ETV Bharat / bharat

चीनी सेना ने 2015 में मेरे ससुर को अगवा किया, अब तक नहीं लौटे : अरुणाचल की महिला

author img

By

Published : Feb 4, 2022, 12:11 AM IST

अरुणाचल प्रदेश के युवक मिराम तारोन (Arunachal youth Miram Taron) की चीनी सेना की कैद से वापसी के बाद एक परिवार को खोए सदस्य के लौटने की उम्मीद जगी है. एक महिला ने दावा किया है कि उसके ससुर को सात साल पहले चीनी सैनिकों ने अगवा कर लिया था और तब से वह लापता हैं.

अरुणाचली महिला
अरुणाचली महिला

तेजपुर (असम) : अरुणाचल प्रदेश के युवक मिराम तारोन (Arunachal youth Miram Taron) के चीनी सेना की कैद से रिहा होने के कुछ दिनों बाद सीमांत राज्य की एक महिला ने दावा किया है कि उसके ससुर को भी सात साल पहले चीनी सैनिकों ने अगवा कर लिया था और तब से वह लापता हैं.

अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले की महिला अमोनी दिरो पुलोम (Amoni Diro Pulom) ने कहा कि अगस्त 2015 के पहले सप्ताह में उनके ससुर तापोर पुलोम (Tapor Pulom) शिकार के लिए भारत चीन सीमा से लगे तागी बोगू दर्रे (Tagi Bogu Pass) पर गए थे. पुलोम के साथ उनके दोस्त ताका योरची (Taka Yorchi) भी शिकार पर गए थे, जबकि योरची कुछ दिनों के बाद घर लौट आए, लेकिन पुलोम अब तक नहीं लौटे और न ही उनके बारे में कोई जानकारी मिल सकी.

महिला ने दावा किया कि योरची ने बाद में उनके परिवार को बताया कि उसने कुछ चीनी सैनिकों को तापोर पुलोन को ले जाते हुए देखा था, जब वे दोनों शिकार कर रहे थे. हालांकि, डर के कारण योरची ने तुरंत पुलोम के परिवार को कुछ नहीं बताया था. इसके बाद तापोर के बेटे बिकी पुलोम और उनकी बहू अमोनी तागी बोगू दर्रे के पास जंगल में गए थे. वहां उन्हें तापोर के जैकेट और कुछ अन्य सामान मिले थे.

अमोनी ने कहा, 'हमने सेना के जवानों को घटना की जानकारी दी थी, लेकिन तब किसी ने हमारी मदद नहीं की. हमने उसी साल दिसंबर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से भी मुलाकात की और तापोर को चीन की कैद से मुक्त कराने में उनकी मदद मांगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब जब हमने मीडिया में देखा कि मिराम तारोन को वापस लाया गया है, तो हम केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू सहित सभी से मेरे ससुर तापोर पुलोम को वापस लाने का अनुरोध करते हैं.'

महिला ने कहा, 'हमें नहीं पता कि तापोर जीवित हैं या नहीं. यदि उन्होंने (चीनी सैनिकों ने) उन्हें मार डाला है, तो वे हमें शव के अवशेष और शिकार करने का हथियार लौटा दें ताकि हम उनका अंतिम संस्कार कर सकें.'

तेजपुर (असम) : अरुणाचल प्रदेश के युवक मिराम तारोन (Arunachal youth Miram Taron) के चीनी सेना की कैद से रिहा होने के कुछ दिनों बाद सीमांत राज्य की एक महिला ने दावा किया है कि उसके ससुर को भी सात साल पहले चीनी सैनिकों ने अगवा कर लिया था और तब से वह लापता हैं.

अरुणाचल प्रदेश के शि योमी जिले की महिला अमोनी दिरो पुलोम (Amoni Diro Pulom) ने कहा कि अगस्त 2015 के पहले सप्ताह में उनके ससुर तापोर पुलोम (Tapor Pulom) शिकार के लिए भारत चीन सीमा से लगे तागी बोगू दर्रे (Tagi Bogu Pass) पर गए थे. पुलोम के साथ उनके दोस्त ताका योरची (Taka Yorchi) भी शिकार पर गए थे, जबकि योरची कुछ दिनों के बाद घर लौट आए, लेकिन पुलोम अब तक नहीं लौटे और न ही उनके बारे में कोई जानकारी मिल सकी.

महिला ने दावा किया कि योरची ने बाद में उनके परिवार को बताया कि उसने कुछ चीनी सैनिकों को तापोर पुलोन को ले जाते हुए देखा था, जब वे दोनों शिकार कर रहे थे. हालांकि, डर के कारण योरची ने तुरंत पुलोम के परिवार को कुछ नहीं बताया था. इसके बाद तापोर के बेटे बिकी पुलोम और उनकी बहू अमोनी तागी बोगू दर्रे के पास जंगल में गए थे. वहां उन्हें तापोर के जैकेट और कुछ अन्य सामान मिले थे.

अमोनी ने कहा, 'हमने सेना के जवानों को घटना की जानकारी दी थी, लेकिन तब किसी ने हमारी मदद नहीं की. हमने उसी साल दिसंबर में एक कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से भी मुलाकात की और तापोर को चीन की कैद से मुक्त कराने में उनकी मदद मांगी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब जब हमने मीडिया में देखा कि मिराम तारोन को वापस लाया गया है, तो हम केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू सहित सभी से मेरे ससुर तापोर पुलोम को वापस लाने का अनुरोध करते हैं.'

महिला ने कहा, 'हमें नहीं पता कि तापोर जीवित हैं या नहीं. यदि उन्होंने (चीनी सैनिकों ने) उन्हें मार डाला है, तो वे हमें शव के अवशेष और शिकार करने का हथियार लौटा दें ताकि हम उनका अंतिम संस्कार कर सकें.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.