजन किया जाएगा. वहीं, अगर बात करें मनाली की तो पर्यटन विभाग द्वारा यहां पर पर्यटकों के लिए कुल्लवी नाटी का आयोजन किया जाएगा. इसके अलावा यहां पर पर्यटन निगम के होटल में क्रिसमस क्वीन चुनी जाएंगी. अधिकतर होटलों में क्रिसमस पर पर्यटकों को स्पेशल पैकेज दिए जा रहे हैं. जिनके तहत मनाली और लाहौल घाटी के पर्यटन स्थलों की सैर कराई जाएगी.
शिमला विंटर कार्निवाल: हिमाचल प्रदेश की राजधानी में पहली बार विंटर कार्निवाल मनाया जा रहा है. विंटर कार्निवाल के लिए रिज मैदान और आसपास के क्षेत्र को रंग-बिरंगी लाइटों, कागज की लड़ियों से सजाया गया है. आज दोपहर 2 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू शिमला विंटर कार्निवाल का शुभारंभ करेंगे. ये विंटर कार्निवाल शिमला में 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक चलेगा. इस दौरान रिज मैदान, माल रोड, गेयटी थिएटर, रानी झांसी पार्क में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे. क्लचरल परेड होगी, जिसमें एनजेडसीसी पटियाला और प्रदेश के लोक नृत्य, पारंपरिक लोक वाद्य यंत्रों के साथ पारंपरिक ठोडा लोक नृत्य होगा. इसके साथ ही रिज मैदान पर स्वयं सहायता समूह की लगभग 500 महिलाएं पारंपरिक वेशभूषा में महानाटी डालेगी.
क्रिसमस पर ऑक्यूपेंसी: क्रिसमस पर बड़ी संख्या में पर्यटकों ने हिमाचल का रुख किया है. पर्यटक क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए खासकर शिमला और मनाली पहुंच रहे हैं. बात करें क्रिसमस पर होटल्स में ऑक्यूपेंसी की तो शिमला और मनाली में 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी चल रही है. हालांकि इस बार शिमला में वाइट क्रिसमस के आसार बिल्कुल नजर नहीं आ रहे हैं, बावजूद इसके क्रिसमस सेलिब्रेशन के लिए शिमला पर्यटकों की पसंद बनी हुई है.
क्रिसमस पर टूरिज्म: एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि पिछले 72 घंटों में 55,345 टूरिस्ट व्हीकल शिमला पहुंचे हैं. वहीं, डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने बताया कि मनाली में बीते 2 दिनों में 29 हजार से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल पहुंचे हैं. इसके साथ ही पर्यटक बड़ी संख्या में अटल टनल होते हुए मनाली से लाहौल घाटी पहुंच रहे हैं. प्रदेश पुलिस ने इस मौके पर ट्रैफिक जाम से बचने और सुचारू यातायात के लिए पुख्ता इंतजाम किए हुए हैं. शिमला और मनाली में पर्यटकों की सुविधा के लिए और समूद ट्रैफिक के लिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात किए गए हैं. पर्यटकों से भी पुलिस द्वारा सहयोग की अपील की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Christmas 2023: राजधानी में लगा पर्यटकों का जमावड़ा, 72 घंटे में 55 हजार से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल पहुंचे शिमला
ये भी पढ़ें: क्रिसमस पर मनाली में उमड़े सैलानी, 2 दिन में 29 हजार से ज्यादा टूरिस्ट व्हीकल पहुंचे अटल टनल