ETV Bharat / bharat

मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर अटकलें तेज, भारत से डोमिनिका पहुंचा विमान

author img

By

Published : May 30, 2021, 10:59 AM IST

Updated : May 30, 2021, 1:49 PM IST

भारत से एक प्राइवेट जेट विमान डोमिनिका गया है. इस बात की पुष्टि एंटीगुआ के प्रधानमंत्री जी ब्राउने ने की है. इस घटनाक्रम के मद्देनजर भगोड़े व्यवसायी मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण की अटकलें तेज हो गई हैं. उल्लेखनीय है कि मेहुल चोकसी भारत के बैंक से कर्ज धोखाधड़ी मामले में वांछित भगोड़ा है.

मेहुल चोकसी का प्रत्यर्पण
मेहुल चोकसी का प्रत्यर्पण

नई दिल्ली : एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टॉन ब्राउने ने कहा है कि डोमिनिका के डगलस-चार्ल्स एयरपोर्ट पर भारत का प्राइवेट जेट विमान खड़ा है. एंटीगुआ की मीडिया में इस संबंध में खबरें प्रसारित की गई हैं. बता दें कि मेहुल चोकसी के पकड़े जाने के बाद उसे भारत लाए जाने के प्रयास किए जाने खबरें हैं. इसी बीच भारतीय विमान का डोमिनिका जाना चोकसी के प्रत्यर्पण का हिस्सा माना जा रहा है. हालांकि, भारतीय प्राधिकारों ने इस बारे में हालांकि आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.

मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर अटकलें तेज, भारत से डोमिनिका पहुंचा विमान
मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर अटकलें तेज, भारत से डोमिनिका पहुंचा विमान

'एंटीगुआ न्यूज रूम' के मुताबिक कतर एयरवेज का एक निजी विमान डोमिनिका में डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरा. जिसके बाद चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर अटकलें लगने लगी हैं. एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में पकड़ा गया.

ब्राउन ने रेडिशा शो में बताया कि चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर विमान भारत से आया है.

कतर की एक्जीक्यूटिव उड़ान ए7सीईई के सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस विमान ने 28 मई को तड़के तीन बजकर 44 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी और उसी दिन स्थानीय समयानुसार दिन में एक बजकर 16 मिनट पर डोमिनिका पहुंचा.

चोकसी ने आरोप लगाया है कि एंटीगुआ और भारतीय की तरह दिखने वाले पुलिसकर्मियों ने उसे एंटीगुआ और बारबुडा में जॉली बंदरगाह से अगवा किया और उसे डोमिनिका ले गए.

गौरतलब है कि कतर एक्जीक्यूटिव का बॉम्बार्डियर ग्लोबल 5000 डोमिनिका में लैंड होने की खबर शनिवार रात सामने आई थी. इसके बाद समाचार एजेंसी एएनआई ने एंटीगुआ मीडिया के हवाले से ट्वीट कर लिखा था कि इस विमान में कौन आया है, और किसे लेकर विमान उड़ान भरेगा, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: डोमिनिका पुलिस की हिरासत में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी

बता दें कि मेहुल चोकसी, जो डोमिनिका में क्रिमिनिल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) की कस्टडी में है. उन्हें हाल ही में डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया था. मेहुल की तस्वीरें देख कर लग रहा कि वह जेल में बंद है. तस्वीरों में दिख रहा है कि चोकसी के हाथ पर चोट लगी है और आंखें भी लाल हैं. चोकसी शारीरिक रूप से काफी कमजोर दिख रहा है.

क्या है पूरा मामला
चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धनराशि का कथित तौर पर गबन किया. पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है और वह भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है. दिलचस्प है कि चोकसी ने 2017 में एंटीगुआ एंड बारबुडा की नागरिकता ली थी और जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में भारत से भाग गया था. इसके बाद ही यह घोटाला सामने आया था. दोनों ही सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं.

(एएनआई-पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : एंटीगुआ के प्रधानमंत्री गैस्टॉन ब्राउने ने कहा है कि डोमिनिका के डगलस-चार्ल्स एयरपोर्ट पर भारत का प्राइवेट जेट विमान खड़ा है. एंटीगुआ की मीडिया में इस संबंध में खबरें प्रसारित की गई हैं. बता दें कि मेहुल चोकसी के पकड़े जाने के बाद उसे भारत लाए जाने के प्रयास किए जाने खबरें हैं. इसी बीच भारतीय विमान का डोमिनिका जाना चोकसी के प्रत्यर्पण का हिस्सा माना जा रहा है. हालांकि, भारतीय प्राधिकारों ने इस बारे में हालांकि आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है.

मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर अटकलें तेज, भारत से डोमिनिका पहुंचा विमान
मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण पर अटकलें तेज, भारत से डोमिनिका पहुंचा विमान

'एंटीगुआ न्यूज रूम' के मुताबिक कतर एयरवेज का एक निजी विमान डोमिनिका में डगलस-चार्ल्स हवाई अड्डे पर उतरा. जिसके बाद चोकसी के प्रत्यर्पण को लेकर अटकलें लगने लगी हैं. एंटीगुआ और बारबुडा से रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हुए चोकसी को पड़ोस के डोमिनिका में पकड़ा गया.

ब्राउन ने रेडिशा शो में बताया कि चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए जरूरी दस्तावेज लेकर विमान भारत से आया है.

कतर की एक्जीक्यूटिव उड़ान ए7सीईई के सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक इस विमान ने 28 मई को तड़के तीन बजकर 44 मिनट पर दिल्ली हवाई अड्डे से उड़ान भरी और उसी दिन स्थानीय समयानुसार दिन में एक बजकर 16 मिनट पर डोमिनिका पहुंचा.

चोकसी ने आरोप लगाया है कि एंटीगुआ और भारतीय की तरह दिखने वाले पुलिसकर्मियों ने उसे एंटीगुआ और बारबुडा में जॉली बंदरगाह से अगवा किया और उसे डोमिनिका ले गए.

गौरतलब है कि कतर एक्जीक्यूटिव का बॉम्बार्डियर ग्लोबल 5000 डोमिनिका में लैंड होने की खबर शनिवार रात सामने आई थी. इसके बाद समाचार एजेंसी एएनआई ने एंटीगुआ मीडिया के हवाले से ट्वीट कर लिखा था कि इस विमान में कौन आया है, और किसे लेकर विमान उड़ान भरेगा, इस पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

यह भी पढ़ें: डोमिनिका पुलिस की हिरासत में भगोड़ा हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी

बता दें कि मेहुल चोकसी, जो डोमिनिका में क्रिमिनिल इन्वेस्टीगेशन डिपार्टमेंट (सीआईडी) की कस्टडी में है. उन्हें हाल ही में डोमिनिका में गिरफ्तार किया गया था. मेहुल की तस्वीरें देख कर लग रहा कि वह जेल में बंद है. तस्वीरों में दिख रहा है कि चोकसी के हाथ पर चोट लगी है और आंखें भी लाल हैं. चोकसी शारीरिक रूप से काफी कमजोर दिख रहा है.

क्या है पूरा मामला
चोकसी और उसके भांजे नीरव मोदी ने पंजाब नेशनल बैंक से 13,500 करोड़ रुपये की धनराशि का कथित तौर पर गबन किया. पंजाब नेशनल बैंक घोटाला मामले में नीरव मोदी लंदन की एक जेल में बंद है और वह भारत प्रत्यर्पित किए जाने के खिलाफ मुकदमा लड़ रहा है. दिलचस्प है कि चोकसी ने 2017 में एंटीगुआ एंड बारबुडा की नागरिकता ली थी और जनवरी 2018 के पहले हफ्ते में भारत से भाग गया था. इसके बाद ही यह घोटाला सामने आया था. दोनों ही सीबीआई जांच का सामना कर रहे हैं.

(एएनआई-पीटीआई-भाषा)

Last Updated : May 30, 2021, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.